Funny Hindi Jokes Collection
1
एक माँ अपने बच्चे को शराब के दुष्परिणामों के बारे में सिखा रही थी।
उसे दो छोटे गिलास मिलते हैं, एक में पानी और दूसरे में व्हिस्की।
वह कहती है, “मैं चाहती हूं कि आप इसे देखें।” वह पानी में एक कीड़ा डालती है
और वह चारों ओर तैरता है। वह व्हिस्की में कीड़ा डालती है और कीड़ा तुरंत मर जाता है।
फिर वह कहती है, यह महसूस करते हुए कि उसने अपनी बात स्पष्ट कर दी है,
“आपको इस प्रयोग के बारे में क्या कहना है?” बच्चा जवाब देते हुए कहता है:
“अगर मैं व्हिस्की पीऊंगा,
तो मुझे कीड़े नहीं लगेंगे!”
2
दो दोस्त शराब के नशे में टल्ली होकर ट्रेन की पटरियों पर चल रहे थे।
पहला दोस्त– यार ऐसी सीढियां मैंने आज तक नहीं चढ़ी…
खतम ही नहीं हो रही हैं
दूसरा दोस्त– यार सीढिय़ां तो फिर भी ठीक हैं, मुझे तो यह समझ नहीं
आता कि पकड़ने के लिए रेलिंग इतनी नीचे क्यों लगी हुई है?
🤪🤪
3
शराबी- गरम क्या है। वेटर- चाउमीन। शराबी-
और गरम वेटर- सूप शराबी- और गरम वेटर-
आग का गोला है साले।
शराबी-
लेकर आओ बीड़ी जलानी है।
4
दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की
पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
पहला : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
दूसरा: अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो
इस बात को लेकर हैरान हूं कि
हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग
कितने नीचे लगी हुई हैं …..
😄😄😄😀😀😀😀
5
पिताजी- कहां हो बेटे?
पिंकू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है
इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पर…तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं
एक हाफ मेरा भी ले लेना!
6
जब लड़ाई के बीच पति ने कहा तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी…
महिला ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों…
जो कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो?
चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो.
जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो
पड़ोसन- नहीं, नहीं, भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी.
महिला- तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो?
7
शराब का हमारी अर्थव्यवस्था में बडा महत्व है,
क्योंकि शराबी एक मॉडल टैक्सपेयर होता है। किसी भी आइटम पर टैक्स लगाया जाये,
उसे देने वाला बवाल मचा देता है।
पैट्रोल पर एक डेढ़ रुपया बढ़ जाऐ, मार ड्रामा शुरु हो जाता है।
बीएमडब्ल्यु वाला भी हुड़की लगाकर चैनलों को बयान देने लगता है
कि हम मर गये, लुट गये, तबाह हो गये।
पर शराब का खरीदार अत्यँत शालीन होता है।
औसतन हर साल शराब के भाव 15-20 परसेंट तो बढ़ते ही है,
दिखा दे मुझे कोई कि कभी किसी शराबी ने चिक-चिक मचायी हो।
इतिहास में एक भी जुलूस ऐसा नहीं दर्ज है,
जिसमें शराब के खरीदारों ने डीएम को जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया हो कि प्लीज दारु सस्ती कर दो।
ऐसे उद्विग्न समय में शराबी का सा संयम सराहनीय है, ये इतनी दुर्लभ क्वालिटि है
कि सिर्फ शराबियों में ही पायी जाती है। प्रदेश में शराब का कारोबार करीब 14,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर दिखा रहा है,
करीब 17,000 दुकानें हैं, सभी पर अनवरत लाईन लगी हुई है,
कई की जालीदार खिडकियाँ तो सुबह ब्रह्मकाल मे ही खडका दी जाती है।
इसलिऐ लोगो को अनुशासन, शालीनता और संयम का पाठ अगर लेना हो तो किसी शराबी से ले।
8
एक बार एक भिखारी डॉक्टर चम्पू के पास गया और बोला-
साहब, मैं अपने चेहरे पर प्लास्टिक
सर्जरी करवाना चाहता हूं।
डॉक्टर चम्पू- लेकिन क्यों? तुम तो दिखने में काफी खूबसूरत हो।
फिर प्लास्टिक सर्जरी करवाकर तुम अपना चेहरा
बदसूरत क्यों करना चाहते हो…?
भिखारी- वह इसलिए कि मेरा चेहरा देखकर
कोई मुझे फूटी कौड़ी
भी भीख में नहीं देता।
9
एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण
लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था।
एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा, “`आखिर इतनी ज्यादा
पीने की क्या जरूरत थी?”
शराबी: मजबूरी थी पीने के अलावा और
कोई चारा ही नहीं था।
भला आदमी: आखिर ऐसी क्या
मजबूरी हो गई थी ?`
शराबी: बोतल का ढक्कन
गुम हो गया था।
10
एक बार एक शराबी नशे में टुन होकर गिरता पड़ता अपने घर पहुंचा।
उसकी यह हालत देख रात में तो पत्नी ने उसे कुछ नहीं
कहा परन्तु सुबह होते ही उसकी
खबर लेने की ठानी।
सुबह होते ही पत्नी अपने पति से बोली।
पत्नी : रात को आप पीके गटर में गिर गए थे।
पति : क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है, हम चार
दोस्त, एक बोतल और
वह तीनों पीते नहीं।