1.
"एक नवविवाहित डाक्टर अपनी पत्नी के साथ बगीचे में सैर कर रहा होता है की तभी अचानक सामने से आती हुई एक सुंदर युवती ने मुस्कुराकर डॉक्टर का अभिवादन किया, जो देख कर डॉक्टर की पत्नी को ईर्ष्या हुई, तो उसने घर जा कर डॉक्टर साहब से पूछा, "वो युवती कौन थी और आप उसे कैसे जानते हैं?"
डॉक्टर: अरे वह तो बस वैसे ही।
पत्नी: वैसे ही नहीं ज़रा आप बताएँगे की आप उसे किस तरह जानते हैं?
डॉक्टर साहब ने बड़ी लापरवाही से जवाब दिया, "अरे वैसे ही पेशे के सिलसिले में..."
पति का जवाब सुन पत्नी बोली,"किसका पेशा आपका या उसका?
"एक नवविवाहित डाक्टर अपनी पत्नी के साथ बगीचे में सैर कर रहा होता है की तभी अचानक सामने से आती हुई एक सुंदर युवती ने मुस्कुराकर डॉक्टर का अभिवादन किया, जो देख कर डॉक्टर की पत्नी को ईर्ष्या हुई, तो उसने घर जा कर डॉक्टर साहब से पूछा, "वो युवती कौन थी और आप उसे कैसे जानते हैं?"
डॉक्टर: अरे वह तो बस वैसे ही।
पत्नी: वैसे ही नहीं ज़रा आप बताएँगे की आप उसे किस तरह जानते हैं?
डॉक्टर साहब ने बड़ी लापरवाही से जवाब दिया, "अरे वैसे ही पेशे के सिलसिले में..."
पति का जवाब सुन पत्नी बोली,"किसका पेशा आपका या उसका?
2.
"पिता (पुत्र से)- बेटे तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले।
पुत्र (पिता से)- पापा महान तो बन जाऊंगा पर एक समस्या है।
पिता- वह क्या?
पुत्र- दुनिया गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते फिर नाम कैसे चारों कोनों में फैलेगा।
"पिता (पुत्र से)- बेटे तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले।
पुत्र (पिता से)- पापा महान तो बन जाऊंगा पर एक समस्या है।
पिता- वह क्या?
पुत्र- दुनिया गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते फिर नाम कैसे चारों कोनों में फैलेगा।
3.
"कल्लू नाविक लगभग दो साल बाद अपने घर लौटा
वह किसी गुप्त कार्य के लिए उसके विभाग द्वारा भेजा गया था
जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा
कि उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है
उसे यह देखकर बहुत गुस्से आया और पूछने लगा-
क्या यह बच्चा मेरे दोस्त छज्जू का है?
उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा नही!
तो क्या ये बच्चा मेरे दोस्त नौरंगी का है?
उसकी पत्नी ने फिर परेशान होकर कहा नही!
कल्लू ने पूछा फिर ये किसका बच्चा है जो मेरा अच्छा दोस्त नही है!
उसकी पत्नी ने कहा ये आपके किसी भी दोस्त का नहीं है मेरे अपने भी कई अच्छे दोस्त है उसने सिसकते हुए कहा!
"कल्लू नाविक लगभग दो साल बाद अपने घर लौटा
वह किसी गुप्त कार्य के लिए उसके विभाग द्वारा भेजा गया था
जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा
कि उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है
उसे यह देखकर बहुत गुस्से आया और पूछने लगा-
क्या यह बच्चा मेरे दोस्त छज्जू का है?
उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा नही!
तो क्या ये बच्चा मेरे दोस्त नौरंगी का है?
उसकी पत्नी ने फिर परेशान होकर कहा नही!
कल्लू ने पूछा फिर ये किसका बच्चा है जो मेरा अच्छा दोस्त नही है!
उसकी पत्नी ने कहा ये आपके किसी भी दोस्त का नहीं है मेरे अपने भी कई अच्छे दोस्त है उसने सिसकते हुए कहा!
4.
"पिता (पुत्र से)- परीक्षा में कितने नंबर आये।
पुत्र (पिता से)- 1 नही आया, बाकी पूरे आये हैं।
पिता- शाबाश, 99 नंबर लाया है मेरा बेटा।
पुत्र- नही मैंने कहा 100 में से 1 नही आया, 00 आये हैं।
"पिता (पुत्र से)- परीक्षा में कितने नंबर आये।
पुत्र (पिता से)- 1 नही आया, बाकी पूरे आये हैं।
पिता- शाबाश, 99 नंबर लाया है मेरा बेटा।
पुत्र- नही मैंने कहा 100 में से 1 नही आया, 00 आये हैं।
5.
"एक बच्चा रोज देर से स्कूल आता था।
एक दिन teacher ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?
बच्चा- झुंड में तो गधे आते हैं मैडम, शेर हमेशा अकेला ही आता है!
"एक बच्चा रोज देर से स्कूल आता था।
एक दिन teacher ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?
बच्चा- झुंड में तो गधे आते हैं मैडम, शेर हमेशा अकेला ही आता है!
6.
"एक मुक़दमे की सुनवाई होने जा रही थी दोनों तरफ के गवाह भी पहुँच चुके थे जज ने वकीलों को कार्यवाही बढ़ाने को कहा तो पहले वकील ने गवाह को पूछते हुए कहा, गवाह एक काफी बूढी औरत थी!
वकील ने उससे पूछा क्या आप मुझे जानती है?
क्यों? हाँ जानती हूँ! अच्छी तरह से मैं तो तुम्हें तब से जानती हूँ जब से तुम जवान हुए हो और एक बात सच बोलती हूँ कि तुमने मुझे बहुत निराश किया तुमने अपनी पत्नी से झूठ बोला उसे धोखा दिया लोगों को ठगा और उसकी पीठ पीछे बुराई की तुम अपने आप को बहुत बड़ा आदमी समझते हो पर तुम्हारे पास कभी भी दूसरों को देने के लिए इन दो कौड़ी के पेपरों के अलावा कुछ नहीं!
हाँ मैं तुम्हें जानती हूँ!
ये सुनकर वो वकील हैरान हो गया उसे यही पता नहीं लग रहा की वो क्या करें उसने दूसरी तरफ हाथ दिखाते हुए पूछा मैडम क्या आप मिस्टर बंता को जानती हैं, जो दूसरे पक्ष के वकील है?
वो फिर कहती हैं क्यों नहीं जानती! मैं मिस्टर बंता को बचपन से जानती हूँ ये बहुत सुस्त, हट्टी होता था पर अब तो इसको एक और समस्या भी है पीने की ये किसी के साथ भी सामान्य व्यवहार नहीं रखते और इनकी लॉ प्रैक्टिस तो इस राज्य में सबसे बुरी है कहना तो नहीं चाहिए पर इसने अपनी पत्नी के साथ और तीन महिलाओं को धोखा दिया है और उनमें से एक तुम्हारी बीवी है!
हाँ मैं इसे जानती हूँ!
दूसरे पक्ष वाले वकील की तो जैसे जमीन के नीचे से मिटटी खिसक गई वो तो लगभग मर ही गया था!
जज ने उन दोनों वकीलों को अपने पास बुलाया और चुपके से कहा कमीनों अगर तुमने इस औरत को ये कहा कि वो मुझे जानती है तो तुम दोनों को इलैक्ट्रिक चेयर पर बिठा दूंगा!
"
"एक मुक़दमे की सुनवाई होने जा रही थी दोनों तरफ के गवाह भी पहुँच चुके थे जज ने वकीलों को कार्यवाही बढ़ाने को कहा तो पहले वकील ने गवाह को पूछते हुए कहा, गवाह एक काफी बूढी औरत थी!
वकील ने उससे पूछा क्या आप मुझे जानती है?
क्यों? हाँ जानती हूँ! अच्छी तरह से मैं तो तुम्हें तब से जानती हूँ जब से तुम जवान हुए हो और एक बात सच बोलती हूँ कि तुमने मुझे बहुत निराश किया तुमने अपनी पत्नी से झूठ बोला उसे धोखा दिया लोगों को ठगा और उसकी पीठ पीछे बुराई की तुम अपने आप को बहुत बड़ा आदमी समझते हो पर तुम्हारे पास कभी भी दूसरों को देने के लिए इन दो कौड़ी के पेपरों के अलावा कुछ नहीं!
हाँ मैं तुम्हें जानती हूँ!
ये सुनकर वो वकील हैरान हो गया उसे यही पता नहीं लग रहा की वो क्या करें उसने दूसरी तरफ हाथ दिखाते हुए पूछा मैडम क्या आप मिस्टर बंता को जानती हैं, जो दूसरे पक्ष के वकील है?
वो फिर कहती हैं क्यों नहीं जानती! मैं मिस्टर बंता को बचपन से जानती हूँ ये बहुत सुस्त, हट्टी होता था पर अब तो इसको एक और समस्या भी है पीने की ये किसी के साथ भी सामान्य व्यवहार नहीं रखते और इनकी लॉ प्रैक्टिस तो इस राज्य में सबसे बुरी है कहना तो नहीं चाहिए पर इसने अपनी पत्नी के साथ और तीन महिलाओं को धोखा दिया है और उनमें से एक तुम्हारी बीवी है!
हाँ मैं इसे जानती हूँ!
दूसरे पक्ष वाले वकील की तो जैसे जमीन के नीचे से मिटटी खिसक गई वो तो लगभग मर ही गया था!
जज ने उन दोनों वकीलों को अपने पास बुलाया और चुपके से कहा कमीनों अगर तुमने इस औरत को ये कहा कि वो मुझे जानती है तो तुम दोनों को इलैक्ट्रिक चेयर पर बिठा दूंगा!
"
7.
पापा- क्या बात है आजकल इतना टेंशन में कैसे रहता है?
बेटा- पापा आपको नहीं बता सकता।
पापा- देख बेटा मुझे अपना दोस्त समझ और
अपने दिल की बात बोल दे... बेटा- क्या बताऊं यार,
तेरी भाभी नाराज हो गयी है मुझसे...
पापा- क्या बात है आजकल इतना टेंशन में कैसे रहता है?
बेटा- पापा आपको नहीं बता सकता।
पापा- देख बेटा मुझे अपना दोस्त समझ और
अपने दिल की बात बोल दे... बेटा- क्या बताऊं यार,
तेरी भाभी नाराज हो गयी है मुझसे...
8.
"एक दम्पति के दो बच्चे थे एक 8 साल का दूसरा 10 साल का जो काफी शरारती थे वे हमेशा कोई न कोई शरारत करते और मुसीबत में फंस जाते उनकी माँ उनकी शरारतों से बहुत परेशान थी, अगर उनके आस पड़ोस में किसी भी तरह की कोई शरारत या कोई गड़बड़ होती तो उनके माता-पिता को लगता कि ये सब उन दोनों ने ही किया है!
उन की माँ ने अपने कस्बे में किसी बाबा के बारे में सुना जो बच्चों को अनुशासन सिखाते थे, वो बाबा के पास गयी और अपने बच्चो के बारे में बताया बाबा ने कहा बेटी कोई बात नहीं इस उम्र में बच्चो का यही हाल होता है फिर मैं कोशिश करता हूँ!
बाबा ने कहा कि मैं तुम्हारे दोनों बच्चों को एक एक कर मिलूँगा इसलिए पहले तुम अपने छोटे बच्चे को मेरे पास भेजना!
अगले दिन सुबह ही उनकी माँ ने छोटे वाले बच्चे को बाबा के पास भेज दिया और बड़े वाले को दोपहर में भेजना था, जब बच्चा बाबा के सामने पहुंचा तो उसने देखा बाबा बहुत ही रौबदार और लम्बी लम्बी दाड़ी वाले हैं, बाबा ने बच्चे को बहुत प्यार से अपने पास बुलाया और एक कर्कश आवाज में पूछा बताओ भगवान कहाँ है?
ये सुनकर बच्चे का मुहं खुला का खुला ही रह गया और आँखें बड़ी बड़ी हो गयी!
बाबा ने फिर पूछा बताओ भगवान कहाँ है?
बच्चे ने फिर से उसकी बात का कोई उतर नहीं दिया अब बाबा ने और ज्यादा रौब से बच्चे की तरफ ऊँगली करते हुए पूछा बताओ भगवान कहाँ है?
बच्चा जोर से चिल्लाया और वहां से भागता हुआ सीधे घर पहुँच गया घर जाते ही चुपके से अलमारी के अन्दर छिप गया और जोर से अलमारी के दरवाजे को बंद कर दिया जब उसके भाई ने उसे अलमारी में ढूंढा तो उसने पूछा क्या हुआ?
तो छोटे भाई ने हांफते हुए बताया कि भाई हम बड़ी मुसीबत में फंस गए है भगवान कहीं खो गए हैं, और वो सोच रहे हैं ये हमने किया है!
"एक दम्पति के दो बच्चे थे एक 8 साल का दूसरा 10 साल का जो काफी शरारती थे वे हमेशा कोई न कोई शरारत करते और मुसीबत में फंस जाते उनकी माँ उनकी शरारतों से बहुत परेशान थी, अगर उनके आस पड़ोस में किसी भी तरह की कोई शरारत या कोई गड़बड़ होती तो उनके माता-पिता को लगता कि ये सब उन दोनों ने ही किया है!
उन की माँ ने अपने कस्बे में किसी बाबा के बारे में सुना जो बच्चों को अनुशासन सिखाते थे, वो बाबा के पास गयी और अपने बच्चो के बारे में बताया बाबा ने कहा बेटी कोई बात नहीं इस उम्र में बच्चो का यही हाल होता है फिर मैं कोशिश करता हूँ!
बाबा ने कहा कि मैं तुम्हारे दोनों बच्चों को एक एक कर मिलूँगा इसलिए पहले तुम अपने छोटे बच्चे को मेरे पास भेजना!
अगले दिन सुबह ही उनकी माँ ने छोटे वाले बच्चे को बाबा के पास भेज दिया और बड़े वाले को दोपहर में भेजना था, जब बच्चा बाबा के सामने पहुंचा तो उसने देखा बाबा बहुत ही रौबदार और लम्बी लम्बी दाड़ी वाले हैं, बाबा ने बच्चे को बहुत प्यार से अपने पास बुलाया और एक कर्कश आवाज में पूछा बताओ भगवान कहाँ है?
ये सुनकर बच्चे का मुहं खुला का खुला ही रह गया और आँखें बड़ी बड़ी हो गयी!
बाबा ने फिर पूछा बताओ भगवान कहाँ है?
बच्चे ने फिर से उसकी बात का कोई उतर नहीं दिया अब बाबा ने और ज्यादा रौब से बच्चे की तरफ ऊँगली करते हुए पूछा बताओ भगवान कहाँ है?
बच्चा जोर से चिल्लाया और वहां से भागता हुआ सीधे घर पहुँच गया घर जाते ही चुपके से अलमारी के अन्दर छिप गया और जोर से अलमारी के दरवाजे को बंद कर दिया जब उसके भाई ने उसे अलमारी में ढूंढा तो उसने पूछा क्या हुआ?
तो छोटे भाई ने हांफते हुए बताया कि भाई हम बड़ी मुसीबत में फंस गए है भगवान कहीं खो गए हैं, और वो सोच रहे हैं ये हमने किया है!
9.
एक सेल्समैन घर घर जाकर किताबें बेचने का काम करता था, उसने एक घर की डोरबेल बजाई तो एक महिला ने दरवाजा खोला!
सेल्समैन: मैडम मेरे पास एक किताब है, जिसमें पत्नी को रात देर तक बाहर रहने के 500 बहाने बताये गए है, क्या आप इसे खरीदना चाहेंगी?
महिला: आप को क्या लगता है कि मैं इस किताब को क्यों खरीदूं?
सेल्समैन: क्योंकि आज सुबह ही मैंने इस किताब कि एक प्रति आपके पति को बेचीं है!
एक सेल्समैन घर घर जाकर किताबें बेचने का काम करता था, उसने एक घर की डोरबेल बजाई तो एक महिला ने दरवाजा खोला!
सेल्समैन: मैडम मेरे पास एक किताब है, जिसमें पत्नी को रात देर तक बाहर रहने के 500 बहाने बताये गए है, क्या आप इसे खरीदना चाहेंगी?
महिला: आप को क्या लगता है कि मैं इस किताब को क्यों खरीदूं?
सेल्समैन: क्योंकि आज सुबह ही मैंने इस किताब कि एक प्रति आपके पति को बेचीं है!
10.
दो ग्रामीण महिलाएं आपस में बातें कर रही थी | एक ने पूछा -अरी , यह हस्बैड क्या होता हैं?
दूसरे बोली - यह एक तरह का बैंड होता है जिसे बेलन से बजाया जाता है |
दो ग्रामीण महिलाएं आपस में बातें कर रही थी | एक ने पूछा -अरी , यह हस्बैड क्या होता हैं?
दूसरे बोली - यह एक तरह का बैंड होता है जिसे बेलन से बजाया जाता है |
11.
असली विद्यार्थी वे ही होते हैं जो पास में
सोए माँ या बाबूजी के करवट भर लेते ही
ऐसे पन्ने पलटने लग जाते हैं जैसे अब
पीएचडी निपटा के ही उठेंगे!
असली विद्यार्थी वे ही होते हैं जो पास में
सोए माँ या बाबूजी के करवट भर लेते ही
ऐसे पन्ने पलटने लग जाते हैं जैसे अब
पीएचडी निपटा के ही उठेंगे!
12.
एक महिला एक छोटे लड़के को सड़क पर सिगरेट पीते देखकर अचंभित रह गई।
उसने पूछा- 'क्या तुम्हारे माता-पिता जानते हैं कि तुम सिगरेट पीते हो?
बच्चा बहुत शरारती था। फट् से बोला- क्या आपके पति यह जानते हैं कि आप राह चलते अजनबी लोगों से बातें करती हैं?
एक महिला एक छोटे लड़के को सड़क पर सिगरेट पीते देखकर अचंभित रह गई।
उसने पूछा- 'क्या तुम्हारे माता-पिता जानते हैं कि तुम सिगरेट पीते हो?
बच्चा बहुत शरारती था। फट् से बोला- क्या आपके पति यह जानते हैं कि आप राह चलते अजनबी लोगों से बातें करती हैं?
13.
जज - अच्छा तो इस व्यक्ति ने तुमे कैसी गालियां दी |
नौजवान -हजूर वह सब गालिया शरीफों के सामने बयान करने योग्य नही है |
वकील -अच्छा तो हम सब यहा से चले जाते है | तुम जज साहब को अकेले सुना दो |
जज - अच्छा तो इस व्यक्ति ने तुमे कैसी गालियां दी |
नौजवान -हजूर वह सब गालिया शरीफों के सामने बयान करने योग्य नही है |
वकील -अच्छा तो हम सब यहा से चले जाते है | तुम जज साहब को अकेले सुना दो |
14.
ना वक्त इतना कि सिलेबस पूरा किया जाये ,
ना तरकीब कोई कि exam पास किया जाये ,
ना जाने कौनसा दर्द दिया है इस पढाई ने ,
ना रोया जाये और ना सोया जाये .
ना वक्त इतना कि सिलेबस पूरा किया जाये ,
ना तरकीब कोई कि exam पास किया जाये ,
ना जाने कौनसा दर्द दिया है इस पढाई ने ,
ना रोया जाये और ना सोया जाये .
15.
एक व्यक्ति मरकर ऊपर पहुँचा तो स्वर्ग के द्वार पर उसे स्वयं चित्रगुप्त मिले।
चित्रगुप्त बोले, "तुम एक शर्त पर भीतर आ सकते हो।"
व्यक्ति: कौन सी शर्त प्रभु?
चित्रगुप्त: तुम्हें एक शब्द जो कि फिरंगी जुबान का है, की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी।
व्यक्ति: कौन सा शब्द है प्रभु?
चित्रगुप्त: 'लव'।
व्यक्ति: एल-ओ-वी-ई।
चित्रगुप्त: बहुत अच्छा, तुम भीतर आ सकते हो।
वो व्यक्ति भीतर दाखिल हो रहा था तभी चित्रगुप्त का मोबाइल बज उठा।
चित्रगुप्त: हमें भगवान् बुला रहे है, तुम एक मिनट द्वार पर निगाह रखना हम अभी लौट के आते हैं।
व्यक्ति: जो आज्ञा प्रभु।
चित्रगुप्त: हमारी अनुपस्थिति में अगर कोई और प्राणी यहाँ पहुँच जाए तो उसको प्रवेश देने से पहले उससे भी 'लव' शब्द की स्पैलिंग जरुर पूछना, अगर वो भी तुम्हारी तरह स्पैलिंग ठीक बताये तो ही उसे भीतर आने देना। नहीं तो उसे सामने के द्वार से नर्क भेज देना।
व्यक्ति: ठीक है।
इतना कह कर चित्रगुप्त चले गए और वो व्यक्ति द्वार पर पहरा देने लगा। तभी एक स्त्री वहाँ पहुँची। वो व्यक्ति ये देखकर बहुत हैरान हुआ कि वो उसकी बीवी थी।
वो बोला, "अरे, तुम यहाँ कैसे पहुँच गयी?"
बीवी: तुम्हारे अंतिम संस्कार के बाद जब मैं श्मशान घाट से लौट रही थी तब बस ने मुझे कुचल दिया, उसके बाद जब मुझे होश आया तो मैं यहाँ खड़ी थी। अब हटो मुझे भीतर आने दो।
व्यक्ति: ऐसे नहीं, भगवान के यहाँ के नियम के अनुसार पहले तुम्हें एक शब्द की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी, तभी तुम यहाँ अन्दर आ सकती हो। नहीं तो तुम्हें सामने के द्वार से नर्क जाना होगा।
बीवी: कौन सा शब्द?
.
.
.
.
.
.
.
.
व्यक्ति: 'चेकोस्लोवाकिया'।
एक व्यक्ति मरकर ऊपर पहुँचा तो स्वर्ग के द्वार पर उसे स्वयं चित्रगुप्त मिले।
चित्रगुप्त बोले, "तुम एक शर्त पर भीतर आ सकते हो।"
व्यक्ति: कौन सी शर्त प्रभु?
चित्रगुप्त: तुम्हें एक शब्द जो कि फिरंगी जुबान का है, की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी।
व्यक्ति: कौन सा शब्द है प्रभु?
चित्रगुप्त: 'लव'।
व्यक्ति: एल-ओ-वी-ई।
चित्रगुप्त: बहुत अच्छा, तुम भीतर आ सकते हो।
वो व्यक्ति भीतर दाखिल हो रहा था तभी चित्रगुप्त का मोबाइल बज उठा।
चित्रगुप्त: हमें भगवान् बुला रहे है, तुम एक मिनट द्वार पर निगाह रखना हम अभी लौट के आते हैं।
व्यक्ति: जो आज्ञा प्रभु।
चित्रगुप्त: हमारी अनुपस्थिति में अगर कोई और प्राणी यहाँ पहुँच जाए तो उसको प्रवेश देने से पहले उससे भी 'लव' शब्द की स्पैलिंग जरुर पूछना, अगर वो भी तुम्हारी तरह स्पैलिंग ठीक बताये तो ही उसे भीतर आने देना। नहीं तो उसे सामने के द्वार से नर्क भेज देना।
व्यक्ति: ठीक है।
इतना कह कर चित्रगुप्त चले गए और वो व्यक्ति द्वार पर पहरा देने लगा। तभी एक स्त्री वहाँ पहुँची। वो व्यक्ति ये देखकर बहुत हैरान हुआ कि वो उसकी बीवी थी।
वो बोला, "अरे, तुम यहाँ कैसे पहुँच गयी?"
बीवी: तुम्हारे अंतिम संस्कार के बाद जब मैं श्मशान घाट से लौट रही थी तब बस ने मुझे कुचल दिया, उसके बाद जब मुझे होश आया तो मैं यहाँ खड़ी थी। अब हटो मुझे भीतर आने दो।
व्यक्ति: ऐसे नहीं, भगवान के यहाँ के नियम के अनुसार पहले तुम्हें एक शब्द की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी, तभी तुम यहाँ अन्दर आ सकती हो। नहीं तो तुम्हें सामने के द्वार से नर्क जाना होगा।
बीवी: कौन सा शब्द?
.
.
.
.
.
.
.
.
व्यक्ति: 'चेकोस्लोवाकिया'।
16.
"एक बार एक बुज़ुर्ग महिला जो की कब्ज़ की समस्या से पीड़ित होती है, चिकित्सक के पास अपने परिक्षण के लिए जाती है!
चिकित्सक के पास पहुँच वह कहती है, " डॉक्टर साहब में बहुत परेशान हूँ, क्योंकि मुझे पिछले एक हफ्ते से कब्ज़ की समस्या है, जिसकी वजह से मैं पिछले एक हफ्ते से शौच नहीं कर पा रही हूँ !
यह सुन चिकित्सक पूछता है, " क्या आपने इस परेशानी के लिए कुछ किया!"
बुज़ुर्ग महिला जवाब देती है, जी हाँ, मैं दिनभर में घंटो शौचालय में बिता रही हूँ!"
बुज़ुर्ग महिला की बात सुन चिकित्सक कहता है," जी मेरा मतलब था की क्या आप इस दौरान कुछ ले रही हैं !"
यह सुन बुज़ुर्ग महिला जवाब देती है, " जी हाँ आजकल में शौचालय में पढने के लिए पत्रिका ले रही हूँ!"
"एक बार एक बुज़ुर्ग महिला जो की कब्ज़ की समस्या से पीड़ित होती है, चिकित्सक के पास अपने परिक्षण के लिए जाती है!
चिकित्सक के पास पहुँच वह कहती है, " डॉक्टर साहब में बहुत परेशान हूँ, क्योंकि मुझे पिछले एक हफ्ते से कब्ज़ की समस्या है, जिसकी वजह से मैं पिछले एक हफ्ते से शौच नहीं कर पा रही हूँ !
यह सुन चिकित्सक पूछता है, " क्या आपने इस परेशानी के लिए कुछ किया!"
बुज़ुर्ग महिला जवाब देती है, जी हाँ, मैं दिनभर में घंटो शौचालय में बिता रही हूँ!"
बुज़ुर्ग महिला की बात सुन चिकित्सक कहता है," जी मेरा मतलब था की क्या आप इस दौरान कुछ ले रही हैं !"
यह सुन बुज़ुर्ग महिला जवाब देती है, " जी हाँ आजकल में शौचालय में पढने के लिए पत्रिका ले रही हूँ!"
17.
"एक बार एक पति ने अपनी पत्नी से मसखरी करने के इरादे से कहा," कल मेरे, ख्वाब में एक लड़की आई थी, वाह! क्या लड़की थी।"
पत्नी: अकेली ही आयी होगी?
पति: तुमको कैसे पता?
पत्नी: उसका पति मेरे ख्वाब में आया था।
"एक बार एक पति ने अपनी पत्नी से मसखरी करने के इरादे से कहा," कल मेरे, ख्वाब में एक लड़की आई थी, वाह! क्या लड़की थी।"
पत्नी: अकेली ही आयी होगी?
पति: तुमको कैसे पता?
पत्नी: उसका पति मेरे ख्वाब में आया था।
18.
"एक आदमी जो हाल ही में जंगल की सैर कर लौटा था डॉक्टर के पास आया। उसकी दोनों टाँगे नीली पड़ गई थी।
डॉक्टर: क्या हुआ किसी सांप ने काटा था क्या?
मरीज़: नहीं डॉक्टर साहब, मैं जंगल में जा रहा था कि अचानक मेरा संतुलन बिगड़ गया जिस कारण मेरे पैर एक काँटों भरी झड़ी पर पड़ गए थे और मैं गिर गया था।
डॉक्टर ने गौर से देखा और बोला, "ज़हर फैल गया है। तुम्हारी दोनों टाँगे काटनी पड़ेंगी।"
डॉक्टर ने उसकी दोनों टाँगे काट दी और नकली टाँगे लगा दी।
कुछ दिनों बाद मरीज़ दोबारा डॉक्टर के पास पहुंचा बोला, "डॉक्टर साहब यह जो नक़ली टाँगे आपने लगाई थी, यह भी नीली पड़ गई हैं।"
डॉक्टर ने देखा और बोला, "ओह हो! अब बीमारी समझ में आई, दरअसल तुम्हारी पैंट का रंग निकल रहा है।
"एक आदमी जो हाल ही में जंगल की सैर कर लौटा था डॉक्टर के पास आया। उसकी दोनों टाँगे नीली पड़ गई थी।
डॉक्टर: क्या हुआ किसी सांप ने काटा था क्या?
मरीज़: नहीं डॉक्टर साहब, मैं जंगल में जा रहा था कि अचानक मेरा संतुलन बिगड़ गया जिस कारण मेरे पैर एक काँटों भरी झड़ी पर पड़ गए थे और मैं गिर गया था।
डॉक्टर ने गौर से देखा और बोला, "ज़हर फैल गया है। तुम्हारी दोनों टाँगे काटनी पड़ेंगी।"
डॉक्टर ने उसकी दोनों टाँगे काट दी और नकली टाँगे लगा दी।
कुछ दिनों बाद मरीज़ दोबारा डॉक्टर के पास पहुंचा बोला, "डॉक्टर साहब यह जो नक़ली टाँगे आपने लगाई थी, यह भी नीली पड़ गई हैं।"
डॉक्टर ने देखा और बोला, "ओह हो! अब बीमारी समझ में आई, दरअसल तुम्हारी पैंट का रंग निकल रहा है।
19.
"एक बार पप्पू अपने पड़ोस में जाता है और दरवाज़े की घंटी बजाता है जो सुन कर उस घर में रहने वाली महिला दरवाज़ा खोलती है।
महिला: अरे बेटा पप्पू क्या हुआ?
पप्पू: आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला मुस्कुरा कर पप्पू का सिर सहलाते हुए कहती है, "अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?"
पप्पू: कहा है कि अगर वो डायन न दे तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना।
"एक बार पप्पू अपने पड़ोस में जाता है और दरवाज़े की घंटी बजाता है जो सुन कर उस घर में रहने वाली महिला दरवाज़ा खोलती है।
महिला: अरे बेटा पप्पू क्या हुआ?
पप्पू: आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला मुस्कुरा कर पप्पू का सिर सहलाते हुए कहती है, "अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?"
पप्पू: कहा है कि अगर वो डायन न दे तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना।
20.
"मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया...
बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि...
कि मेरा खाना कुत्ता खा गया...
"मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया...
बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि...
कि मेरा खाना कुत्ता खा गया...
21.
अध्यापक (छात्रों से): उसने आत्महत्या कर ली और
उसे आत्महत्या करनी पड़ी।
इन दोनो में अंतर बताओ।
छात्र : सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने
और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
अध्यापक (छात्रों से): उसने आत्महत्या कर ली और
उसे आत्महत्या करनी पड़ी।
इन दोनो में अंतर बताओ।
छात्र : सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने
और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
22.
एक बार एक बिल्ली ने एक हाथी के बच्चे से कहा बिल्ली :- तुम्हारी उम्र कितनी है?
हाथी :- 5 साल
बिल्ली:- लेकिन तुम तो बङे दिखते हो
हाथी:- मैँ एक कॉम्पलेन बच्चा हूँ
हाथी:- तुम्हारी उम्र कितनी है?
बिल्ली:- 30 साल
हाथी:- लेकिन तुम तो बहुत छोटी दिखाई देती हो
बिल्ली:- झंडू केसरी जीवन, बढती उम्र मानो थम सी जाय ! !
एक बार एक बिल्ली ने एक हाथी के बच्चे से कहा बिल्ली :- तुम्हारी उम्र कितनी है?
हाथी :- 5 साल
बिल्ली:- लेकिन तुम तो बङे दिखते हो
हाथी:- मैँ एक कॉम्पलेन बच्चा हूँ
हाथी:- तुम्हारी उम्र कितनी है?
बिल्ली:- 30 साल
हाथी:- लेकिन तुम तो बहुत छोटी दिखाई देती हो
बिल्ली:- झंडू केसरी जीवन, बढती उम्र मानो थम सी जाय ! !
23.
"रामु ने नई नई अंग्रज़ी सीखी ।
वह एक फल वाले को बोला : ओये मुझे एक potato फीवर देना ।
फल वाला बोला :यह क्या होता है।
रामु :अर्रे ,इतना भी अंग्रज़ी नही आता ,मेरा मतलब आलू बुखारा !
"रामु ने नई नई अंग्रज़ी सीखी ।
वह एक फल वाले को बोला : ओये मुझे एक potato फीवर देना ।
फल वाला बोला :यह क्या होता है।
रामु :अर्रे ,इतना भी अंग्रज़ी नही आता ,मेरा मतलब आलू बुखारा !
24.
एक आदमी पेपर पढ़ रहा था जब उसकी बीवी ने उसके सिर पर जोर से फ्राईंग पैन दे मारा!
यह किस लिए मारा उस आदमी ने पूछा?
बीवी ने जवाब दिया, आज तुम्हारी पैंट की जेब से एक कागज का टूकड़ा मिला उस पर 'जेन्नी' लिखा हुआ था इसलिए!
अरे पिछले हफ्ते मैं रेस कोर्स गया था और जिस घोड़े पर मैंने पैसे लगाए थे उसका नाम 'जेन्नी' था '' आदमी ने सफाई दी!
उसकी बीवी ने उससे माफी मांगी और वह अपना काम करने रसोई के अंदर चली गई!
तीन दिन बाद वह आदमी घर में टी.वी. देख रहा था जब उसकी बीवी ने और एक बड़े फ्राईंग पैन से उसके सिर पर बड़ी जोर से मारा इतने जोर से की वह बेहोश ही हो गया!
जब उस आदमी को होश आया उसने पूछा अब यह किस लिए मारा?
आज दिन में तुम्हारे घोड़े का फोन आया था तुम्हारे बारे में पूछ रहा था.... इसलिए... उसकी बीवी ने जवाब दिया!
एक आदमी पेपर पढ़ रहा था जब उसकी बीवी ने उसके सिर पर जोर से फ्राईंग पैन दे मारा!
यह किस लिए मारा उस आदमी ने पूछा?
बीवी ने जवाब दिया, आज तुम्हारी पैंट की जेब से एक कागज का टूकड़ा मिला उस पर 'जेन्नी' लिखा हुआ था इसलिए!
अरे पिछले हफ्ते मैं रेस कोर्स गया था और जिस घोड़े पर मैंने पैसे लगाए थे उसका नाम 'जेन्नी' था '' आदमी ने सफाई दी!
उसकी बीवी ने उससे माफी मांगी और वह अपना काम करने रसोई के अंदर चली गई!
तीन दिन बाद वह आदमी घर में टी.वी. देख रहा था जब उसकी बीवी ने और एक बड़े फ्राईंग पैन से उसके सिर पर बड़ी जोर से मारा इतने जोर से की वह बेहोश ही हो गया!
जब उस आदमी को होश आया उसने पूछा अब यह किस लिए मारा?
आज दिन में तुम्हारे घोड़े का फोन आया था तुम्हारे बारे में पूछ रहा था.... इसलिए... उसकी बीवी ने जवाब दिया!
25.
"एक आदमी एक गाड़ी के एक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह था! वकील और गवाह के बीच कुछ ऐसे सवाल जवाब हो रहे थे!
वकील: क्या तुमने सच में एक्सिडेंट देखा?
गवाह: जी हाँ साहब!
वकील: जब एक्सिडेंट हुआ तो तुम उस जगह से कितनी दूरी पर खड़े थे?
गवाह: 30 फुट और सवा 6 इंच!
वकील: थोड़ा सोचकर, तो श्रीमान जी, क्या आप जज साहब को बता सकते है कि, आप इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो कि, ये इतनी ही थी, जितनी आप ने कही?
गवाह: क्योंकि जब एक्सिडेंट हुआ तो मैंने उसी वक़्त उस दूरी को इंच टेप से नाप लिया और मैं जानता था कि कोर्ट में बेवकूफ वकील इस प्रश्न को जरुर पूछेगा!
"एक आदमी एक गाड़ी के एक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह था! वकील और गवाह के बीच कुछ ऐसे सवाल जवाब हो रहे थे!
वकील: क्या तुमने सच में एक्सिडेंट देखा?
गवाह: जी हाँ साहब!
वकील: जब एक्सिडेंट हुआ तो तुम उस जगह से कितनी दूरी पर खड़े थे?
गवाह: 30 फुट और सवा 6 इंच!
वकील: थोड़ा सोचकर, तो श्रीमान जी, क्या आप जज साहब को बता सकते है कि, आप इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो कि, ये इतनी ही थी, जितनी आप ने कही?
गवाह: क्योंकि जब एक्सिडेंट हुआ तो मैंने उसी वक़्त उस दूरी को इंच टेप से नाप लिया और मैं जानता था कि कोर्ट में बेवकूफ वकील इस प्रश्न को जरुर पूछेगा!
26.
दुखी माँ बाबा से: बाबा जी मेरे 1000/- रुपये वापस करो।
बाबा: क्यों बालिके?
माँ: आप ने कहा था सब शनि का दोष है,
इसलिए बेटा नहीं पढ़ता। मैंने शनिवार के व्रत रखे,
तेल चढ़ाया,
मेरे बेटे ने रात भर कंप्यूटर पे पढ़ाई की
फिर भी फेल हो गया।
बाबा: बालिके मैंने तो कहा था कि सब "सनी" का दोष है।
दुखी माँ बाबा से: बाबा जी मेरे 1000/- रुपये वापस करो।
बाबा: क्यों बालिके?
माँ: आप ने कहा था सब शनि का दोष है,
इसलिए बेटा नहीं पढ़ता। मैंने शनिवार के व्रत रखे,
तेल चढ़ाया,
मेरे बेटे ने रात भर कंप्यूटर पे पढ़ाई की
फिर भी फेल हो गया।
बाबा: बालिके मैंने तो कहा था कि सब "सनी" का दोष है।
27.
"एक बार एक शराबी, शराब पी कर एक मंदिर के बाहर जाता है और पुजारी से बहस करने लगता है।
शराबी: इस दुनिया में मैं सबसे बड़ा।
पुजारी: भाई साहब आप कैसे बड़े ?
आपसे बड़ा तो भगवान् है।
शराबी: भगवान् बड़ा तो मंदिर में क्यों पड़ा ?
पुजारी: अच्छा मंदिर बड़ा।
शराबी: मंदिर बड़ा तो धरती पे क्यों पड़ा ?
पुजारी: अच्छा धरती बड़ी । शराबी: धरती बड़ी तो शेषनाग क फन पर क्यों पड़ी ?
पुजारी: अच्छा शेषनाग बड़े । शराबी: शेषनाग बड़े तो शिवजी के गले में क्यों पड़े ?
पुजारी: अच्छा शिवजी बड़े। शराबी: अच्छा शिवजी बड़े तो पर्वत पर क्यों पड़े?
पुजारी: अच्छा पर्वत बड़ा ।
शराबी: पर्वत बड़ा तो हनुमान जी के हाथ पर क्यों पड़ा ?
पुजारी: अच्छा हनुमान जी बड़े | शराबी: हनुमान जी बड़े तो राम जी चरणों में क्यों पड़े ? पुजारी: अच्छा राम जी बड़े ।
शराबी: राम जी बड़े तो सीता जी के पीछे क्यों पड़े ?
पुजारी: अच्छा तो सीता जी बड़ी शराबी: सीता जी बड़ी तो अशोक वाटिका में क्यों पड़ी ?
पुजारी: अरे भाई आप ही बताइए कौन बड़ा ?
शराबी: वो सबसे बड़ा जो दो बोतल पी कर भी सीधा खडा।
"एक बार एक शराबी, शराब पी कर एक मंदिर के बाहर जाता है और पुजारी से बहस करने लगता है।
शराबी: इस दुनिया में मैं सबसे बड़ा।
पुजारी: भाई साहब आप कैसे बड़े ?
आपसे बड़ा तो भगवान् है।
शराबी: भगवान् बड़ा तो मंदिर में क्यों पड़ा ?
पुजारी: अच्छा मंदिर बड़ा।
शराबी: मंदिर बड़ा तो धरती पे क्यों पड़ा ?
पुजारी: अच्छा धरती बड़ी । शराबी: धरती बड़ी तो शेषनाग क फन पर क्यों पड़ी ?
पुजारी: अच्छा शेषनाग बड़े । शराबी: शेषनाग बड़े तो शिवजी के गले में क्यों पड़े ?
पुजारी: अच्छा शिवजी बड़े। शराबी: अच्छा शिवजी बड़े तो पर्वत पर क्यों पड़े?
पुजारी: अच्छा पर्वत बड़ा ।
शराबी: पर्वत बड़ा तो हनुमान जी के हाथ पर क्यों पड़ा ?
पुजारी: अच्छा हनुमान जी बड़े | शराबी: हनुमान जी बड़े तो राम जी चरणों में क्यों पड़े ? पुजारी: अच्छा राम जी बड़े ।
शराबी: राम जी बड़े तो सीता जी के पीछे क्यों पड़े ?
पुजारी: अच्छा तो सीता जी बड़ी शराबी: सीता जी बड़ी तो अशोक वाटिका में क्यों पड़ी ?
पुजारी: अरे भाई आप ही बताइए कौन बड़ा ?
शराबी: वो सबसे बड़ा जो दो बोतल पी कर भी सीधा खडा।
28.
एक आदमी ने अपने पूरे परिवार सहित मकान का बीमा कराया।
अचानक एक दिन उसका मकान आग लगने से ध्वस्त हो गया.
बीमा कंपनी का ऑफिसर जायजा लेने के लिए
आया और उसने आदमी से कहा,"चिंता मत करो हमारी कंपनी की पॉलिसी सबसे अच्छी है, हम आपको ऐसा ही नया मकान नवा कर देंगे।
आदमी बोला,"अगर आपकी कंपनी की यही पॉलिसी है तो मेरी बीवी का बीमा अभी खत्म कर दीजिए।"
एक आदमी ने अपने पूरे परिवार सहित मकान का बीमा कराया।
अचानक एक दिन उसका मकान आग लगने से ध्वस्त हो गया.
बीमा कंपनी का ऑफिसर जायजा लेने के लिए
आया और उसने आदमी से कहा,"चिंता मत करो हमारी कंपनी की पॉलिसी सबसे अच्छी है, हम आपको ऐसा ही नया मकान नवा कर देंगे।
आदमी बोला,"अगर आपकी कंपनी की यही पॉलिसी है तो मेरी बीवी का बीमा अभी खत्म कर दीजिए।"
29.
"राहुल क्लास में बैठकर अखरोट खा रहा था। टीचर गुस्सा होते हुए बोलीं- अभी मैथ बनाने का समय है तो तुम अखरोट खा रहे हो?
राहुल- मैथ बनाना है इसीलिए तो अखरोट खा रहा हूं मैम।
टीचर- मतलब?
राहुल- आप कहती हैं थोड़ा दिमाग लगाकर मैथ बनाओ, अंग्रेजी वाली मैम कहती हैं तेरे पास दिमाग है ही नहीं और विज्ञान वाली मैम कहती हैं कि अखरोट खाने से दिमाग बढ़ता है। इसलिए मैं मैथ बनाने के पहले अखरोट खा रहा हूं।
"राहुल क्लास में बैठकर अखरोट खा रहा था। टीचर गुस्सा होते हुए बोलीं- अभी मैथ बनाने का समय है तो तुम अखरोट खा रहे हो?
राहुल- मैथ बनाना है इसीलिए तो अखरोट खा रहा हूं मैम।
टीचर- मतलब?
राहुल- आप कहती हैं थोड़ा दिमाग लगाकर मैथ बनाओ, अंग्रेजी वाली मैम कहती हैं तेरे पास दिमाग है ही नहीं और विज्ञान वाली मैम कहती हैं कि अखरोट खाने से दिमाग बढ़ता है। इसलिए मैं मैथ बनाने के पहले अखरोट खा रहा हूं।
30.
पप्पू ऑफिस में लेट पहुँचा, बॉस – कहाँ थे अब तक? पप्पू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था, बॉस – शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, पप्पू – ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना, बॉस बेहोश
पप्पू ऑफिस में लेट पहुँचा, बॉस – कहाँ थे अब तक? पप्पू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था, बॉस – शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, पप्पू – ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना, बॉस बेहोश