एक बार कक्षा में टीचर ने बच्चों से पूछा Teacher Funny Hindi Jokes 07

1.






"एक बार कक्षा में टीचर ने बच्चों से पूछा, बताओ बच्चों 1869 में क्या हुआ था?
बंटी- मैडम जी 1869 में गांधी जी का जन्म हुआ था।
टीचर- शाबाश, अच्छा अब बताओ 1872 में क्या हुआ था?
पप्पू- मैडम जी 1872 में गांधी जी तीन साल के हो गए



2.






"यमलोक के दरवाजे पर दस्तक हुई तो यमराज ने जाकर दरवाजा खोला।

उन्होंने बाहर झांका तो एक मानव को सामने खड़ा पाया। यमराज ने कुछ बोलने के लिए मुंह खोला ही था कि वह एकाएक गायब हो गया।

यमराज चौंके और फिर दरवाज़ा बंद कर लिया। यमराज अभी वापस मुड़े ही थे कि फिर दस्तक हुई। उन्होंने फिर दरवाजा खोला। उसी मानव को फिर सामने मौजूद पाया, लेकिन वह आया और फिर गायब हो गया।

ऐसा तीन-चार बार हुआ तो यमराज अपना धैर्य खो बैठे और अबकी बार उसे पकड़ ही लिया और पूछा, "क्या बात है भाई, क्या ये आना-जाना लगा रखा है। मुझसे पंगा ले रहे हो?"

मानव ने बड़ी सहजता पूर्वक जवाब दिया, "अरे नहीं महाराज, दरअसल मैं तो वैंटीलेटर पर हूं और यह डॉक्टर लोग ही हैं जो आपसे मस्ती कर रहे हैं।"



3.




"दो वकील बहुत गहरे दोस्त थे वे दोनों साझेदार थे और अपनी हर चीज को बांटते थे यहाँ तक की अपनी सेक्रेटरी को भी!
एक दिन सेक्रेटरी ने बताया कि वो गर्भवती हो गयी है उन दोनों ने उसे कहा कि वो चिंता न करे वे दोनों इसका पूरा खर्चा उठाएँगे और उसे अपने बच्चे की तरह पालेंगे जब बच्चा पैदा हो जायेगा उसके बाद का सारा खर्चा भी हम ही उठाएँगे!
प्रसव का दिन आ गया दोनों ही वकील अस्पताल में वेटिंग रूम में इन्तजार कर रहे थे!
आखिरकार एक बोल पड़ा यार मुझसे यहाँ इन्तजार नहीं होता मैं नीचे जाकर कार में बैठ रहा हूँ अगर बच्चा पैदा हो जाये तो जल्दी से आकर मुझे बताना!
उसके दोस्त ने कहा ठीक है कोई एक घंटे के बाद उसका साथी मुहं लटकाए हुए उसके पास पहुंचा!
उसने पूछा क्या हुआ?
उसके दोस्त ने कहा दो जुड़वाँ बच्चे हुए थे पर मेरे वाला मर गया!



4.




एक लडका घोडे पर बैठकर कुछ लिख रहा था
उसके पिता ने पूछा - तुम यहां क्यों बैंठे हों ?
पुत्र - पिताजी !
कल मास्टरजी ने घोडे पर निबंध लिखने को कहा था ,
वही लिख रहा हूं |



5.




अध्यापक - शाबाश दीपक ,
मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए
आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना
दीपक - अच्छा सर , पर आप भी
परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा



6.




"पिता (पुत्र से)- कल तुम पीकर कमरे में गिर गये थे।
पुत्र (पिता से)- क्या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ। 6 दोस्त, 6 बीयर और उनमें से 5 पीते नहीं थे।



7.




"एक दंपत्ति की शादी को साठ वर्ष हो चुके थे। उनकी आपसी समझ इतनी अच्छी थी कि इन साठ वर्षों में उनमें कभी झगड़ा तक नहीं हुआ। वे एक दूजे से कभी कुछ भी नहीं छिपाते थे। हां, पत्नी के पास उसके मायके से लाया हुआ एक डिब्बा था जो उसने अपने पति के सामने कभी नहीं खोला था। उस डिब्बे में क्या है वह नहीं जानता था। कभी उसने जानने की कोशिश भी की तो पत्नी ने यह कह कर टाल दिया कि सही समय आने पर बता दूंगी।

आखिर एक दिन बुढि़या बहुत बीमार हो गई और उसके बचने की आशा न रही। उसके पति को तभी ख्याल आया कि उस डिब्बे का रहस्य जाना जाये। बुढि़या बताने को राजी हो गई। पति ने जब उस डिब्बे को खोला तो उसमें हाथ से बुने हुये दो रूमाल और 50,000 रूपये निकले। उसने पत्‍‌नी से पूछा, "यह सब क्या है?"

पत्नी ने बताया, "जब उसकी शादी हुई थी तो उसकी दादी ने उससे कहा था कि ससुराल में कभी किसी से झगड़ना नहीं। यदि कभी किसी पर क्रोध आये तो अपने हाथ से एक रूमाल बुनना और इस डिब्बे में रखना।"

बूढ़े की आंखों में यह सोचकर खुशी के मारे आंसू आ गये कि उसकी पत्नी को साठ वर्षों के लम्बे वैवाहिक जीवन के दौरान सिर्फ दो बार ही क्रोध आया था। उसे अपनी पत्‍‌नी पर सचमुच गर्व हुआ। खुद को संभाल कर उसने रूपयों के बारे में पूछा, "इतनी बड़ी रकम तो मैंने तुम्हे कभी दी ही नहीं थी, फिर ये कहां से आये?"

"रूपये! वे तो मैंने रूमाल बेच बेच कर इकठ्ठे किये हैं।" पत्नी ने मासूमियत से जवाब दिया।



8.




"घर में कलह होने के बाद पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और स्टूल पर चढ़कर रस्सी को गले में डालने के लिए तैयार हो गया।
पत्‍‌नी- जो कुछ करना है जल्दी करो।
पति-तुम मुझे शांति से मरने भी नहीं दोगी?
पत्‍‌नी-मुझे अभी स्टूल की जरूरत है।



9.




"पिता (पुत्र से)- एक जमाना था कि मैं 10 रुपये में किराना, साग, दूध और नाश्ता लेकर आता था।
पुत्र (पिता से)- अब आप ऐसा नही कर सकते डैड क्योंकि वहां सीसीटीवी कै



10.




"एक आदमी ने डॉक्टर से कहा, मेरा घर के किसी भी काम को करने का मन नहीं करता चाहे वो जितना जरुरी हो!
जब डॉक्टर ने पूरी जांच की तब उसने कहा, आप मुझे सीधे सीधे शब्दों में समझाइए की मुझे क्या समस्या है!
डॉक्टर ने कहा सीधे शब्दों में कहा, आप आलसी हैं!
उस आदमी ने कहा अब इसी को मेडिकल टर्म में बताइए, ताकि मैं इसे अपनी बीवी को बता सकूं!



11.




पेट्रोल बढ़ा...हम चुप रहे
डीजल बढ़ा...हम चुप रहे
गैस बढ़ी.....हम चुप रहे
आलू-प्याज-शक्कर भी महँगी हो गयी लेकिन हम बर्दाश्त करते रहे
अब सुना है net का recharge भी महंगा होने वाला है..
तलवारें चल जायेंगी तलवारें



12.




अकबर (बीरबल से…):
वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो।
तेरी बीवी को kiss मैं करूँगा पहले ।.

बीरबल:
बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है ।

अकबर:
क्या शर्त है ।

बीरबल:
मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।।
अकबर आज तक होश में नहीं आया



13.




"एक मुर्गा फार्म का मालिक एक दिन
सभी मुर्गियों से बोलता है, 'कल से सबको दो-दो अंडे देने हैं, जो नहीं देगा उसे मैं काट डालूंगा'
अगली सुबह सब मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए मगर एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया।
मालिक ने इसकी वजह पूछी तो वह मुर्गी बोली, 'जनाब, यह भी आपके डर से दिया वरना मैं तो मुर्गा हूं।'



14.




"शिक्षक: नेपोलियन की मृत्यु किस लड़ाई में हुई?
बच्चा: उसकी आखिरी लड़ाई में।
शिक्षक: स्वतन्त्रता की घोषणा पर कहाँ हस्ताक्षर किये गए?
बच्चा: किताब के पृष्ठ के आखिर पे।
शिक्षक: तलाक का मुख्य कारण क्या होता है?
बच्चा: शादी।
शिक्षक: असफल होने का मुख्य कारण क्या है?
बच्चा: परीक्षा।
शिक्षक: आप ब्रेकफास्ट में क्या नही खा सकते?
बच्चा: लंच और डिनर।
शिक्षक: आधे सेब की तरह क्या दिखता है?
बच्चा: दूसरा आधा सेब।
शिक्षक: अगर आप नीले समुंद्र में लाल पत्थर फेंकेंगे तो ये कैसा हो जायेगा?
बच्चा: यह गिला हो जायेगा।
शिक्षक: कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोये कैसे रह सकता है?
बच्चा: कोई समस्या नही है, वह रात को सो जायेगा।
शिक्षक: तुम एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो?
बच्चा: आपको ऐसा हाथी ही नही मिलेगा जिसका एक ही हाथ हो।
शिक्षक: अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?
बच्चा: थोड़ा भी नही, क्योंकि दीवार तो पहले ही बन चुकी है।



15.




"शिक्षक (चिंटू से)- चिंटू , एक मुर्गी रोज दो अंडे दे तो वह सप्ताह में कितने अंडे देगी?
चिंटू (शिक्षक से)- सर बारह।
शिक्षक- वह कैसे?
चिंटू- वह रविवार की छुट्टी भी तो मनाएगी न सर।



16.




एक आदमी अपनी माँ कि कब्र पर फूल चढ़ा कर घर लौटने के लिए अपनी कार कि तरफ आ रहा था तभी उसकी नजर एक दूसरी कब्र की तरफ गयी जहाँ एक आदमी कब्र पर सर पटक पटक कर रोते हुए हुए बार बार कह रहा था!

तुम क्यों मर गए? तुम क्यों मर गए? तुम क्यों मर गए? तुम क्यों मर गए?

वह आदमी उसके पास गया और पूछने लगा, वैसे तो में आपको परेशान नहीं करना चाहता था और आपके दुःख को बदन नहीं चाहता पर मैंने आज तक किसी को इतने दुःख में रोते नहीं देखा, आप किसकी याद में इतना दुःख कर रहे है माँ के लिए, बच्चे के लिए!

वह रोने आदमी वाला थोड़ी देर के लिए चुप हुआ फिर एकदम से बोल पड़ा मेरी पत्नी के पहले पति के लिए!



17.




"एक बच्चा अपने पापा से बोलता है
बच्चा- जब आप रोते हो कोई नहीं देखता
जब आप दुखी होते हो कोई नहीं देखता
जब आप खुश होते हो कोई नहीं देखता।
पापा- तो क्या हुआ?
बच्चा-लेकिन.एक दिन आप डेट पर चले जाओ.
पूरा खानदान देख लेता है!!



18.




"पति (पत्नी से)- आज सुबह न जाने किसका मुंह देखकर उठा था कि दिन का खाना भी नसीब न हुआ।
पत्नी (पति से)- मेरी मानो तो बेडरूम में लगे आईने को हटा दो वरना रोज यही शिकायत रहेगी।



19.




"एक कंजूस आदमी का बेटा अपनी गर्ल-फ्रेंड के साथ घूमने गया.

लौटकर आया तो कंजूस ने पूछा – “कितने रुपए उड़ा आए ?”

बेटा - “ढाई सौ.”

यह सुनकर कंजूस नाराज़ होकर गालियाँ देने लगा.

बेटा – “और क्या करता बापू….. उसके पास इतने ही थे … ?



20.




"एक बार एक वृद्ध दंपति को लगने लगता है कि उनकी याददाश्त कमजोर हो चली है! यह सुनिश्चित करने के लिये कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है, वे डॉक्टर के पास जाते हैं! डॉक्टर उनका बारीकी से परीक्षण करने के बाद उन्हें बताता है की उन्हें कोई बीमारी नहीं है और बुढ़ापे में इस तरह के लक्षण स्वाभाविक हैं! उसके पश्चात डॉक्टर उन्हें महत्वपूर्ण कार्यों को लिखकर रखने की सलाह देता है ताकि वे कोई काम भूलें ना! वृद्ध दंपति डॉक्टर का धन्यवाद कर के अपने घर चले जाते हैं!

उसी रात टीवी देखते समय जब पति उठकर कहीं जाने लगता है तो पत्‍‌नी पूछती है, "कहां जा रहे हो?"

पति जवाब देता है, "रसोईघर में!"

यह सुन पत्नी कहती है, "ठीक है मेरे लिये एक कप चाय ले आना!"

पति जवाब देता है,"ठीक है, ले आऊंगा!"

तभी अचानक पत्नी अपने पति से कहती है, "मेरे ख्याल से तुम इसे नोट कर लो नहीं तो भूल जाओगे!"

पति जवाब देता है, "नहीं भूलूंगा!"

यह सुन पत्नी कहती है, " ठीक है, फिर मेरे लिए खाने को आलू चिप्स भी ले आना!"

पति जवाब देता है," ठीक है, ले आऊंगा!"

पत्‍‌नी पति से एक बार फिर आग्रह करती है, "मुझे लगता है तुम अगर लिख लो तो ठीक रहेगा!"

पति जवाब देता है, "नहीं भूलूंगा प्रिये मुझे याद है तुम्हारे लिये एक कप चाय और आलू चिप्स लाना है!"

लगभग आधे घंटे बाद पति महोदय एक कटोरी में आइसक्रीम और एक प्लेट में आमलेट लेकर वापिस आते हैं तो यह देख पत्नी चिल्लाते हुए कहती है, "देखा मैंने कहा था ना, तुम लिख लो वर्ना भूल जाओगे अब बताओ मेरा इडली साम्भर कहाँ है!



21.




"टीचर (छात्र से)- बेटा आज तुमने कौन सा अच्छा काम किया?
छात्र (टीचर से)- मैंने अपने चार दोस्तों के साथ बुजुर्ग महिला को सड़क पार करावाई।
टीचर (छात्र से)- ये तो अच्छी बात है पर इस छोटे से काम के लिए पांच लोग क्यों लगे?
छात्र (टीचर से)- क्योंकि वह महिला सड़क पार नहीं कर



22.




संता बंता को गुस्से से बोल रहा था।
संता: यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर आना। तो तुम आये क्यों नही?
बंता: ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नही।
संता: मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना।



23.




"सी. बी. आई ने तीन लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया उन्होंने उन्हें एक एक कर इंटरव्यू के लिए बुलाया! इंटरव्यू लेने वाले ने पहले आदमी से पूछा: क्या तुम अपनी पत्नी से प्यार करते हो?
जी हाँ सर करता हूँ!
क्या तुम अपने देश से प्यार करते हो?
जी हाँ सर!
तुम ज्यादा प्यार किससे करते हो अपने देश से या अपनी पत्नी से?
अपने देश से सर!
ठीक है, ये लो बंदूक अपनी पत्नी को अंदर बुलाओ दूसरे कमरे में ले जाकर उसे मार दो!
वो आदमी अपनी पत्नी को लेकर अंदर गया, पांच मिनट तक सब कुछ शांत था फिर वह बाहर आया उसकी टाई खुली थी, और वो पसीने से भीगा था उसने बंदूक नीचे रखी और बाहर चला गया!
दूसरा आदमी अंदर आया और बैठ गया, इंटरव्यू लेने वाले ने उससे भी वही प्रश्न पूछे?
उसका भी वही जवाब था इंटरव्यू लेने वाले ने उसे बंदूक दी और कहा, कि अपनी पत्नी को मार दो! उस आदमी ने वो बंदूक वहीँ नीचे रख दी और कहा मैं ये नहीं कर सकता!
तीसरा आदमी संता अंदर आया उससे भी वही पूछा,इंटरव्यू लेने वाले ने उसे बंदूक दी और कहा, कि अपनी पत्नी को मार दो!
संता अपनी पत्नी को लेकर कमरे में गया धम, धम, धम, धम की लगातार चार पांच आवाजें हुई और फिर सब शांत हो गया संता बाहर आया उसकी टाई खुल गयी थी उसने बंदूक को टेबल पर रखा!
इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा क्या हुआ? आप ने जो बंदूक मुझे दी थी उसमें खाली कारतूस थे और मैंने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार दिया!



24.




चम्पू (गम्पू से)- क्या हुआ, तू लड़की देखने गया था... कैसी लगी?
गम्पू- काले रंग की है। कान से भी कम सुनती है..।
चम्पू- अरे, जरा अंग्रेजी में ठीक से बता ना..।
गम्पू- अरे मेरे यार, मेरे कहने का मतलब है कि 'ब्लैक-बैरी' है..।



25.




जज- तुम पर आरोप है की तुमने अपनी सास को तीसरी मंजिल की खिडकी से नीचे सडक पर फेंक दिया |
क्या तुम बताओगे कि तुमने ऍसा क्यों किया ?
अभियुक्त- श्रीमान मै उनसे तंग आ गया था | औए कोई विशेष बात नही थी |
जज - लेकिन सडक पर तो हजारो लोग जाते रहते है ?
अभियुक़्त- लेकिन साहब हो जल्दी हो गया |
जज - परन्तु तुमे खिडकी से नीचे देखकर फेंक देते ? ताकी किसी रास्ते चलते राहगीर पर ना गिरे ? किसी आदमी पर वह गिर जाती तो उस की क्या दशा होती |



26.




एक आदमी की बीवी
किडनैप हो गई.
किडनैपर्स उसके पति को
फ़ोन लगाया : "अगर आज
रात तक पैसे न दिए तो
तुम्हारी बीवी को मार देंगे!"
पति खामोश रहा...
अगले दिन फिर फ़ोन आया : "अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी के
टुकड़े-टुकड़े करके चील
कौवों को खिला देंगे!"
पति खामोश ...
अगले दिन फिर फ़ोन आया : "अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हे
सही-सलामत लौटा दी
जायेगी .."
पति : "पैसे बोल कमीने,
डराता किसको है?!"



27.




एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला - "मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए.....बब्बर शेर"
पिता ने कहा - "ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला "शेर तो हीं थे, कुत्ते ही थे"
पिता ने कहा - "ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला - "सैकड़ों नहीं, एक था"
पिता ने पूछा - "क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?"
लड़के ने कहा - "वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था
जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था"
पिता नाराज होकर बोले - "करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर "



28.




एक फिल्म अभिनेता पत्नी को अपनी फिल्म दिखाने ले गया।
पत्नी ने जब देखा कि उसका पति हीरोइन के साथ बड़े जोर-शोर से रोमांस कर रहा है तो उससे रहा नहीं गया और वह अपने पति से बोली, "तुम मुझे तो कभी इस तरह प्यार नहीं करते, इसे क्यों कर रहे हो?"
अभिनेता: इसे प्यार करने के मुझे पचास लाख मिले हैं।



29.




एक लड़का बड़ा दुखी था. दोस्त ने कारण पूछा…
लड़का: मैंने एक लड़की को तीन साल
तक रोज एक लव लेटर भेजा.
दोस्त: तो…
अब लड़की शादी के लिए बोल रही है?
लड़का: नहीं, पोस्टमैन से शादी कर रही है.



30.




"फिल्मों के नशीले नाम!
अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:
1. सोडा अकबर
2. सब ने पिला दी थोड़ी
3. रम दे बसंती
4. हम टाइट हो चुके सनम
5. बियर ज़ारा
6. बेवड़े ज़मीन पर
7. एक था बैगपाइपर
8. रम मारो रम
9. मैंने ड्रिंक तुझको दिया
10. दारु दास
12. पैग लिया तो चकना क्या
13. उलटी कर दी आपने"



Previous Post Next Post