हंसी के रास्ते पर चला करो,
खुशियों की महक लिया करो,
प्यार से दिलों को छुआ करो,
जब आपका दिल उदास हो,
तो इस "स्वीट आफत" को याद किया करो.
एक लड़की की शादी से दो दिन पहले उसकी उसकी सहेली बोली-शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?
लड़की-हाँ कर ली, बस सिम तोड़कर फेंकना बाकी हैं
आज का ज्ञान:
अगर आपकी गर्लफ्रेंड है तो उससे कुछ पैसे उधार ले लें..
कभी छोड़कर नहीं जाएगी!
ज्ञान समाप्त ।
पहले की लड़कियां खुश होती थीं अपना एमाउंट देखकर ..
पहले की लड़कियां खुश होती थीं अपना बैंक बैलेंस एकाउंट देखकर..
आजकल की लड़कियां..
आजकल की लड़कियां खुश होती हैं....
अपना एमाउंट खर्च कर....
आजकल की लड़कियां खुश होती हैं..
अपना फेसबुक एकाउंट देखकर....
मुझे कितने लाइक मिले हैं..!!!!!
अगर आपकी पत्नी दो सिम कार्ड
वाला फोन यूज
करती है तो केवल wife नाम से
ही save करे ।
Wife-1 और wife-2 नाम से
कभी नहीं करे ।
ICU से एक पति की सलाह ।।
जनहित में जारी....
कॉलगेट से दांत साफ़ करने का,
पेप्सोडेंट से मजबूत करने का,
बबूल से मजबूत करने का,
अगर फिर भी सफ़ेद नही हो तो "हार्पिक यूज करने का
वो मन्दिर भी जाता है
और मस्जिद भी..
वो गुरुद्वारे भी जाता है
और चर्च भी.....
परेशान पति का कोई
मजहब नहीं होता... !!
रात भर मुझे इस बात ने सोने
नहीँ दिया
कि
ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ
और
इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन
का करवा लिया
Salman Khan starrer ‘Jai Ho’ gets entertainment tax exemption in Uttar Pradesh.
जब entertainment ही नहीं होगा तो tax क्या खाक़ लगेगा !!
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में कुछ मिले या न मिले - दो चीजे हक से लेनी चाहिये;
एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी।
लोग अपने कपड़ो के
स्टाइल पर कितना पैसा बर्बाद
कर देते हैं; जबकि जिंदगी के
सबसे हसीन लम्हे बिना कपड़ो
के गुज़र जाते हैं। बचपन की
बात हो रही है, अपनी नियत
को साफ़ रखो।
पति - शादी के समय तुमने स्वीकार किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी बात मानोगी ?
पत्नी - तो क्या इतने लोगो के सामने
तुमसे बहस करती
फेसबुक: - मैं सबको जानता हूं।
गूगल: - मेरे पास सब कुछ है
इंटरनेट: - मेरे बिना तुम सब कुछ
नहीं!
चार्जर : - आवाज नीचे!
भारतीय वैज्ञानिकों ने बुद्धिमत्ता को नापने के लिए भट्ट नामक इकाई विकसित कर ली है.
उच्चतम इकाई - आर्यभट
न्यूनतम इकाई - आलियाभट्ट"
Boys goes to cyber cafe..
Boy-भैया रिजल्ट चेक करना है
He-रोल न. बताओ
Boy-971611××××
He- ये कहा का रोल न. है
Boy-IIN का i m frm IIN
सभी पतियों के लिए हिदायत;
करवा चौथ के दिन ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे आपकी पत्नी को बुरा लगे;
क्योंकि; यह बात हमेशा याद रखें कि भूखी शेरनी हमेशा ही तृप्त शेरनी से ज़्यादा खतरनाक होती है!
पीड़ित पति संघ द्वारा पति- हित में जारी
"364 दिन की गुलामी" के बाद
"एक दिन का पति परमेश्वर"
होने के अहसास की शुभकामनायें ..
कामवाली : मैडम अब तो साहब की
तन्ख्वाह बढ़ गई है। मेरे भी पैसे बढ़ा दो न।
मैडम : तुम्हें कैसे पता कि उनकी सैलरी बढ़ गई।
कामवाली : अरे साहब आज ही एक किलो
प्याज लेकर आए हैं न।
एक समारोह में अध्यापक ने सभी छात्रों से पूछा,
इस कॉलेज में आपका कोई कड़वा अनुभव ?
एक छात्र बोला,”मैं और मेरी वाइफ इसी कॉलेज में मिले थे।"
दो दोस्त शादी के सालों बाद मिले।
पहला दोस्त: और भाई कैसी है तेरी बीवी?
दूसरा दोस्त: स्वर्ग की अप्सरा, और तेरी?
पहला दोस्त मायूस होते हुए): मेरी तो अभी भी ज़िंदा है।
शादियों में 3 तरह के नाचने वाले लोग होते हैं-----
1. एक तो वो जो भांगड़ा स्पेशल होते हैं
2. दूसरे नागिन स्पेशल
और
3. तीसरे वो जिनको देख पता नहीं चल पाता कि
नाच रहें हैं या माता आई है।
बेटा लंदन से फोन पर - माँ.. मुबारक हो , हम दो से तीन हो गये हैँ ।
माँ (खुश होते हुए ) - मुबारक हो बेटा तुम्हें भी , लडका हुआ है या लडकी ?
बेटा - नहीँ माँ वो बात नहीँ है ...
" तुम्हारी बहू ने दूसरी शादी कर ली है " !!
पत्नी के साथ बहस करना और किसी software
का license agreement पढना एक जैसा होता है, अंत में
आप सबकुछ ignore करके click करते हैं - I Agree"
हेलमेट और पत्नी दोनों का स्वभाव एक जैसा है..
सिर पर बिठा कर रखो तो...
जान बची रहेगी..!!
पतियों को समर्पित !!
#महिला_दिवस
मैन ऑफ़ द मैच का
अवार्ड कैमरामेन को मिलना चाहिए,
58000 की भीड़ में भी खूबसूरत लड़कियों को ढूंढ कर उनपर फोकस करना वाकई गज़ब का टैलेन्ट है।
एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट में बीवी से पूछता है - कैसा लग रहा हूं?
बीवी - अजी छोडो भी
टकला - अरे बता ना.……
बीवी - अजी रहने दो , अब मैं क्या बताऊ……
टकला - अरे बता भी , तुझे मेरी कसम
बीवी - ऐसे लग रहे हो जैसे फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल आया हो।
टीचर - बताओ घर घर शौचालय बनने से क्या लाभ हुआ
बच्चा-अब घर से दूर नी जाना पड़ता
टीचर- शाबाश और क्या फायदे
बच्चा- सर और आगे नी सरकना पड़ता
हिंदुस्तान की सबसे देशभक्त कौम शराबियो
की है
कितना भी टैक्स बढ़ाओ बेचारे बिना विरोध किये शराब
खरीदते है
देश की तरक्की में योगदान को नमन
आजकल वो लड़कियां Boyfriend के पैसे से मल्टीप्लैक्स में फिल्में देखने लगी है.
जो कभी
पड़ोसी के घर में जमीन पर बैठ कर
शक्तिमान देखती थी
कल तेरी वाइफ क्यों जोर जोर से चिल्लाई क्यों थी।
मेरे घर तक आवाज आई थी।
अरे कुछ नहीं यार उसका फ़ोटो FACEBOOK पे अपलोड करने की जगह OLX पर अपलोड हो गया इसीलिए।