Laugh Out Loud with These Fresh Hindi Funny Jokes 01

1.

Funny Hindi Jokes

एक तरफ नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए पैसे देने पड़ेंगे, दूसरी तरफ़ लोग पैसे लेकर भी राहुल गांधी को सुनने नहीं जाते.......बहुते नाइंसाफी है रे ई तो!



2.

Funny Hindi Jokes

महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट
और
विजय मालिया का बेटा सिद्धार्थ मालिया
दोनों शादी करते हैं तो;
आलिया भट्ट- “आलिया मालिया” हो जाएगी
और
इनका बच्चा होगा “धमालिया” और बच्चे का दादा है
“दिवालिया”



3.

Funny Hindi Jokes

डाक्टर: जब आपको पता था कि छिपकली आपके मुंह में जा रही है तो आप चुप क्यों थे ?? संता: पहले काकरोच गया था तो मुझे लगा कि छिपकली उसको पकड़ लेगी।



4.

Funny Hindi Jokes

पार्क में एक पेड़ की ओट में लड़का-लड़की हाथों में हाथ लिए चिपक कर बैठे बातें कर रहे थे.वहाँ टहलने आए एक बुजुर्ग सज्जन ने जब उन्हें देखा तो पास आकर बोले – “बेटा, क्या यही हमारी संस्कृति है ?”...लड़के ने तपाक से जवाब दिया – “नहीं अंकल, ये तो अंजलि है … आप किसी और पेड़ के नीचे जाकर देख लो !!!”



5.

Funny Hindi Jokes

विवाद तब शुरू हुआ था जब केजरीवाल चाय पिलाकर चंदा जुटाते थे। वो चाय में एक चम्मच चीनी डालते थे जबकि योगेंद्र यादव कम से कम दो चम्मच चीनी के हिमायती थे !



6.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा -अपनी शादी के लिए ! तुम मां से मिलकर देखों |प्रेमी बोला - नहीं डियर ! अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |



7.

Funny Hindi Jokes

एक अत्यंत वीर पति की कहानी...
बीवी अपने पति से – कैसी लग रही हूँ मैं ? अभी-अभी ब्यूटी पार्लर से आयी हूँ…..
पति – बंद था क्या ? ðŸ˜



8.

Funny Hindi Jokes

संता : ओ बन्नो कार की स्पीड इतनी क्यों बढ़ा दी..?
बीवी : ओजी कार की ब्रेक फ़ैल हो गयी है, एक्सीडेंट हो जाये इसके पहले घर पहुँच जाते है.



9.

Funny Hindi Jokes

बहुत समय पहले ..आर्यभट जी मेरा गणित का पेपर चेक केर रहे थेउन्होंने मेरा पेपर देखा और तब उन्होंने जीरो का आविष्कार किया और मुझे जीरो दियाआज उन्हें सब जानते है ....लेकिन उसे नहीं जानतेजिसने उन्हें जीरो का आविष्कार करने पर मजबूर किया !!



10.

Funny Hindi Jokes

माँ: बेटा क्या कर रहा है?
बेटा: पढ़ रहा हूँ!
माँ: अरे वाह! क्या पढ़ रहा है?
बेटा: आप की होने वाली बहू के मेसेज*
*140 किमी/घण्टा की रफ़्तार से उड़ता हुआ चप्पल कनपटी पर लगा



11.

Funny Hindi Jokes

पति: तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है। पत्‍‌नी: वो क्या? पति: मुझे अपने गुनाहों की सजा जीते जी मिल गई।



12.

Funny Hindi Jokes

एक दोस्त, अपने दोस्त से,यार मैँ अपनी गर्ल फ्रेँड को उसके जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूँ दूसरा दोस्त-मेरा मोबाइल नँबर दे दे



13.

Funny Hindi Jokes

पत्रकार: आप को किस तरह के रोल (Role) पसंद हैं?
अलिया: वैसे तो मुझे Egg रोल (Roll) पसंद है पर कभी-कभी Veg रोल (Roll) भी खा लेती हूँ।



14.

Funny Hindi Jokes

ज्योतिषी मुन्ना का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे। मुन्ना- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि pass कब होऊंगा



15.

Funny Hindi Jokes

अध्यापक ( राजेश से ) - नदी में नहाते समय मुंह किस तरफ रखना चाहिए ?राजेश - सर , किनारे पर रखे हुए कपडों की तरफ |



16.

Funny Hindi Jokes

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से
आज बॉस मेरे ऊपर जाते ही चढ़ गया
बॉयफ्रेंड:
क्या ??? क्यों
लड़की :
क्युकी मई लेट गयी थी ना



17.

Funny Hindi Jokes

पति, पत्नी से : हटा लो अपने चेहरे से जुल्फ-ए-तमन्ना...
खुदा कसम, अगली बार खाने में बाल आया, तो सजनी से गजनी बना दूंगा...



18.

Funny Hindi Jokes

पत्नी (पति से)- तुम्हें कुछ याद भी रहता है? जानते हो आज हमारी शादी की सालगिरह है।
पति (पत्नी से)- ओह, मैं सचमुच भूल गया था। आओ, दो मिनट का मौन धारण करें।



19.

Funny Hindi Jokes

टीचर ने पप्पू जूनियर की मम्मी को लिखा- बच्चे को रोज नहलाकर स्कूल भेजें।
पप्पू जूनियर की मम्मी ने नोट पढ़ने के बाद लिखा- बच्चे को पढ़ाया करें, सूंघा न करें।



20.

Funny Hindi Jokes

एक आदमी ने एक औरत से पूछा आपके कितने बच्चे है?
औरत:- 10.
आदमी:- यानी आपकी ज़मीन अच्छी उपजाउ है.
औरत:- मेरी ज़मीन उपजाउ नही, मेरा किसान मेहनती है



21.

Funny Hindi Jokes

बस में एक जवान टीचर खड़ी थी. एक बच्चा उन्हें देख कर बोला: मिस आप मेरी जगह पर बैठ जाओ.
टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया.
बच्चा: यार भलाई का जमाना ही नहीं है. यह कहकर बच्चा पिता की गोदी में बैठ गया.



22.

Funny Hindi Jokes

डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बन्द रखने को कहा...
पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा... डॉक्टर साहब...ये जादुई चीज कितने की आती है?



23.

Funny Hindi Jokes

लडकी के पिता ने युवक से कहा - तो तुम मेरी लडकी से शादी करना चाहते हो, और तुम उसके लिए उपयुक्त हो ?युवक बोला - जी हां ! उसकी सुंदरता और आपका धन ,ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे के लिए ही पैदा हुए हैं |



24.

Funny Hindi Jokes

अर्ज किया है …इधर हम खामोश बैठे हैं,उधर वो मायूस बैठे हैं,बात हो तो कैसे हो,जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं !!!



25.

Funny Hindi Jokes

बॉय-फ्रेंड (फोन पर): हैलो जान, क्या कर रही हो ?गर्ल-फ्रेंड : कुछ नहीं… आज बहुत थकी हुई हूँ, सोने की कोशिश कर रही हूँ … और हाँ, तुम क्या कर रहे हो ?बॉय-फ्रेंड : क्लब में हूँ … तुम्हारे पीछे खड़ा हूँ … !!!



26.

Funny Hindi Jokes

क्यों तुम्हारे दांत कैसे टूट गए ? प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा
हंसने के कारण , प्रेमी ने झेंपते हुए कहा
हंसने के कारण ? प्रेमिका ने आश्चर्य से पूछा
प्रेमी -कल मै एक पहलवान को देखकर हंस पडा था , शरमाते हुऐ प्रेमी ने कहा



27.

Funny Hindi Jokes

मोदी ने कहा, ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा
इतना सुनते ही नितिन गडकरी समोसे की प्लेट लेकर बिना हेलमेट पहने संघ कार्यालय भाग लिए



28.

Funny Hindi Jokes

डॉक्टर ने मरीज को प्रिस्क्रिप्शन पकड़ाया, कुछ समय बाद..
मरीज- डॉक्टर साहब ये दवाई तो कहीं नही मिली।
डॉक्टर- ओहो.. दवाई तो मैं लिखना ही भूल गया ये तो मेरे सिग्नेचर है..



29.

Funny Hindi Jokes

एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी, 15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ,
लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,,- “नागिन किसको बोला”??
.
.
लड़का- मार क्यूँ रही है?? मैने कहा- ना गिन, खा ले..



30.

Funny Hindi Jokes

कपिल ( भिखारी से बोला ) क्यों तुझे घर आकर भीख मांगना अच्छा लगता है |भिखरी बच्चा - मुझे बिलकूल भी अच्छा नहीं लगता , आप मेरे घर आकर भीख दे देना |
मां - बेटा कल आलमारी मे दो लड़डू रखे थे , अब वहां एक ही रखा हुआ है | बेटा - मां अधेंरे के कारण मुझे दुसरा लड़डू नहीं दिखाई दिया |



Previous Post Next Post