"पत्नी (पति से)- क्लब में आज एक दिलचस्प पार्टी है, जिसमें सदस्यों से कहा गया है कि घर से एक फालतू चीज लेकर आएं।
पति (पत्नी से)- तो तुम क्या ले जा रही हो?
पत्नी (पति से)- मुझे तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन आप चल रहे हैं न"
"बीवी-जानू, काश तुम मैसेज होते, तो मैं तुम्हें सेव कर लेती! जब दिल करता, तब पढ़ लेती!
पति- कंजूस ही रहना ! सेव ही करके रखना . अपनी किसी सहेली को फॉरवर्ड नहीं कर सकती?"
"पत्नी (पति को भोजन कराते हुए) - यह पकवान मैंने अपनी पाक-कला की पुस्तक में से खोज कर निकाला है.
कैसा लगा?
पसंद आया?
पति - वाह क्या कहने हैं! यह उस पुस्तक में रहने लायक था भी नहीं!"
"पत्नी (पति से)- मेरा बर्थ डे गिफ्ट कहां है?
पति (पत्नी से)- वो सड़क पर रेड कलर की कार देख रही हो?
पत्नी- खुशी से उछल जाती है अरे वाह..
पति- इसी कलर की नेलपॉलिश तेरे लिए लाया हूं।
"बढ़ी हुई दाढ़ी लेकर जब एक आदमी अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा तो उसे उसका रंग ढंग बिल्कुल पसंद नहीं आया।
-देखो रमेश! यह दाढ़ी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नहीं लगती। तुम हजामत बनवा लो प्लीज! रमेश ने दुखी होते हुए उत्तर दिया लेकिन मेरी पत्नी को मेरी दाढ़ी बहुत पसंद है। अगर मैंने दाढ़ी बनवाई तो वह बहुत नाराज होगी।
- उसे नाराज होने दो! पर मुझे दाढ़ी अच्छी नहीं लगती! तुम्हे बनवानी ही पड़ेगी।
प्रेमिका ने जोर देते हुए कहा।
- देखो प्लीज! मान जाओ। मेरी बीबी बहुत गुस्सैल स्वभाव की है। मेरा खानापीना हराम कर देगी।
रमेश ने चिरौरी करते हुए कहा
चिकित्सक (बेहोशी की हालत में एक रोगी को देखकर बोला)- अरे, यह तो मर गया है?
रोगी (झट से बोला) - नहीं, मैं तो जीवित हूं...।
तभी रोगी की पत्नी बोल पड़ी- कुछ तो सोच-समझकर बोला कीजिए। इतने बड़े डॉक्टर भला झूठ कहेंगे क्या?
"जन्मदिन का तोहफा
रमा- आज मेरे पति का जन्मदिन है
मैं उन्हें एक यादगार तोहफा देना चाहती हूं पर समझ में नहीं आ रहा उन्हें क्या उपहार दूं?
सीमा- उपहार अपनी पसंद का देना चाहती हो या उनकी पसंद का?
रीमा- उनकी ही पसंद का देना ठीक रहेगा आखिर जन्मदिन तो उन्हीं का है ना।
सीमा- ठीक है तो फिर तलाक दे दो।
"रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
रमेश (पत्नी से)- देखो सूरज डूबा?
पत्नी (रमेश से)- नही जी।
थोड़ी देर बाद..
रमेश- देखो डूबा या नही
पत्नी- नही जी
रमेश- लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।
"शादी के बाद पहले 5 साल तक पत्नी अपने पति को कैसे बुलाती है, इसकी एक बानगी प्रस्तुत है- पहला साल- जानू।
दूसरा साल- ओ जी।
तीसरा साल- सुनते हो।
चौथा साल- ओ मुन्ने के पापा।
पांचवां साल- कहां मर गए?
"पति (पत्नी से)- रात को सपने में एक चुड़ैल कभी मेरे आगे, कभी मेरे पीछे घूम रही थी।
पत्नी (पति से)- कौन सा सपना था?
पति- मेरी शादी का।"
चिकी- मेरे तो करम फूट गए
जो तुम्हारे पल्ले बंधी वरना मेरे लिए
तो एक से बढ़कर एक काबिल लड़कों के रिश्ते आ रहे थे।
चिंटू- वो सब वाकई काबिल थे
जो फंसने से बच गए !
पत्नी: तुम हमेशा मेरी फोटो अपने पास रखते हो और ऑफिस भी साथ में ही ले जाते हो क्यों?
पति: जब भी कोई समस्या आती है चाहे कितनी ही मुश्किल क्यों न हो मैं तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ और समस्या गायब हो जाती है।
पत्नी: देखा, तुमने मैं तुम्हारे लिए कितनी चमत्कारी और भाग्यशाली हूँ।
पति: हाँ बिल्कुल, मैं तुम्हारी फोटो को देखता हूँ और अपने आप से कहता हूँ कि क्या इससे बड़ी भी कोई समस्या हो सकती है?
टपरवेयर कैरी महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं और सिंदूर लगाती हैं, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं। लेकिन पुरुषों के शादीशुदा होने का पता कैसे चलता है? पुरुष ऑफिस जाते हुए टपरवेयर कैरी करते हैं और वापस आते हुए सब्जी की थैली, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं!
एक बार एक पति और पत्नी में लड़ाई हो जाती है,
तो पति परेशान हो कर बाज़ार जाता है और आत्महत्या करने के इरादे से एक बोतल ज़हर ले कर आ जाता है।
घर लौट कर वह अपनी पत्नी से कहता है।
पति: मैं तुम्हारी रोज़ की किटकिट से परेशान हो गया हूँ और इसीलिए मैं अपनी जान दे रहा हूँ,
और इतना कह कर वह ज़हर की बोतल अपने मुंह में उड़ेल लेता है।
परंतु ज़हर खाने के बाद उसकी मौत होने के बजाये उसकी तबियत खराब हो जाती तो पत्नी गुस्से से उस से कहती है।
पत्नी: तुम कोई काम ढंग से नहीं कर सकते, सौ बार तुमसे कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसे भी गए और जिस काम के लिए ज़हर लाए थे वो भी नहीं हुआ।
"पति (पत्नी से)- मेरा फोन आये तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।
अचानक फोन की घंटी बजी..
पत्नी ने फोन उठाकर कहा- वो अभी घर पर हैं।
पत्नी के फोन रखते ही पति खीजते हुए बोला- तुम्हें मैंने मना किया था फिर भी क्यों बताया कि मैं घर पर हूं?
पत्नी- आपने अपने फोन के लिए मना किया था, वह फोन तो मेरे लिए आया था।
"पति भागा-भागा होटल मैनेजर के पास गया, जल्दी चलो! मेरी बीवी खिड़की से कूदकर जान देना चाहती है।
होटल मैनेजर- तो इसमें मैं क्या करूं?
पति- खिड़की नही खुल रही है।
नवविवाहित दंपती रेलगाडी में सफर कर रहे थे
गाडी एक लंबी सुरंग से गुजरी जब सुरंग से बाहर आई तो पति
ने कहा - मुझे मालूम होता कि सुरंग इतनी लंबी है तो तुम्हारा चुंबन ही ले लेता
पत्नी - तो वह तुम नहीं थे क्या ? पत्नी ने आश्चर्य से कहा
पत्नी (पति से)- तुम यहां क्यों इंतजार कर रहे हो?
पति (पत्नी से)- शेर का शिकार करने जा रहा हूं डॉलिंग!
पत्नी (पति से)- तो जाओ न खड़े क्यों हो!
पति (पत्नी से)- कैसे जाऊ, बाहर कुत्ता जो खड़ा है!
"पति-पत्नी में लड़ाई हो रही थी। पति ने सोचा इस रोज-रोज के झगड़े से तो बेहतर है आत्महत्या की जाए।
वह बाजार से जहर लेकर आया और खा लिया, लेकिन मरा नहीं।
पत्नी (गुस्से में) - हजार बार समझाया है कंपनी की चीज लिया करो। समझ तो तुम्हारे अंदर है नहीं। अब देखों पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ
"पति-पत्नी में लड़ाई हुई। पति ने आत्महत्या करने की सोचकर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वो मरे नहीं बीमार हो गए।
पत्नी (गुस्से में बोली)- सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसे भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ।"
पति अपनी पत्नी से-
बताओ ‘हिम्मत ए मर्दां तो मदद ए खुदा’ का मतलब क्या होता है?
पत्नी : जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की हिम्मत करता है, उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है
"एक बार एक पति और पत्नी में लड़ाई हो जाती है, तो पति परेशान हो कर बाजार जाता है और आत्महत्या करने के इरादे से एक बोतल जहर ले कर आ जाता है।
घर लौटकर वह अपनी पत्नी से कहता है।
पति- मैं तुम्हारी रोज की किटकिट से परेशान हो गया हूं और इसीलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं, और इतना कहकर वह जहर की बोतल अपने मुंह में उड़ेल लेता है।
परंतु जहर खाने के बाद उसकी मौत होने के बजाये उसकी तबियत खराब हो जाती तो पत्नी गुस्से से उससे कहती है।
पत्नी- तुम कोई काम ढंग से नहीं कर सकते, सौ बार तुमसे कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसे भी गए और जिस काम के लिए जहर लाए थे वो भी नहीं हुआ।
पति रेडियो पर बिजी था।
पत्नी: क्या सुन रहे हो?
पति: मोदी जी के मन की बात।
पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते।
पति: तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं,
मन की भड़ास कहते है..!!!
"छोटे कस्बे की रहने वाली एक महिला को मुंबई में नौकरी मिल गई। वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने पहुंची, वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया।
महिला ने सोचा कि अपने पति को सूचना दे दूं ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के लिए मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु गलती से गलत नंबर पर भेज दिया।
जिस आदमी को वह एसएमएस मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और वह अभी-अभी अंतिम संस्कार करके लौटा था।
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
आखिर ऐसा क्या लिखा था एसएमएस में आप भी पढि़ए -
डियर, मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है, आप बिलकुल चिंता मत करना बस 1-2 दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
एक आदमी की बीवी लापता हो गई।
उस आदमी ने अखबार में बीवी की गुमशुदगी का इश्तेहार कुछ इस तरह छपवाया:
मेरी बीवी पिछले पांच दिनों से लापता है। जो कोई भी उसकी खोज-खबर मेरे पास लाएगा या उसे खोजने की कोशिश करेगा।
वह अपनी जान से हाथ धो बैठेगा!
"पत्नी (पति से)- आप मुझे मेरा नाम लेकर मत पुकारा करें, इससे बच्चे भी मेरा नाम लेकर पुकारते हैं।
पति (गुस्से से)- तो क्या मैं भी तुम्हें बच्चों की तरह मम्मी कहकर पुकारू?
"एक बार एक पति अखबार पढ़ रहा होता है की तभी अचानक पीछे से आकर उसकी पत्नी उसे जोरदार घूंसा मारती है।
पति दर्द से तड़पता हुआ उस से पूछता है, क्या हुआ?
पत्नी- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला है, जिस पर मैरी लिखा हुआ है।
पति- ओह वो! तुम्हें याद है, पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था तो वहां पर मैंने जिस घोड़ी की सवारी की थी, मैरी उसका नाम था।
अगले दिन जब पति दफ्तर से वापस आया तो बीवी ने फिर उसे एक जोरदार घूंसा रसीद कर दिया।
पति ने फिर तड़पकर उससे पूछा, अब क्या हुआ?
पत्नी- तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।
"पत्नी (पति से)- देखो जी, अगर आप मेरे साथ नही चलोगे, तो मै भी शॉपिंग के लिए नही जाऊगी।
पति (पत्नी से)- क्या तुम्हे मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है।
पत्नी- अच्छा-वच्छा कुछ नही, पत्नी ने मुँह बनाते हुए कहा, सामान उठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए।
"पत्नी (पति से)- ससुर जी ने दूसरी शादी कर ली आप उनसे कुछ कहते क्यों नही है।
पति (पत्नी से)- मैं उन्हें कुछ नही कह सकता क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा किया है कोई अच्छा सा रिश्ता देखकर तेरी भी करवा दूंगा।
एक महिला रोते हुए एक चर्च में पहुंची तो चर्च में उपस्थित फादर ने उसे पूछा, "अरे तुम किसलिए रो रही हो?"
वह कहने लगी,"फादर मैं आपको एक दर्दनाक खबर सुनाने आयी हूँ, पिछली रात मेरे पति कि मृत्यु हो गयी।"
फादर ने कहा,"ओ हो ये तो सच में बहुत बुरा हुआ, अच्छा ये बताओ क्या उसकी कोई आखिरी इच्छा थी?
महिला: हाँ फादर।
फादर: तो बताओ उसकी आखिरी इच्छा क्या थी?
महिला कहने लगी, "उसने मरते हुए मुझसे कहा कि अब तो इस इस बंदूक को प्लीज नीचे रख दो।"