Best Collection of Hindi Laughing Jokes to Cheer You Up 08

1.

Funny Hindi Jokes

राकेश (महेश से)- सुना है आपकी पत्नी बड़ी खूबसूरत है?
महेश (राकेश से)- ख्याल तो मेरा भी यही था, लेकिन जब से मैंने आपकी पत्नी को देखा है, मेरा ख्याल बदल गया!



2.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी सड़क पर पड़ा हुआ था. पुलिसवाले ने आकर पूछा – “इतनी क्यूँ पी रखी है ?”शराबी – “क्या करूँ, मजबूरी थी !”पुलिसवाला – “कैसी मजबूरी ?”शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था !”



3.

Funny Hindi Jokes

रमेश (नरेश से)- 'तुम्हारे जीजा के साले का साला, उसका साला, फिर उसका साला रिश्ते में तुम्हारा क्या लगेगा बता सकते हो?
नरेश ने जवाब दिया- 'गरम मसाला
'



4.

Funny Hindi Jokes

Pehla aadmi: mujhe bimari hai, mein jab baat karta huun to muje sirf awaaz sunai deti hai, aadmi nahi dikhta.
Dusra aadmi: Aaisa kab hota hai? pehla aadmi: Phone per.



5.

Funny Hindi Jokes

सरदार जी एक नंबर पर कॉल लगाया..
एक लड़की ने फ़ोन उठाया….
सरदार: हेलो… कौन?
लड़की बोली: मैं सीता…
सरदार: ओ तेरी!, यह तो अयोध्या लग गया… सॉरी माते… !!!
:[P :[D



6.

Funny Hindi Jokes

पति-इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं! हे प्रभु मुझे उठा ले।
पत्‍‌नी- नहीं भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।
पति- हे प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी को वापिस लेता हूं, तू इसकी ही सुन ले।



7.

Funny Hindi Jokes

पति (पत्नी से)- मैं जीवन में आज जो कुछ भी बना हूं, अपने आप बना हूं।
पत्नी (पति से)- लो, मैं आज तक बेकार ही भगवान को कोसती रही।



8.

Funny Hindi Jokes

शादी के 5 साल बाद,
वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया बीव- ये क्या सफेद गुलाब? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ?? पति- अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है!!!!!



9.

Funny Hindi Jokes

संता के घर 20 साल के बाद बच्चा हुआ, उसे देख संता बहुत उदास हो गया!
बंता (संता से)- यार उदास क्यों है?
संता (बंता से)- यार ! 20 साल बाद बच्चा हुआ वो भी इतना सा।



10.

Funny Hindi Jokes

जिस दिन भी स्कूल टाइम में अपने स्कूल के सामने से निकलूंगा... अंदर जाकर अपने मैथ्स के माटसाब से पूछूँगा ज़रूर...
.
सर, ये जो आपने पढ़ाया था.. साइन/ कॉज़/ थीटा .. वगैराह वगैराह. वो हमें यूज़ कब करना है ? ...



11.

Funny Hindi Jokes

नेताजी - मुझे वोट दीजिए , मै आपके गांव को जन्नत बना दूंगा |श्रोता - मगर साहब , हमें तो अभी जिंदा रहना है .. शहर बना दो...



12.

Funny Hindi Jokes

पत्नी ( सहानुभूति की इच्छा से ) - मेरे विचार से वे दफ्तर में अपनी नई स्टेनो से इश्क लडा रहे हैं | नौकरानी - मैं नहीं मान सकती | यह आप मुझे जलाने के लिए कह रही हैं |



13.

Funny Hindi Jokes

प्रेमी ( प्रेमिका से ) - तुम शादी के बाद अपने लिए नया घर तो नहीं मांगोगी ?
प्रेमिका ( प्रेमी से )- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूं। तुम अपनी मां को अलग घर दिला देना।



14.

Funny Hindi Jokes

एक लड़के ने चाकू की नोंक सेअपनी गर्ल-फ्रेंड का नामअपनी कलाई पर लिखाऔर फिर5 मिनट बादजोर-जोर से रोने लगा …..क्या दर्द की वजह से ? नहीं नहीं !!तो फिर …...“SPELLING MISTAKE !”



15.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी छत पे से नीचे गिर गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के क्या हुआ??
शराबी –
“पता नही भाई…..
मे भी जस्ट अभी नीचे आया हूं “



16.

Funny Hindi Jokes

रानू ( शानू से ) - यार इस बार मै अपनी दादी के यहां ठण्ड के मौसम में गया था वहां ठण्ड इतनी अधिक थी कि दादी ने भैंस का दूध दुहा , तो वह फौरन आइसक्रीम बन गया
शानू - और यार , मैं पिछली गर्मी में अपने दादाजी के यहां गया था
वहां गर्मी इतनी अधिक थी कि दादाजी ने प्लेट में एक अण्डा फोडा,तो फौरन आमलेट बन गया



17.

Funny Hindi Jokes

भिखारी-ऐ भाई 1 रुपया देदे, 3 दिन से भूखा हूं।
मनोज-3 दिन से भूखा है तो 1 रुपए का क्या करेगा?
भिखारी-वजन तोलूंगा कितना घटा है!!



18.

Funny Hindi Jokes

पति-पत्नी आपस में बात कर रहे थे, तभी पत्नी ने पति से पूछा- क्या तुम मुझसे सच में प्यार करते हो।
पति (पत्नी से)- यह भी कोई पूछने की बात है।
पत्नी (पति से)- वायदा करो कि मेरी मौत के बाद तुम हर रोज मेरी कब्र पर आया करोगे।
पति (पत्नी से)- हां-हां, निश्चिंत रहो। कब्रिस्तान मेरे दफ्तर के रास्ते में ही पड़ता है।



19.

Funny Hindi Jokes

गरीबों के हितैषी चंदा इकट्ठा कर रहे थे
चंदा मांगते -मांगते वे एक कवि के घर में पहुंच गए कवि से बोले - हम गरीबों के लिए चंदा एकत्र करके बजट बना रहे हैं
कवि - यह बहुत ही अच्छा हुआ
इस समय में गरीबी में दिन काट रहा हूं , आप सही वक्त पर आए



20.

Funny Hindi Jokes

रलदु का छोरा आज अखबार पढै कै नयु बोलया-
बाबु सिरसा आला बाबा नै फिल्म की मशुहरी खातिर 12 करोड रपिये खरच कर दिये़
रलदु -- जे बाबा ईतना का युरिया का खाद बांट देता तो सारे जमीदार बाबा के गुण गाते हांडै ऐ



21.

Funny Hindi Jokes

जीजा: तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हो?
साली: क्यूंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है
जीजा: ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था.



22.

Funny Hindi Jokes

पति (पत्नी से)- नई मूवी के टिकट ले आया हूं। तुम फटाफट तैयार हो जाओ।
पत्नी (पति से)- मगर ये तो अगले हफ्ते का टिकट है?
पति- भई, चिंता की कोई बात नही। तुम्हें तैयार होने में भी तो वक्त लगेगा



23.

Funny Hindi Jokes

एक खूबसूरत कमसिन लड़की ने एक बूढ़े अमीर आदमी से शादी कर ली.उसकी सहेली ने उससे पूछा – “तूने इनमे ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली !”लड़की – “एक तो इनकी इनकम, और दूसरे इनके दिन कम !!!”



24.

Funny Hindi Jokes

टीचर: वो कौन है जो आसमान में उडती है और बच्चे ज़मीन पर देती हैं?
पप्पू कुछ देर सोचने के बाद - एयर होस्टेस.



25.

Funny Hindi Jokes

बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता

पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है

बबलू -क्यों ?
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में



26.

Funny Hindi Jokes

लड़की - मेरी एक-एक सांस हर एक लड़का मरता हैं |
लड़का - तो तुम कोई अच्छा सा टूथपेस्ट क्यों नहीं इस्तेमाल कर लेती हो |



27.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा -अपनी शादी के लिए ! तुम मां से मिलकर देखों
प्रेमी बोला - नहीं डियर ! अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती



28.

Funny Hindi Jokes

क्या आपको पता है भूकंप क्यों आते हैं?और सही जवाब है कि रजनीकांत जब अपना फोनवाइब्रेशन मोड में रखते हैं तो भूकंप आ जाता है।



29.

Funny Hindi Jokes

दो दोस्त आपस में बातचीत करते हुए |
पहला दोस्त - तुम्हें कैसे पता चला कि आने वाले पति-पत्नी है या प्रेमी -प्रेमिका ?
दूसरा दोस्त - जो चुपचाप खरीदारी करें वो प्रेमी- प्रेमिका है . और जो केवल मोल -तोल करते हुए झगडें -वे पति-पत्नी |



30.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी सडक पर जा रहा था | अचानक फिसलकर वह कीचड में गिर गया | उसी वक्त बिजली चमकी तो शराबी बोला -हे भगवान एक तो पहले कीचड में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो | 



Previous Post Next Post