1.

भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है…
कि आने वाला मेहमान
मायके से आ रहा है
कि ससुराल से.

भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है…
कि आने वाला मेहमान
मायके से आ रहा है
कि ससुराल से.
2.

नदी में बाढ़ का पानी काफी तेजी से खतरे के निशान को पार कर रहा था | बाढ़ नियंत्रण अधिकारी के पास फोन आया - सर अभी-अभी सूचना मिली है कि पानी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रहा है | अधिकारी ( बोला ) - कोई बात नहीं , खतरे का निशान दो मीटर ऊपर कर दो |

नदी में बाढ़ का पानी काफी तेजी से खतरे के निशान को पार कर रहा था | बाढ़ नियंत्रण अधिकारी के पास फोन आया - सर अभी-अभी सूचना मिली है कि पानी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रहा है | अधिकारी ( बोला ) - कोई बात नहीं , खतरे का निशान दो मीटर ऊपर कर दो |
3.

रानू ( शानू से ) - यार इस बार मै अपनी दादी के यहां ठण्ड के मौसम में गया था वहां ठण्ड इतनी अधिक थी कि दादी ने भैंस का दूध दुहा , तो वह फौरन आइसक्रीम बन गया
शानू - और यार , मैं पिछली गर्मी में अपने दादाजी के यहां गया था
वहां गर्मी इतनी अधिक थी कि दादाजी ने प्लेट में एक अण्डा फोडा,तो फौरन आमलेट बन गया

रानू ( शानू से ) - यार इस बार मै अपनी दादी के यहां ठण्ड के मौसम में गया था वहां ठण्ड इतनी अधिक थी कि दादी ने भैंस का दूध दुहा , तो वह फौरन आइसक्रीम बन गया
शानू - और यार , मैं पिछली गर्मी में अपने दादाजी के यहां गया था
वहां गर्मी इतनी अधिक थी कि दादाजी ने प्लेट में एक अण्डा फोडा,तो फौरन आमलेट बन गया
4.

दो पुराने दोस्त बड़े लंबे अरसे के बाद मिले. एक दूसरे का हालचाल पूछने पर मालूम हुआ कि दोनों शादी कर चुके थे.“कैसी है तुम्हारी बीबी ?” – एक ने उत्सुकतावश पूछा.“मेरी बीबी का क्या कहना यार !” – दूसरे ने चहककर बताया – “वो तो स्वर्ग की अप्सरा है.”“खुशकिस्मत हो भाई” – पहला उदास स्वर में बोला – “मेरी तो अभी जिंदा है …”

दो पुराने दोस्त बड़े लंबे अरसे के बाद मिले. एक दूसरे का हालचाल पूछने पर मालूम हुआ कि दोनों शादी कर चुके थे.“कैसी है तुम्हारी बीबी ?” – एक ने उत्सुकतावश पूछा.“मेरी बीबी का क्या कहना यार !” – दूसरे ने चहककर बताया – “वो तो स्वर्ग की अप्सरा है.”“खुशकिस्मत हो भाई” – पहला उदास स्वर में बोला – “मेरी तो अभी जिंदा है …”
5.

Ek ladki thi diwani si, Nazrain jhukake sharmake galion se guzra karti thi, Latak matak ke chalti thi aur kaha karti thi- . . . . . . BARTAN LELO BARTAN..

Ek ladki thi diwani si, Nazrain jhukake sharmake galion se guzra karti thi, Latak matak ke chalti thi aur kaha karti thi- . . . . . . BARTAN LELO BARTAN..
6.

सड़क के किनारे एक भिखारी दोनों हाथों में एक – एक कटोरा ले कर भीख मांग रहा था। एक आदमी ने एक कटोरे में एक रुपया डाला और पूछा : ‘ यह दूसरा कटोरा किसलिए ?'
भिखारी : ‘ जी , कारोबार फैलाने के लिए मैंने नई ब्रांच खोल ली है।

सड़क के किनारे एक भिखारी दोनों हाथों में एक – एक कटोरा ले कर भीख मांग रहा था। एक आदमी ने एक कटोरे में एक रुपया डाला और पूछा : ‘ यह दूसरा कटोरा किसलिए ?'
भिखारी : ‘ जी , कारोबार फैलाने के लिए मैंने नई ब्रांच खोल ली है।
7.

पत्नी - नींद में तुम राजरानी-राजरानी क्या बडबडा रहे थे , आखिर यह राजरानी है कौन ? पति - राजरानी ओह ! यह वही घोडी है जो कल रेस में भाग लेने वाली है | पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |

पत्नी - नींद में तुम राजरानी-राजरानी क्या बडबडा रहे थे , आखिर यह राजरानी है कौन ? पति - राजरानी ओह ! यह वही घोडी है जो कल रेस में भाग लेने वाली है | पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |
8.

एक मरीज डॉक्टर के पास गया
मरीज-डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है
डॉक्टर- यह तो बड़ी हैरानी की बात है!
मरीज-जी हां डॉक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज डाले थे!!!

एक मरीज डॉक्टर के पास गया
मरीज-डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है
डॉक्टर- यह तो बड़ी हैरानी की बात है!
मरीज-जी हां डॉक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज डाले थे!!!
9.

सुबह उठते ही अखबार पढ़ा और दिल धक से रह गया। लिखा था-
'नोबेल फॉर जयललिता'
फिर आंख मसली और गौर से पढा-
'नो बेल फॉर जयललिता'

सुबह उठते ही अखबार पढ़ा और दिल धक से रह गया। लिखा था-
'नोबेल फॉर जयललिता'
फिर आंख मसली और गौर से पढा-
'नो बेल फॉर जयललिता'
10.

लड़का: यह प्रिंसिपल पागल, खडूस और बेरहम है.
लड़की: तुम जानते हो मैं कौन हूं?
लड़का: नहीं
लड़की: मैं प्रिंसिपल की बेटी हूं.
लड़का: तुम जानते हो मैं कौन हूं?
लड़की: नहीं
लड़का: भगवान का शुक्र है.

लड़का: यह प्रिंसिपल पागल, खडूस और बेरहम है.
लड़की: तुम जानते हो मैं कौन हूं?
लड़का: नहीं
लड़की: मैं प्रिंसिपल की बेटी हूं.
लड़का: तुम जानते हो मैं कौन हूं?
लड़की: नहीं
लड़का: भगवान का शुक्र है.
11.

इस बीच बिलावल ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत पर गोलीबारी तभी बंद करेगा, जब भारत उन्हें २ साल तक के बेबी डायपर देने का वादा करेगा।

इस बीच बिलावल ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत पर गोलीबारी तभी बंद करेगा, जब भारत उन्हें २ साल तक के बेबी डायपर देने का वादा करेगा।
12.

अगर नरेंद्र मोदी एक महीने के लिए अमेरिका में रह जाएं तो वह यूनाइटेड स्टेट्स का प्रेजि़डेंशल इलेक्शन जीत लेंगे।

अगर नरेंद्र मोदी एक महीने के लिए अमेरिका में रह जाएं तो वह यूनाइटेड स्टेट्स का प्रेजि़डेंशल इलेक्शन जीत लेंगे।
13.

अच्छे दिनों के इंतज़ार में लोग पागल हो रहे हैं........इसलिए दिल्ली से आगरा के लिए High Speed Train चलाई गई है।

अच्छे दिनों के इंतज़ार में लोग पागल हो रहे हैं........इसलिए दिल्ली से आगरा के लिए High Speed Train चलाई गई है।
14.

दो बहरे दोस्त अचानक रास्ते में मिल गए।
पहला बोला : अरे शर्मा जी, सिनेमा देखने जा रहे हैं क्या?
दूसरा : नहीं वर्मा जी, मैं तो सिनेमा देखने जा रहा हूं।
पहला : ओहो, मैं समझा कि आप सिनेमा देखने जा रहे हैं.

दो बहरे दोस्त अचानक रास्ते में मिल गए।
पहला बोला : अरे शर्मा जी, सिनेमा देखने जा रहे हैं क्या?
दूसरा : नहीं वर्मा जी, मैं तो सिनेमा देखने जा रहा हूं।
पहला : ओहो, मैं समझा कि आप सिनेमा देखने जा रहे हैं.
15.

डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !मरीज – जी, वही तो किया था … !!!

डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
16.

पत्नी (पति से) - क्या बात है, जब भी तुम अपने ससुराल जाते हो, बहुत सहमे से रहते हो?
जब शादी करने गए थे, उस दिन तो बहुत अकड़ रहे थे।
पति (पत्नी से)- उस दिन मैं अकेला नहीं था, पूरी बारात के साथ था।

पत्नी (पति से) - क्या बात है, जब भी तुम अपने ससुराल जाते हो, बहुत सहमे से रहते हो?
जब शादी करने गए थे, उस दिन तो बहुत अकड़ रहे थे।
पति (पत्नी से)- उस दिन मैं अकेला नहीं था, पूरी बारात के साथ था।
17.

पुत्र - पिताजी मुझे कार चाहिए |पिता - नहीं बेटा अभी तुम छोटे हो |पुत्र - नहीं मे तो अंदर बेठकर चलाऊंगा |पिता - तुम्हे अभी पेदल ही चलना चाहिए आखिर ईश्वर ने तुम्हे दो पेर दिए है |पुत्र - ब्रेक और एक्सीलेटर दबाने के लिए |

पुत्र - पिताजी मुझे कार चाहिए |पिता - नहीं बेटा अभी तुम छोटे हो |पुत्र - नहीं मे तो अंदर बेठकर चलाऊंगा |पिता - तुम्हे अभी पेदल ही चलना चाहिए आखिर ईश्वर ने तुम्हे दो पेर दिए है |पुत्र - ब्रेक और एक्सीलेटर दबाने के लिए |
18.

मिसेज सलोनी एक पार्टी में अपने पति से: देखो उस शराब पीते हुए आदमी को देख रहे हो,
उसने 10 साल पहले मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था, पर मैंने साफ इंकार कर दिया था।
पति: ओह! ये तो गजब हो गया। वो आज तक पीकर जश्न मना रहा है।

मिसेज सलोनी एक पार्टी में अपने पति से: देखो उस शराब पीते हुए आदमी को देख रहे हो,
उसने 10 साल पहले मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था, पर मैंने साफ इंकार कर दिया था।
पति: ओह! ये तो गजब हो गया। वो आज तक पीकर जश्न मना रहा है।
19.

Jab Apki Patni Apse Kahe Ki,
‘Mujhe Tumse Jaruri Baat Karni Hai..’
Wo Ek Line Me Itna Power He Ki Wo Apko ‘Apni Life Me Kiye Hue Sabhi Galat Kam Ko Yaad Karva Deta He..’

Jab Apki Patni Apse Kahe Ki,
‘Mujhe Tumse Jaruri Baat Karni Hai..’
Wo Ek Line Me Itna Power He Ki Wo Apko ‘Apni Life Me Kiye Hue Sabhi Galat Kam Ko Yaad Karva Deta He..’
20.

मेरे कंपनी की लडकियां सुंदर है और लवली है…प्रोब्लम ये है कि बस वह “READ ONLY” है…~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भुल गयी….दिल से ऎसे “CUT” किया कि ”PASTE” करना भुल गयी…~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~तुमसे मिला मै कल तो दिल में हुआ एक “SOUND”…लेकिन आज मिली तुम तो कहती हो “YOUR FILE NOT FOUND”…~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ऐसा भी नही है कि, I DONT LIKE YOUR FACE…पर दिल के कम्प्युटर मे, नहीं है “ENOUGH DISK SPACE”…~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~घर से निकलती हो तुम जब पहनके evening गाउन…so many requests से हो जाता है server down…

मेरे कंपनी की लडकियां सुंदर है और लवली है…प्रोब्लम ये है कि बस वह “READ ONLY” है…~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भुल गयी….दिल से ऎसे “CUT” किया कि ”PASTE” करना भुल गयी…~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~तुमसे मिला मै कल तो दिल में हुआ एक “SOUND”…लेकिन आज मिली तुम तो कहती हो “YOUR FILE NOT FOUND”…~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ऐसा भी नही है कि, I DONT LIKE YOUR FACE…पर दिल के कम्प्युटर मे, नहीं है “ENOUGH DISK SPACE”…~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~घर से निकलती हो तुम जब पहनके evening गाउन…so many requests से हो जाता है server down…
21.

अपराधी का पहला अपराध होने के कारण मजिस्ट्रेट ने उसे माफ करते हुए कहा - हमें पूरा विश्वास हैं तुम कभी यहां न दीखोगें | अपराधी - हां हजूर मेरी पूरी कोशिश होगी कि पुलिस मुझे कभी न पकड सके और फिर कभी मैं यहां न दीखूं |

अपराधी का पहला अपराध होने के कारण मजिस्ट्रेट ने उसे माफ करते हुए कहा - हमें पूरा विश्वास हैं तुम कभी यहां न दीखोगें | अपराधी - हां हजूर मेरी पूरी कोशिश होगी कि पुलिस मुझे कभी न पकड सके और फिर कभी मैं यहां न दीखूं |
22.

गैलीलियो ने चांद की रोशनी में पढ़ाई की,
आईंसटीन ने मोबत्*ती की रोशनी में पढ़ाई की,
न्*यूटन ने लैम्*प की रोशनी में पढ़ाई की,
लेकिन रजनीकांत ने अगरबत्*ती की रोशनी में पढ़ाई की।

गैलीलियो ने चांद की रोशनी में पढ़ाई की,
आईंसटीन ने मोबत्*ती की रोशनी में पढ़ाई की,
न्*यूटन ने लैम्*प की रोशनी में पढ़ाई की,
लेकिन रजनीकांत ने अगरबत्*ती की रोशनी में पढ़ाई की।
23.

काम पे जाते हुए बीवी ने टोका..
.
अजी सुनो
मुझे पैसे दे के जाओ
आज कामवाली को निपटाना है
मैंने कहा
कामवाली को मैं निपटा देता हूँ
वो बोली
वैसे नहीं
पैसे देके निपटाना है
मेने कहा क़ि
मैं भी
पैसे देके ही
निपटाऊँगा....

काम पे जाते हुए बीवी ने टोका..
.
अजी सुनो
मुझे पैसे दे के जाओ
आज कामवाली को निपटाना है
मैंने कहा
कामवाली को मैं निपटा देता हूँ
वो बोली
वैसे नहीं
पैसे देके निपटाना है
मेने कहा क़ि
मैं भी
पैसे देके ही
निपटाऊँगा....
24.

बंता – महिलाएं शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं ?प्रीतो – क्योंकि इसको पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेरों जैसा बर्ताव करने लगते हैं ……………

बंता – महिलाएं शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं ?प्रीतो – क्योंकि इसको पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेरों जैसा बर्ताव करने लगते हैं ……………
25.

लड़का – तुम मेरे सपनों में, ख्वाबों में, जज्बातों में रहती हो !...लड़की – भैया, तुमको किसी ने बेवकूफ बनाया है … मैं तो दिल्ली में रहती हूँ !!!

लड़का – तुम मेरे सपनों में, ख्वाबों में, जज्बातों में रहती हो !...लड़की – भैया, तुमको किसी ने बेवकूफ बनाया है … मैं तो दिल्ली में रहती हूँ !!!
26.

शिक्षक - तुम कक्षा में लेट क्यों आईं ?लड़की - सर, एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था !शिक्षक - तो फिर ?लड़की - वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था … !!!

शिक्षक - तुम कक्षा में लेट क्यों आईं ?लड़की - सर, एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था !शिक्षक - तो फिर ?लड़की - वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था … !!!
27.

एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा - पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?मित्र ने कहा - नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं .. पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता हैं |

एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा - पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?मित्र ने कहा - नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं .. पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता हैं |
28.

पत्नी ने अचानक पति के गाल पे चांटा जड़ दिया चटाक! पति बेचारा तिलमिला उठा... पति- मारा क्यों ...? पत्नी- जानू , गाल पे मच्छर था....... और मेरे जीते जी कोई और, आपका खून पिये ये मुझसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता

पत्नी ने अचानक पति के गाल पे चांटा जड़ दिया चटाक! पति बेचारा तिलमिला उठा... पति- मारा क्यों ...? पत्नी- जानू , गाल पे मच्छर था....... और मेरे जीते जी कोई और, आपका खून पिये ये मुझसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता
29.

लड़की: अगर तुम मुझे चूमने की कोशिश करोगी तो मैं शोर मचाऊंगी.
लड़का: पर यहां तो दूर दूर तक कोई नहीं है.
लड़की: तो क्या हुआ, फॉर्मेलिटी तो करनी ही पड़ेगी ना.

लड़की: अगर तुम मुझे चूमने की कोशिश करोगी तो मैं शोर मचाऊंगी.
लड़का: पर यहां तो दूर दूर तक कोई नहीं है.
लड़की: तो क्या हुआ, फॉर्मेलिटी तो करनी ही पड़ेगी ना.
30.

टीचर – हिन्दी की पहली Silent Movie का नाम बताओ ?..संता – जब मूवी Silent ही है तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह हिन्दी की ही है … ?

टीचर – हिन्दी की पहली Silent Movie का नाम बताओ ?..संता – जब मूवी Silent ही है तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह हिन्दी की ही है … ?
Tags:
Daily Hindi Jokes