
भरी दोपहर में पडोसी के घर की बेल दबाकर भाग जाना
यह भी एक तरह का “हिट एण्ड रन” ही है…

प्रेमी (प्रेमिका से ) – “तुझमें रब दिखता है……, यारा मैं क्या करूँ …?”प्रेमिका - “करना क्या है …,पैसा फेंको…,माथा टेको….,..और चलते बनो …. !!!”

मरीज-डाक्टर मैं बहुत खुश रहता हूं नींद सूकून से आती है, हर काम में दिल भी लगता है और कोई परेशानी भी नहीं है ऐसा क्यों? डाक्टर- मैं आप की बीमारी समझ गया हूं, आपकी जिंदगी में विटामिन 'सी' की कमी है।

बीबी : चलो ना आज कही घूमने चलते है, और हा ड्राइविंग में करुँगी….!!
पति- Wow…!!! मतलब जायेंगे कार में,, और आएंगे कल के अख़बार में….ðð

चलती ट्रेन में टिकट चेकर ने पठान से टिकेट माँगा तो वह बोला: मेरा चेहरा ही टिकट है।
टिकट चेकर: तब तो आपको डबल जुर्माना देना होगा।

पति : जानू मुझे नींद नही आ रही है .
पत्नी : जाओ , बर्तन साफ़ कर दो .
पति : अरे नींद में बोल रहा हु पगली .

पत्नी : मैने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
पति- आज शाम को बताऊगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया।
पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली।
किताब का नाम था,’सपनो का मतलब’।

कोर्ट में एक जोड़ा तलाक लेते हुए...
पति: मैं अपनी पत्नी से खुश नहीं हूँ!
पत्नी: पूरा मोहल्ला खुश है तो आपको क्या प्रोब्लम है!

अखिल ( प्रेमिका से बोला ) - सुनीता मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूं |सुनीता (झिडकते हुए बोली ) - मेरी मां इस प्रेम - व्रेम को ठीक नहीं समझती |अखिल ( हैरानी से ) - लेकिन मैंने तुम्हारी मां से प्रेम करने को कब कहा हैं ?

पुलिस : हमें आपके घर की तलाशी लेनी हैं .
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है .
आदमी : साहब खबर तो पक्की है ..पर अभी वो मायके गई है .

She: आज हमारे रिलेशनशिप को पूरा 1 हफ्ता हो गया। heart.png
He:
She: हेल्लो बेबी
He:
She: बोलते क्यों नहीं कुछ?
He: सॉरी, 2 मिनट के मौन पर था।

विमल -मै अपनी जिन्दगी से तंग आ गया हूं | सोचता हूं आत्महत्या कर लूं | चमन - मेरी सलाह मानो तुम भी वही करो , जो मैने किया था | विमल - क्या किया था , तुमने !चमन -........................................शादी |

प्रेमिका: मुझे अंधेरे से बहुत डर लगता है!
प्रेमी: डरती क्यों हो? मैं तुम्हारे साथ ही हूँ?
प्रेमिका: इसलिए तो डर लग रहा है!

पप्पू अपनी मां से- मम्मी 10 रुपये देना बाहर एक गरीब को देने हैं
मां- कहां है गरीब?
पप्पू- घर के बाहर ही खड़ा है, बेचारा धूप में आइसक्रीम बेच रहा है

ममी – बेटा तू तो लाखों करोड़ों का है।
बेटा – ममी , उसमें से जरा 10 रुपये देना। मुझे चॉकलेट लेनी है।

पत्नी (पति के बर्थडे पर) – “क्या गिफ्ट दूँ ?”
.
.
पति – “गिफ्ट रहने दे
बस कभी-कभी प्यार से
देख लिया कर, इज्ज़त किया कर, और तमीज से
बात कर लिया कर…”
.
.
.
.
.
पत्नी (एक मिनट सोचकर)– “नहीं… मैं
तो गिफ्ट ही दूँगी !”ð

Ek Baar Santa Shirt Utaar Ke Balcony Mein Khada Tha. Santa Ke padosi ne ye dekha aur uski tariff karte hue bola. Padosi: “Wah Santa Ji, Kya Chest Hai?” Santa Khush Hote Hue: “Arrey Ye To Kuch Bhi Nahi, Apni Bhabi Ki Dekhega To Pagal Ho Jayega“

भिखारी : अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो
पठान : १०० का नोट दिखाते हुए बोला क्या तुम्हारे पास पचास रुपए हैं?
भिखारी (खुश होकर) : जी है।
पठान : तो पहले व खर्च कर लो।

Mahesh Bhat - सीमा पर पाकिस्तान फौज गोलीबारी कर रही हैं...हालात बहुत खराब हैं ।
Aliya Bhatt - मेरे हिसाब से सीमा को कुछ दिन घर पर रहना चाहिए ।

Aisi Koi Chiz Batao Jisko Bajane Se Andar Se Bacche Nikalte Hai..? Socho, Nahi Malum?? Mai Batata Hu...School Ki Ghanti..Soch Badlo, Desh Badlega.

मच्छर ने आपको काटा ये उसका जूनून था...
आपने खुजाया, ये आपका सूकून था....
आप चाह कर भी उसे मार न सके...
क्यों कि...
उसकी रगों में आपका ही खून था...

पति - मुझे अपने ड्राइवर को डिसमिस करना पडेगा , कमबख्त ने चार बार मेरी जान ले ली होती |पत्नी - उसे एक मौका और दीजिए ........ना

पति का सबसे कठिन, बीवी का I.A.S exam वाला सवाल....?
जब बीवी make-up करके कहेती हैं...
: मैं कैसी दिखती हु...!

प्रेमिका ( प्रेमी से ) - तुम मुझे बहुत प्यार करते हो ? प्रेमी - हां
प्रेमिका - अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोओगे ? प्रेमी - बहुत - बहुत
प्रेमिका - जरा रोकर दिखाइए ना
प्रेमी - पहले तुम मरकर दिखाओ

सास (बहू से) – “बेटी, आज से तुम मुझे अपनी माँ और अपने ससुर को पिता ही समझना.”तभी दरवाजे की घंटी बजी. बहू ने दरवाजा खोला तो देखा कि उसका पति आया है.सास – “कौन आया है बेटी ?”बहू – “माँ, भैया ऑफिस से आ गए … !”

संता बंता को गुस्से से बोल रहा था
संता- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर आना
तो तुम आये क्यों नही?
बंता- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नही
संता- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना

पत्नी ने डॉक्टर से कहा - डॉक्टर साहब ! मेरे पति नींद में बड़बड़ाते हैं |डॉक्टर ने कहा - इसका कोई इलाज नहीं हैं |पत्नी बोली - कम से कम ऐसी कोई दवा तो उनको दीजिए जिससे उनका बड़बड़ाना साफ सुन सकूं |

लड़का: आई लव यू.
लड़की: मैं तुमसे नफरत करती हूं.
दो दिन बाद…..
लड़की: मैंने अपना दिमाग बदल लिया है.
लड़का: भगवान का शुक्र है, क्या नया वाला (दिमाग) काम करता है?

टीचर-भाईचारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
छात्र- मैंने दूध वाले से पूछा तुम दूध इतना महंगा क्यो बेचते हो तो वह बोला- भाई चारा महंगा हो गया है।

छोटा बच्चा ( पिता से ) - अब आपको गाय के लिए भूसा लाने की जरुरत नहीं
पिता ( बच्चे से ) - क्यों ? बच्चा - आज मास्टर साहब ने कहा कि मेरे सर में भूसा भरा हुआ है