Latest Collection of Hindi Funny Jokes to Make You Laugh Non-Stop 01

1.

Funny Hindi Jokes

विवाह के कुछ समय बाद दुल्हन हि क्यों रोती दुल्हा क्यों नहीं ?दुल्हा बेचारा शादी के बाद जीव्न भर रोता है




2.

Funny Hindi Jokes

असलियत में रजनीकांत को फिल्‍म, मिशन इम्‍पॉसिबल के हीरो का किरादार निभाने के लिये साइन किया गया था,
लेकिन उन्‍होंने यह कह कर मना कर दिया कि इस फिल्‍म का टाइटल उनके लिये बहुत अपमान जनक है।



3.

Funny Hindi Jokes

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा - डियर ! तुमने मुझे वरमाला डालने का निश्चय कर लिया हैं ना ?
प्रेमिका ने कहा - इतनी जल्दी मैं कुछ नहीं कह सकती |
प्रेमी बोला - फिर भी अब तुम कुछ जल्दी अवश्य करोगी ही, क्योंकि मेरी जेब खाली होने में अब ज्यादा विलंब नहीं हैं |



4.

Funny Hindi Jokes

Pati: aji suna? Videshon me talaak lena bahut hi aasan hai.
Patni : pata hai tabhi to vaha ladakiyan shadi ke samay roti nahi hain.



5.

Funny Hindi Jokes

प्रेमी - “अगर वो मेरी नहीं हुई तो मैं उसे किसी और की भी नहीं होने दूंगा … !”...दोस्त – “और अगर तेरी हो गई तो सबकी होने देगा… ???”



6.

Funny Hindi Jokes

वो दिन बी दूर नही
जब दिवारों पे लिखा मिलेगा
15 दिन मे फेसबुक, What saap छुड़वाए गारंटी से
पुराना बस स्टैंड के पीछे मिले हर बुधवार को ......
😂 ðŸ



7.

Funny Hindi Jokes

दोस्त : जब में पैदा हुआ था तो मिलिट्री बालो ने इक्कीस तोप्पे चलायी थी
पप्पू : कमाल है सबका निशाना चुक गया.



8.

Funny Hindi Jokes

बैरा - माफ कीजिये, नशाबंदी के कारण हम आपको शराब नहीं दे सकते.ग्राहक – मगर इस अलमारी में तो शराब रखी है !बैरा - यह उन लोगों के लिए है जिन्हें सांप-बिच्छू काट ले.ग्राहक – इधर सांप-बिच्छू कहाँ मिलेंगे … ?



9.

Funny Hindi Jokes

एक बार जंगल में शेर की शादी हो रही थी
 सभी जानवर शादी में इन्वाइटेड थे
सभी जाकर शेर को विश कर रहे थे, लेकिन स्टेज के नीचे खड़े रहकर दूर से ही
  थोड़ी देर बाद चूहा आया और स्टेज पर चढ़कर शेर से हाथ मिलाकर उसे विश करने लगा...
शेर दहाड़ते हुए चूहे से बोला: तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे स्टेज पर आकर विश करने की? सब मुझसे डरते हैं! यहां तक कि चीते ने भी मुझे स्टेज के नीचे खड़े रहकर ही विश किया
तुम स्टेज पर कैसे आ गए?? . . . .
चूहा: ओ बस कर यार, शादी से पहले मैं भी शेर ही था!



10.

Funny Hindi Jokes

बिहारी मुल्ला: अरे वो डॉक्टर, कैसे नसबंदी किये हो हमार, बीवी फिर से माँ बनने वाली है?
डॉक्टर: बुडबक! हम नसबंदी तुहार किये हैं, पूरे बिहार की नहीं।



11.

Funny Hindi Jokes

रवि- मेरे पिता एक हाथ से कारों को रोक लेते है |श्याम - तब तो तुम्हारे पिता जी पहलवान होंगे |रवि- जी नहीं , वह ट्रैफिक पुलिस में सिपाही हैं |



12.

Funny Hindi Jokes

स्टार प्लस के धारावाहिक 'दीया और बाती हम' में आतंकवादियों ने एक प्लेन हाइजैक कर लिया है जिसमें संध्या के रिश्तेदार भी हैं।मोदी सरकार जवाब दे कि आतंकवादियों से प्लेन को छुड़वाने के लिए वह क्या कर रही है: अरविन्द केजरीवाल



13.

Funny Hindi Jokes

पत्नी पति को पीट रही थी।
पड़ोसी: क्यों मार रही है बेचारे को?
पत्नी: कोई बेचारे नहीं है। इनको कॉल किया था, एक लड़की बोली 'जिस व्यक्ति से आप अभी संपर्क करना चाहते हैं वो अभी व्यस्त है।



14.

Funny Hindi Jokes

एक मरीज डॉक्टर के पास गया।
मरीज-डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है।
डॉक्टर- यह तो बड़ी हैरानी की बात है!
मरीज-जी हां डॉक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज डाले थे!!!



15.

Funny Hindi Jokes

पति (पत्नी से)- ‘अभी मीना की शादी की क्या जल्दी है? बहुत समय पड़ा है। जब तक कोई अच्छा लड़का न मिले तब तक हमें बाट देखनी चाहिए।‘
पत्नी (पति से)- ‘बाट भी कब तक देखी जा सकती है? जब मैं शीला की उम्र की थी तो मेरे घरवालों ने ही अच्छा लड़का मिलने का इंतजार कहां किया था?



16.

Funny Hindi Jokes

पत्नी - तबियत ख़राब सी लग रही है।
.
पप्पू - ओह नो ... मैं सोच रहा था कि
हम आज डिनर कहीँ बाहर करते।
.
पत्नी - अरे मैं तो मजाक कर रही थी।
.
पप्पू - मैं भी मजाक कर रहा था ..
शाबाश ... चल उठ रोटी बना।
😜😭ð



17.

Funny Hindi Jokes

पति (पत्नी से)- अगर ऑपरेशन के दौरान मुझे कुछ हो जाये तो उसी डॉक्टर से शादी कर लेना।
पत्नी (पति से)- ऐसा क्यों कहते हो जी?
पति- तो क्या डॉक्टर को माफ कर दूं?



18.

Funny Hindi Jokes

ओबामा वहां से अमेरिकी सिक्योरिटी, अमेरिकी सर्विलांस, अमेरिकी स्नाइपर, अमेरिकी शेफ और अमेरिकी कार लाए हैं। डर है कि कहीं वह गणतंत्र दिवस पर फहराने के लिए अमेरिकी झंडा लाए हों।



19.

Funny Hindi Jokes

सुरेश - ने मिथिलेश से कहा -तुम समझते क्या हो , मैंने दो-दो विश्व विद्यालयों में पढाई की हैं |मिथिलेश -उस से क्या होता है ? दो गायों का दूध पीने के बाद भी बछडा बै ही तो बनता है | 



20.

Funny Hindi Jokes

She: चलो भाग के शादी करते हैं !
-.-
-.-
-.-
-.-
He: इतनी ठंड में रजाई से पैर नही निकालूँ , तू घर से भागने की बात कर रही है
😂 ðŸ



21.

Funny Hindi Jokes

डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी
डॉक्टर- तो खाने से इंकार कर देते

मरीज- जी, वही तो किया था..!!



22.

Funny Hindi Jokes

गाय और बिल्ली बहन हैं
अब आप सोचेंगे कि कैसे...?
ज्यादा मत सोचो.....
मैं बताता हूं आपको,गाय माता होती है और बिल्ली मौसी....
बोला था न,बचपन से ही INTELLIGENT हूं लेकिन कभी घमंड नहीं किया....



23.

Funny Hindi Jokes

राजू 2 मीटर लंबी पाइस से हुक्का पी रहा था।
पिंटू- इतने लंबे पाइप से क्यों पी रहा है।
राजू- यार डॉक्टर साहब ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है।



24.

Funny Hindi Jokes

संताः बेटा आज तुमने कौन सा अच्छा काम किया?
बेटाः मैंने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराया
संताः ये तो अच्छी बात हैं, लेकिन इस छोटे-से काम के लिए पांच लोग क्यों लगे?
बेटाः क्योंकि वह महिला सड़क पार नहीं करना चाहती थी



25.

Funny Hindi Jokes

केजरीवाल: बीजेपी जितना चुनाव लटकाएगी, उतनी ही हमारी सीटें बढ़ेंगी। ..........एक आम आदमी दूसरे आम आदमी से: यार, अगर ऐसा ही है तो ये जल्द चुनाव कराने की ज़िद पर क्यों अड़े हैं?? :-/



26.

Funny Hindi Jokes

लड़की ने अपने बॉय-फ्रेंड को फोन किया.
लड़की: मैं कल तुमसे मिलने नहीं आ सकती.
बॉय-फ्रेंड: ओह ! चलो मैं तुम्हारा गिफ्ट किसी और को दे देता हूं.
लड़की : मेरा मतलब था, मैं कल नहीं आ सकती ! अभी कहां हो तुम ?



27.

Funny Hindi Jokes

नेताजी पर भाषण देकर प्लेटफॉर्म से नीचे उतरे तो एक युवक ने उन्हे रोकते हुए कहा, `नेताजी, आप जहां जाते है, लोगो को रोजगार दिलाने की वादा करते है, लेकिन इसके कस्बे के लिए आपने कुछ नही किया`। नेताजीः किया कैसे नही, ये फोटोग्राफर, ये माइक वाले और जय जयकार करने वाले मुफ्त मे आ गए क्या?



28.

Funny Hindi Jokes

सिपाही: चल भाई तेरी फाँसी का समय हो गया
कैदी: पर मुझे तो फाँसी 20 दिन बाद होने वाली थी
सिपाही: जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गाँव का है इसलिए तेरा काम पहले



29.

Funny Hindi Jokes

पप्पू: पापा मेकडोनाल्ड्स चलें?
संता: बेटा चलते है, पहले मेकडोनाल्ड्स के स्पेलिंग बता।
पप्पू (थोड़ी देर सोच कर): पापा के एफ सी चलते हैं।



30.

Funny Hindi Jokes

रोहित शर्मा की रेकॉर्डतोड़ पारी के बाद शिव सेना की मांगः
हमें रोहित शर्मा का बैट, ग्लव्स, हेलमेट और पैड्स चाहिए...अच्छा बैट और ग्लव्स ही दे दो...चलो हेलमेट ही दे दो। अरे पैड तो दे दो।



Previous Post Next Post