Cahhat Hindi Shayari Collection 02

Hindi Shayari



1.


बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

Image 1


2.


हमारे बाद नहीं आएगा तुम्हें चाहत का,
ऐसा मज़ा तुम लोगों से कहते फ़िरोगे,
मुझे चाहो उस की तरह !

Image 2


3.


तेरे ख़त की इबारत की मैं स्याही बन गया,
होता तो चाहत की डगर का मैं भी राही,
बन गया होता !

Image 3


4.


तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम तेरी आँख का

Image 4


5.


महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह,
गए ये रस्म-ए-अंजुमन है चाहत का गुमाँ,
न कर।

Image 5


6.


उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है,
वो साथ भी नही और हम अकेले भी,
नही !

Image 6


7.


तेरी चाहत मे हम जमाना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तूम से मोहब्बत हे साारे जहान को,
बताया बस एक तूझे ही बताना भूल गये !

Image 7


8.


चाहत बन गये हो तुम या आदत बन गये,
हो तुम हर सांस में यू आते जाते हो जैसे,
मेरी इबादत बन गये हो तुम।

Image 8


9.


कैसी गहराई है तेरी चाहत में और मेरी,
मोहब्बत में न डूबा हूँ अब तक न सतह,
की कोई उम्मीद नज़र आती है !

Image 9


10.


मज़ा आ जाए गर हो जाए इतना अबकी,
बारिश में हमारी चाहत के आँसू तुम्हारी,
छत पे जा बरसे !

Image 10


11.


हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।

Image 11


12.


ढूढने चला था एक शख्स की चाहत,
खुद को भी खो दिया उसकी मोहब्बत मे !

Image 12


13.


सिलसिला ये चाहत का दोनो तरफ से था,
वो मेरी जान चाहती थी और मैं जान से,
ज्यादा उसे !

Image 13


14.


कोई चाहत की बात करता है,
तो कोई चाहने की हम दोनोँ आज़मा,
के बैठे हैँ ना चाहत मिली ना तो चाहने वाले !

Image 14


15.


बहुत गुमनाम से है चाहत के रास्ते,
तू भी लापता मैं भी लापता !

Image 15


16.


बड़े अजीब से हो गए रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के,
पास नही !

Image 16


17.


तेरे ख़ातिर हम ने सारी दुनिया को भुला,
दिया तू ने तो दुनिया के लिए अपने सच्चे,
चाहने वाले को ही भुला दिया कुछ न,
कहा खामोशी से मेरा हाथ छोड़ दिया,
हस्ते-हस्ते तू ने मुझे रुला दिया।

Image 17


18.


चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता,
तो चांदनी की चाहत क्यूँ होती,
कट सकती अगर ये ज़िन्दगी अकेले,
तो साथी की जरूरत ही क्यूँ होती !

Image 18


19.


आज हम हैंए कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगेए तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने,
तो शायद आप की आँखों से भी,
बरसातें होंगी !

Image 19


20.


मिलने की चाहत भी थी,
ज़माने का डर भी था,
शिकायत दुनिया से थी,
साथ में तुझे खोने का डर भी था।

Image 20


21.


वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की,
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे,
कहते है !

Image 21


22.


बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में,
लेकिन तुम्हें वो टूट कर चाहने की,
आदत अब तक नहीं बदली !

Image 22


23.


एक ख्वाब एक ख्याल एक हकीक़त है तू,
जिंदगी में पाने वाली हर ज़रूरत है तू,
जिसको रोज़ प्यार करने का दिल करे,
अरे यार वही प्यारी सी चाहत है तू !

Image 23


24.


तेरी चाहत के सिवा अब ना कोई आरज़ू,
रही तू रहा तेरी ख़्वाहिश रही और बस,
तेरी आशिकी रही !

Image 24


25.


कई बार ये सोच के दिल मेरा रो देता है की,
मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने खुद को,
भी खो दिया !

Image 25


26.


अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
लोग मरने की आरज़ू ना करते,
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती !

Image 26


27.


तुम्हारी पसन्द हमारी चाहत बन जाये,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियो से इतना खुश कर दे आपको,
की आपकी ख़ुशी देखना हमारी आदत बन जाये।

Image 27


28.


ऐ सुनो तुम इतने भी अच्छे नही हो,
बस मेरे चाहत-ए-दिल ने सिर पर,
चढा रखा है !

Image 28


29.


मैं कुछ लिखू और तेरा ज़िक्र न हो,
वो तो मेरी चाहत की तौहीन होगी !

Image 29


30.


एक चाहत होती है जनाब अपनों के,
साथ जीने की वरना पता तो हमें भी,
है कि ऊपर अकेले ही जाना है।

Image 30


Previous Post Next Post