मरीज: डॉक्टर साहब, आपने Mariz Doctor Funny Hindi Jokes 23

1.




मरीज: डॉक्टर साहब, आपने मुझे दवाईयों के दो पर्चे लिखकर क्यों दिए हैं?
डॉक्टर: आपको दोनों ही पर्चों की दवाईयां खरीदनी हैं। एक पर्चे की दवाई से आप बेहतर महसूस करेंगे और दूसरे पर्चे से दवा की कंपनी।



2.




पाने से खोने का मज़ा कुछ और है;
बंद आँखों से देखने का मज़ा कुछ और है;
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने ग़ज़ल;
तेरी यादों के साथ जीने का मज़ा कुछ और है।



3.





जीतो: मैं सोच रही हूँ अपने पति को तलाक दे दूँ बड़ा परेशान कर दिया है उसने।
प्रीतो: तो फिर सोच क्या रही है दे दे।
जीतो: पर फिर सोचती हूँ कि जब मैं उससे इतनी नफरत करती हूँ तो उसको इतना बड़ा ख़ुशी का तोहफा कैसे दे दूँ।



4.




सभी लोग तो कभी अच्छे नहीं रहते;
जिनसे सच सीखा है वो भी सच्चे नहीं रहते;
क्यों ऐसा होता है ऐतबार की टूटी देहलीज़ पर;
जो बहुत अपने हैं, अक्सर अपने नहीं रहते।



5.




प्यार और बारिश तो एक जैसी होती हैं।
दोनों हमको सच्चा आनंद देती हैं।
अंतर तो सिर्फ इतना है कि बारिश जिस्म को गीला कर देती है;
और
प्यार आँखों को गीला कर जाता है।



6.




पठान: तुम 1 बार में कितने आदमी उठा सकते हो?
पहलवान: कम से कम 6 आदमी तो उठा सकता हूँ।
पठान: बस, तुसमे अच्छा तो हमारा मुर्गा है जो सुबह पूरे मोहल्ले को उठा देता है।



7.




दुनिया के 4 ख़तरनाक हथियार जो परमाणु बम से भी ख़तरनाक हैं;
1. पत्नी की मुस्कान
2. पत्नी के आँसू
3. पत्नी की नज़र
और सबसे ख़तरनाक
4. पत्नी की मिस्ड कॉल
इनसे आज तक कोई नहीं बच सका।



8.




कोई किताब ऐसी मिलती जिस पर दिल लुटा देते;
हर विषय ने दिमाग खाया, किसी एक को निपटा देते;
अब सिलेबस देख कर सोचते हैं कि 1 महीना और होता तो दुनियां हिला देते।



9.




आदिवासी क्षेत्र में एक टीचर की नियुक्ति हुई तो कक्षा में पहले दिन डरते डरते पहुंचा और फिर बच्चों से एक प्रश्न पूछा, "बच्चों, तुम्हारा पहले वाला टीचर कैसा था?"
जवाब सुन कर बेचारा कोमा में चला गया।
बच्चे: वाह! बहुत स्वादिष्ट था।



10.





डाकू जीतो से बोला,"ये सारे जेवर मुझे दे दे।"
जीतो: ले, ये ले पायल ले, झुमका ले, चूड़ी ले, चेन ले सबकुछ ले ले और;
.
. .
. . .
"खुसरा बन जा कुत्ते।"



11.




किसी ने पठान को SMS किया और कहा कि अगर तू ज़हीन है तो 200 का बैलेंस भेज और होशियार है तो 300 का भेज।
पठान ने 500 का भेजा और लिखा: "हम ज़हीन भी हैं और होशियार भी।"



12.




कांग्रेस की हालत शोले के जेलर असरानी सी है-
"आधे बीजेपी में जाओ, आधे आम आदमी पार्टी में जाओ, बाकी मेरे साथ आओ,
हा, हा, हम अंग्रेज के जमाने के पार्टी हैं"।



13.





एक बार संता की नई-नई शादी हुई, लेकिन फिर भी वह शाम को काफी देर तक दफ्तर में ही बैठा रहता।
एक दिन उसके बॉस ने उससे पूछा, "यार संता, अभी तुम्हारी नई-नई शादी हुई है फिर भी तुम देर तक दफ्तर में ही बैठे रहते हो, क्या बात सब ठीक तो है?"
संता: बिल्कुल सर, दरअसल, बात यह है कि मेरी पत्‍‌नी भी नौकरी करती है और हम दोनों में से जो भी घर पहले पहुंचता है खाना उसे ही बनाना पड़ता है, बस इसीलिए!



14.





जीतो: तुम सारा साल पढाई क्यों नहीं करते, सिर्फ परीक्षा के दिनों में ही क्यों पढ़ते हो?
पप्पू: लहरों का सुकून सभी को पसंद है लेकिन तूफानों में कश्ती निकालने का मज़ा ही कुछ और है।



15.




हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए;
अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए;
हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी;
प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए।



16.




या रब तू अपना जलवा दिखा दे;
उनकी ज़िंदगी को भी अपने नूर से सज़ा दे;
बस इस दिल की यही दुआ है ऐ मालिक;
उनके सपनो को तू हक़ीक़त बना दे।
शुभ रात्रि!



17.




जीतो ने डॉक्टर को फ़ोन किया!
जीतो: डॉक्टर साहब मेरे पति को करंट लग गया है, मैं क्या करूँ?
डॉक्टर: अरे वाह! आप भगवान का शुक्रिया अदा करो!
जीतो: वोह क्यों?
डॉक्टर: अरे क्योंकि आपके यहाँ बिजली है, इसलिए।



18.




भिखारी कार में बैठी जीतो से, "मैडम 10 रुपये दे दो"।
जीतो पैसे देने के बाद बोली, "दुआ तो देते जाओ"।
भिखारी: कार में तो बैठी है मोटी, अब क्या राकेट पर बैठेगी?



19.




एक पठान साइकिल चलाते और गुनगुनाते हुए कहीं जा रहा था।
रास्ते में एक औरत से टकरा गया।
औरत चिल्ला कर बोली,"ब्रेक नही मार सकता था क्या?"
पठान हैरत से बोला, "पूरा साइकिल मार दिया, अभी ब्रेक मार के क्या फ़ायदा।"



20.




ये रात चाँदनी लेकर आपके आँगन में आये;
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें;
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने;
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि!



21.




यूँ ही तो नहीं दिल मेरा तुझे तलाशता फिरता;
कर यकीन मंज़िल का तू ही है किनारा मेरा;
यूँ ही तो नहीं आयी सदा तेरी हवाओं में बह कर;
हौले से तूने ही होगा नाम पुकारा मेरा।



22.




कुछ दोस्त पसंद करते हैं:
रेमंड सूटिंग: सन 1925 से चलता आ रहा है।

कुछ पसंद करते हैं:
आई सी आई सी आई बैंक: 8 बजे सुबह से 8 बजे रात तक।

लेकिन हम पसंद करते हैं:
भारतीय जीवन बीमा: जिंदगी के साथ भी; जिंदगी के बाद भी।



23.




खुद ही को जला कर कुछ इस तरह , बांटा है उजाला दिये की तराह , अब पूछते है हम खुद ही से , क्या करते रहे ? कियो करते रहे ?.. जीवन की अँधेरी राहो पर हम चले अकेले चलते रहे



24.




जो आँसू दिल में गिरते हैं वो आँखों में नहीं रहते;
बहुत से हर्फ़ ऐसे होते हैं जो लफ़्ज़ों में नहीं रहते;
किताबों में लिखे जाते हैं दुनिया भर के अफ़साने;
मगर जिन में हकीकत हो किताबों में नहीं रहते।



25.





पप्पू: पापा, ये गाड़ियों पर "ADVOCATE" क्यों लिखा होता है?
संता: बेटा इसका मतलब होता है कि गाडी मालिक के पास या तो लाइसेंस नहीं है या तो आर सी, और पुलिस वाले दूर से ही समझ जाते हैं कि यह 100/- रुपये भी नहीं देने वाला, बस दिमाग खायेगा।



26.




मास्टर: अगर अपना चरित्र अच्छा करना है तो अपनी सभी टीचरों को अपनी अम्मी समझो।
पठान का बेटा बोला, "लेकिन मास्टर जी, इससे तो हमारे अब्बू का चरित्र खराब हो जायेगा।



27.





एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है;
पर आपके उसके पैर को नहीं काट सकते;
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें;
वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पायें!



28.




आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं;
यह दिल से कहते हैं हम;
इसलिए आपको रोज़ याद करते हैं हम;
बाकी कुछ कहें या ना कहें रात को शुभ रात्रि आपको कहते हैं हम।
शुभ रात्रि!



29.




गब्बर: अरे ओ सांभा, जरा पता करो आज कौन-कौन ऑनलाइन नहीं आया रे?
सांभा: बसंती ऑनलाइन है सरदार, और ठाकुर भी!
गब्बर: उसके तो हमने हाथ काट दिए थे!
सांभा: लगता है सरदार, साले की किसी ने "आई.डी."(ID) हैक कर ली है।



30.




एक बुढ़िया सिनेमा हाल में कोल्ड-ड्रिंक की बोतल लेके बैठी थी। कभी 15 मिनट में मुँह को लगाती, तो कभी 20 मिनट में।
यह देखकर पास बैठे पठान को गुस्सा आ गया। उसने बुढ़िया से बोतल छीनी और पूरी एक घूट में पीकर बोला: ऐसे पीते हैं।
बुढ़िया: पर बेटा मैं तो पान थूक रही थी।



Previous Post Next Post