एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया Maa Beta Funny Hindi Jokes

1.




एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया...
मां - काईकू रोरा?
बेटा - टीचर मारी मेरेकू
मां - काईकू मारी चुडैल तेरेकू?
बेटा - मैं मुर्गी बोला उसकू
मां - अरे काईकू ऐसा बोला रे?
बेटा - काईकू बोले तो? हर ईक्जामा में आंडा देरी मेरेकू....



2.




पिता ने पुत्र से कहा - जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था
पुत्र - कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया,
तब आपकी उम्र क्या थी ?



3.




रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा - चुपचाप बैठे रहो
शरारत की , तो मारूंगी
चिंटू - तुमने मुझे मारा ,
तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा



4.




एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला - "मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए.....बब्बर शेर"
पिता ने कहा - "ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला "शेर तो हीं थे, कुत्ते ही थे"
पिता ने कहा - "ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला - "सैकड़ों नहीं, एक था"
पिता ने पूछा - "क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?"
लड़के ने कहा - "वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था
जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था"
पिता नाराज होकर बोले - "करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर "



5.




अध्यापक (छात्र से)- बताओ तुम इतिहास पुरूष में
सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो बच्चा- राजा राम मोहन राय से अध्यापक - क्यूं?
बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था
वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते!



6.




नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया।
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया।
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं..



7.




संता - 2 बिस्तर क्यों लगाये?
बेटा - पापा 2 मेहमान आने वाले हैं 1
मम्मी का भाई और दूसरा मेरे मामा
संता- अबे गधे 1 बिस्तर और लगा मेरा साला भी तो आएगा



8.




छोटी - सी लड़की ने अपनी
मां से पूछा - मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी - हां बेटी , कहा था
लड़की - कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं
वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी



9.




शिक्षक :(विद्यार्थी से) भारत वर्ष के मानचित्र में कुतुबमीनार कहां है ?
विद्यार्थी : पता नहीं सर।
शिक्षक : तो बैंच पर खड़े हो जाओ।
विद्यार्थी : (बेंच पर खड़ा होकर) सर !
यहां से भी कुतुबमीनार नहीं दिख रहा है।



10.




एक तोता एक कार से टकरा गया,
तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया
दूसरे दिन जब तोते को होश आया,
वह बोला,
आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या.



11.




हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख में आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।



12.




बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है, बनिया- लगता है हमारी बेटी का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है, बीवी- कैसे पता , बनिया- आज कल Pocket Money नहीं माँगती है, बीवी – हे भगवान, इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है



13.




एक बच्चे ने कहा - मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है
आप तो बिलकुल अकबर बादशाह की तरह लिखते हैं
आदमी ने कहा - लेकिन अकबर बादशाह लिखना नहीं जानते थे
बच्चे ने कहा - तभी तो मैंने कहा है



14.




मां ने सुरेश को डाटते हुए कहा - सुरेश, तुम बेहद शरारती हो
देखने में भी बंदर लगते हो
सुरेश बोला - नहीं मम्मी ! आप झूठ बोलती हैं
पड़ोस वाली आंटी तो कहती है कि तुम बिलकुल अपने पापा की शक्ल से मिलते हो



15.




बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा।
बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं
तो सब यही कहते हैं
कि हे भगवान फिर आ गया।



16.




पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है?
होनहार बेटा: बस दसवीं में 98 परसेंट आ जायें फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी। उसके बाद एक साल की और मेहनत
फिर आईआईएम तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......
लाइफ हैप्पी।
नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर "रोडीज" में से बाइक जीत के आऊंगा।
"स्पलिटविल्ला" में से आपकी बहु फिर "इमोशनल अत्याचार" से उसे
प्रमाणित करवाऊंगा।
अच्छी रही तो ठीक, नही तो..... प्रोसेस रिपीट।



17.


 


एक बच्चे ने कहा - मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है
आप तो बिलकुल अकबर बादशाह की तरह लिखते हैं
आदमी ने कहा - लेकिन अकबर बादशाह लिखना नहीं जानते थे
बच्चे ने कहा - तभी तो मैंने कहा है



18.




मनोज - पापा ! आप अन्धेरे से डरते है ?
पापा - नहीं बेटा
मनोज - बादल, बिजली, और शोर से ?
पापा - बिल्कुल नहीं
मनोज - इसका मतलब है पापा, आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते है



19.




मां ने रानी से कहा - बेटी ! लैंप जला दो
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख
मां ने पूछा - बेटी ! लैंप जला दिया ?
रानी बोली - हां मां, वह तो जब तुमने कहा था,
तभी चूल्हे में डाल दिया था
अब तक पूरा जल गया होगा



20.




छोटी - सी लड़की ने अपनी मां से पूछा - मम्मी ,
तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी - हां बेटी , कहा था |
लड़की - कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं |
वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी |



21.




दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है,
जा छुप जा।
पोता- पहले आप छुप जाओ,
आपकी मौत के बहाने
मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है।



22.




छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला,
पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं ।
पिता - कैसे बेटा?
बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं।
आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी



23.




छात्र- एग्जाम रूम से बाहर निकल रहा था की।
अध्यापक- कुछ किया भी है,
या ऐसे ही आ गए ?
छात्र- सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं,
और आप ?



24.




कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था तभी एक बच्चे ने पूछा - आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई - में इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए |
बच्चा - मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे |



25.




चिंटू आराम से बैठा था।
मींटू (चिंटू से)- कुछ काम करो।
चिंटू (मींटू से)- मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूं।
मींटू- और सर्दियों में?
चिंटू- गर्मियां आने का इंतजार!



26.




एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला - "मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए.....बब्बर शेर |"
पिता ने कहा - "ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला "शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे |"
पिता ने कहा - "ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला - "सैकड़ों नहीं, एक था |"
पिता ने पूछा - "क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?"
लड़के ने कहा - "वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था | जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |"
पिता नाराज होकर बोले - "करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर |"



27.




बाप- नालायक!
तू फेल हो गया।
आज से कभी मुझे पापा मत कहना।
बेटा- ओह कमऑन डैड..!
स्कूल टेस्ट ही तो था,
कोई DNA टेस्ट थोड़े ही न था।



28.




एक खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
और जोर से चिल्लाया,
तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल एक मिनट का टाइम है।
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला,
वाह, साले वाह!! सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
बचपन की हार का बदला लेने आया है तू।



29.




एक बच्चे ने दोस्त से कहा - नरेश ! जरा अपनी साइकिल मुझे दे दो
नरेश ने कहा - नहीं
बच्चे ने कहा - अगर मुझे साइकिल नहीं दी तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा
नरेश झट से बोला - थोड़ी चीनी खा लेना



30.




हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है मास्टर के आंख में आंसू आ गए, गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।



Previous Post Next Post