हो गयी है रात निकल आये हैं Majedar Hindi Jokes 14

1.




हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे भी;
सो गए हैं पंछी सारे शांत हो गए हैं नज़ारे भी;
सो जाओ आप भी इस हसीन रात में;
इंतज़ार में खड़े हैं यह सपने सिर्फ तुम्हारे ही।
शुभ रात्रि!



2.




दो प्रेमियों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई!
लड़का कूद गया और लड़की नहीं कूदी! आधे रास्ते में लड़के ने पैराशूट खोला और चिल्लाया: मुझे पता था चुड़ेल तू नहीं कूदेगी!



3.




क्यों किसी की याद में रोया जाये;
क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाये; मेरा तो यही कहना है ऐ दोस्त;
बाहर मौसम है ख़राब है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्यों ना रजाई ओढ़ के सोया जाये।



4.




महिला डॉक्टर: तुम रोज़ सुबह क्लीनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो?
आदमी: जी आप ने ही लिखा है, "औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक।"



5.




हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​ ​आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं; ​हवा टकरा रही है शमा से बार-बार;​​ ​और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है।



6.




मिट्टी मेरी कब्र से चुरा के जा रहा है कोई;
मर कर भी बहुत याद आ रहा है कोई;
ए खुदा एक पल की ज़िन्दगी और दे दे मुझे;
उदास मेरी कब्र से होकर जा रहा है कोई!



7.




अध्यापक: अगर तुम्हारा दोस्त और गर्लफ्रेंड किसी कश्ती में डूब रहे हों तो तुम किसको बचाओगे?
पप्पू: मरने दो दोनों को...
अध्यापक: क्यों?
पप्पू: साले दोनों एक साथ कश्ती में कर क्या रहे थे?



8.




भगवान करे क्रिस्मस की सभी ख़ुशियाँ आपके हृदय में निवास करें;
इसीलिए हमारी तरफ से आप और आपके सभी प्रियजनों को इस सार्थक क्रिस्मस और स्वस्थ और सुंदर नए साल की शुभकामनाएं हैं।
बड़े दिन की शुभकामनाएं!



9.




पठान से किसी ने पुछा, "रेडियो और अखबार में क्या अंतर है?"
पठान(बहुत सोचने के बाद): देखो यार, बात है समझने की, अब रेडियो में आप रोटियां तो नहीं लपेट सकते ना!



10.




कैसे बयान करे अब आलम दिल की बेबसी का;
वो क्या समझे दर्द इन आंखों की नमी का;
चाहने वाले उनके इतने हो गए हैं कि;
अब एहसास ही नहीं उन्हें हमारी कमी का।



11.




खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है;
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है;
सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में;
हर सांस से पहले तेरी याद, दिल को धड़का जाती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे।



12.




पठान ने अपने बच्चे का नाम MQM रखा।
दोस्त: आपको तो MQM से नफरत है, फिर आपने बेटे का नाम MQM क्यों रखा?
पठान: हम सारी दुनिया को बताना चाहता है पठान MQM का बाप है।



13.




सब फूलों की जुदा कहानी है;
खामोशी भी तो प्यार की निशानी है;
ना कोई ज़ख्म है, फिर भी ऐसा एहसास है;
यूँ महसूस होता है कोई आज भी दिल के पास है।



14.




तेरा एहसान हम कभी चुका नहीं सकते;
तू अगर माँगे जान तो इंकार कर नहीं सकते;
माना कि ज़िंदगी लेती है इम्तिहान बहुत;
तू अगर हो हमारे साथ तो हम कभी हार नहीं सकते।



15.




सुबह जल्दी उठ कर, नहा धो कर, तैयार होकर,
भगवान के सामने खड़े होकर, आँखें बंद कर,
भगवान से सच्चे मन से पूछना कि...
.
.
.
.
.
.
.
हे प्रभु जब तुम अक्ल बाँट रहे तो मैं कहाँ था?



16.




शादी के बाद पति कैसे बदलते है, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: प्रिय, संभलकर उधर गड्ढा हैं,
दूसरे साल: अरे यार देख ,के उधर गड्ढा हैं,
तीसरे साल: दिखता नहीं, उधर गड्ढा हैं,
चोथे साल: अंधी हैं क्या? गड्ढा नहीं दिखता?
पांचवे साल :अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं, गड्ढा तो इधर हैं!



17.





बेवक़ूफ़ बीवी अपने पति को ग़ुलाम बना कर रखती है और खुद ग़ुलाम की बीवी कहलाती है;
और समझदार बीवी अपने पति को राजा बना कर रखती है और खुद उसकी रानी बनकर रहती है।



18.




पठान: सुबह-सुबह इन बकरियों को कहाँ ले जा रहे हो?
सिन्धी चिढ़ कर, " दिखता नहीं स्कूल ले जा रहा हूँ।
पठान: मुझे उल्लू समझ रखा है क्या? आज तो सन्डे है।



19.




एक दिन पप्पू बाइक लेकर निकला तो रास्ते में एक लड़की जा रही थी।
पप्पू (लड़की से): कभी बाइक चलाई है?
लड़की चुप-चाप चलती रही।
पप्पू (फिर से): कभी बाइक चलाई है?
लड़की ने फिर कोई जवाब ना दिया। लड़की थोड़ी आगे गयी तो देखा कि पप्पू का एक्सीडेंट हो गया है।
लड़की(पप्पू से): और चला ले बाइक।
पप्पू: कमीनी, मैं तो इसलिए पूछ रहा था कि अगर बाइक चलाई है तो बता दे ब्रेक कैसे लगती है।



20.




जीतो, संता की ओर कुछ देर घूरकर देखने के बाद बोली: तुम चाहे कुछ भी हो, लेकिन झूठे बिल्कुल नहीं हो।
संता: तुम्हें कैसे पता चला?
जीतो: तुम ही तो शादी से पहले कहा करते थे कि तुम मेरे पति बनने के लायक नहीं हो।



21.





संता का बॉस: कल जब एक्सीडेंट हुआ तो तुम क्या नशे मे थे?
संता: नहीं सर।
बॉस: तो शाम को 5 बजे तुम अंधे हो जाते हो जो मेरी गाड़ी ठोक के मुझे ही नही पहचाना?



22.




एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे;
ख्वाब में ही सही, एक दीदार दे दे!
बस एक बार कर ले तू आने का वादा;
फिर उम्र भर का चाहे इंतज़ार दे दे!



23.





ना पूछो हाल मुझसे धड़कनो की रफ़्तार का;
असर आज भी है आँखों में मेरे दीदार का;
लिख दिया है अपना अफसाना लफ्ज़ो में तुझको;
सुन लो मेरी आवाज में एक नगमा प्यार का!



24.




शाह रुख खान शौचालय से पूरा भीग कर निकला।
गौरी ने उस से पूछा, "आप तो सुसु करने गये थे?"
शाह रुख: हाँ। लेकिन जैसे ही मैं अंदर गया कोई कमीना बोला, "देखो शाह रुख... शाह रुख... और सब के सब मेरी तरफ घूम गए"।



25.





मिला वो भी नहीं करते, मिला हम भी नहीं करते;
वफ़ा वो भी नहीं करते, वफ़ा हम भी नहीं करते;
उन्हें रुस्वाई का दुःख, हमें तन्हाई का दर्द;
गिला वो भी नहीं करते शिकवा हम भी नहीं करते।



26.





प्रेमिका अपने प्रेमी पप्पू से: मुझे रुपयों की आवश्यकता है। कल शाम तक हजार रुपयों की व्यवस्था न कर सकी तो बेइज्जती से बचने के लिए मुझे जहर पीना पड़ेगा। तुम मेरी मदद कर सकते हो?
पप्पू: हनी, माफ करना, मेरे पास तो जरा - सा भी जहर नहीं है।



27.




यूं तो कहने के लिए रोज बात होती है
चांद तारों के संग में बारात होती है
शाम ढलती है अंधेरा भी बिखर जाता है
तेरे ख़्वाबों में जो गुज़रे वो रात होती है।



28.




रोजर फेडरर: मुझे टेनिस के बारे में सब कुछ पता है, मुझसे कुछ भी पूछो मैं उसका जवाब दे दूंगा।
रजनीकांत: ठीक है, ये बताओ कि नेट में कितने छेद होते हैं?



29.




तूफ़ान में कभी ताश का घर बनता;
रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता;
दुनिया को जीतने का हौंसला रखो;
एक बार हारने से कोई फ़क़ीर नहीं बनता;
एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता।



30.





प्रीतो: क्या बात है, आज-कल तुम बड़ी परेशान रहती हो?
जीतो: पता नहीं, पर जब भी मेरे पति घर को स्वर्ग बनाने की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि वो मुझे तलाक देना चाहते हैं।



Previous Post Next Post