1.

लड़का बोला : दिलरुबा
लड़की बोली : पिज़्ज़ा खिला
लड़का बोला : पैसे नहीं
लड़की बोली : कैसे नहीं
लड़का बोला : महंगाई है
लड़की बोली : तो फिर आज से तू मेरा भाई है.

लड़का बोला : दिलरुबा
लड़की बोली : पिज़्ज़ा खिला
लड़का बोला : पैसे नहीं
लड़की बोली : कैसे नहीं
लड़का बोला : महंगाई है
लड़की बोली : तो फिर आज से तू मेरा भाई है.
2.

एक अंग्रेज सिपाही, जिसकी बीवी बहुत खूबसूरत थी, को अचानक लड़ाई के मैदान से बुलावा आ गया
उसकी गैरमौजूदगी में उसकी बीवी कहीं किसी और से आंखे चार न कर बैठे इस डर से उसने अपनी बीवी को एक कमरे में बन्द किया और चाबी अपने एक विश्वासपात्र मित्र को देकर कहा, “मैं लड़ाई में भाग लेने जा रहा हूं
यदि मैं दस दिनों तक नहीं लौटूं तो तुम इस चाबी से ताला खोलकर उसे आजाद कर देना”
इतना कहकर वह सिपाही चल दिया
अभी वह थोड़ी ही दूर पहुंचा था कि उसने देखा उसका मित्र घोड़े पर सरपट दौड़ता हुआ उसे आवाज देता हुआ चला आ रहा है यह देख सिफाई ने उस से पूछा, “अरे क्या हुआ सब ठीक तो हैं?”दोस्त गुस्से से आग बबूला होकर उस पर चिल्लाते हुए बोला,”धोखेबाज! तू मुझे गलत चाबी देकर जा रहा है
इससे तो ताला खुल ही नहीं रहा

एक अंग्रेज सिपाही, जिसकी बीवी बहुत खूबसूरत थी, को अचानक लड़ाई के मैदान से बुलावा आ गया
उसकी गैरमौजूदगी में उसकी बीवी कहीं किसी और से आंखे चार न कर बैठे इस डर से उसने अपनी बीवी को एक कमरे में बन्द किया और चाबी अपने एक विश्वासपात्र मित्र को देकर कहा, “मैं लड़ाई में भाग लेने जा रहा हूं
यदि मैं दस दिनों तक नहीं लौटूं तो तुम इस चाबी से ताला खोलकर उसे आजाद कर देना”
इतना कहकर वह सिपाही चल दिया
अभी वह थोड़ी ही दूर पहुंचा था कि उसने देखा उसका मित्र घोड़े पर सरपट दौड़ता हुआ उसे आवाज देता हुआ चला आ रहा है यह देख सिफाई ने उस से पूछा, “अरे क्या हुआ सब ठीक तो हैं?”दोस्त गुस्से से आग बबूला होकर उस पर चिल्लाते हुए बोला,”धोखेबाज! तू मुझे गलत चाबी देकर जा रहा है
इससे तो ताला खुल ही नहीं रहा
3.

पत्नी - नींद में तुम राजरानी-राजरानी क्या बडबडा रहे थे , आखिर यह राजरानी है कौन ?
पति - राजरानी ओह ! यह वही घोडी है जो कल रेस में भाग लेने वाली है |
पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |

पत्नी - नींद में तुम राजरानी-राजरानी क्या बडबडा रहे थे , आखिर यह राजरानी है कौन ?
पति - राजरानी ओह ! यह वही घोडी है जो कल रेस में भाग लेने वाली है |
पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |
4.

शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है ? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है।
शराबी :-कौन हैं आप?
बीवी :- मुझे भूल गए।
शराबी :- नशा हर गम को भुला देता है बहन.

शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है ? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है।
शराबी :-कौन हैं आप?
बीवी :- मुझे भूल गए।
शराबी :- नशा हर गम को भुला देता है बहन.
5.

पूरी दुनिया में आईफोन 6 भले अब लॉन्च हुआ हो, मोदीजी के गुजरात में यह पहले आईफोन के साथ ही आ गया था।
कैसे?
अरे किसी भी गुजराती से पूछिए- कौन सा फोन? वह बोलता था- आईफोन छे।

पूरी दुनिया में आईफोन 6 भले अब लॉन्च हुआ हो, मोदीजी के गुजरात में यह पहले आईफोन के साथ ही आ गया था।
कैसे?
अरे किसी भी गुजराती से पूछिए- कौन सा फोन? वह बोलता था- आईफोन छे।
6.

मुकेश (डॉक्टर से)- साहब, मुझे एक समस्या है? डॉक्टर- क्या? मुकेश- बात करते वक्त आदमी दिखायी नही देता। डॉक्टर- ऐसा कब होता है? मुकेश- फोन करते वक्त!!

मुकेश (डॉक्टर से)- साहब, मुझे एक समस्या है? डॉक्टर- क्या? मुकेश- बात करते वक्त आदमी दिखायी नही देता। डॉक्टर- ऐसा कब होता है? मुकेश- फोन करते वक्त!!
7.

रजनीकान्त को क्रिकेट खेलने के लिए अन्य खिलाड़ियों की जरूरत नहीं वह बालिंग बेटिंग और फील्डिंग भी , सब कर लेता है ........

रजनीकान्त को क्रिकेट खेलने के लिए अन्य खिलाड़ियों की जरूरत नहीं वह बालिंग बेटिंग और फील्डिंग भी , सब कर लेता है ........
8.

अध्यापक- तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती हैं। छात्र- सर , आज तक किसी ने बकरे या घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या?

अध्यापक- तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती हैं। छात्र- सर , आज तक किसी ने बकरे या घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या?
9.

एक मरीज डॉक्टर के पास गया.मरीज : डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है.डॉक्टर : यह तो बड़ी हैरानी की बात है !मरीज : जी हाँ डॉक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज डाले थे …!!!

एक मरीज डॉक्टर के पास गया.मरीज : डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है.डॉक्टर : यह तो बड़ी हैरानी की बात है !मरीज : जी हाँ डॉक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज डाले थे …!!!
10.

बॉयफ्रेंड - मै तुमसे शादी नहीं कर सकता
मेरे घर के लोग तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है
गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर में कौन -कौन हैं ? बॉयफ्रेंड- एक बीवी और तीन बच्चे

बॉयफ्रेंड - मै तुमसे शादी नहीं कर सकता
मेरे घर के लोग तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है
गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर में कौन -कौन हैं ? बॉयफ्रेंड- एक बीवी और तीन बच्चे
11.

प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया | प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता | प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |

प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया | प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता | प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |
12.

चींटु -वह कौन -सी शक्ति थी , जिसने तुम्हें अपनी प्रेमिका से समझौता करने पर विवश किया ? मींटू- जल सक्ति |चींटु - यार ठीक -ठीक बताओ , मजाक मत करो | मींटू - मै सच कह रहा हूं | मै उसके आंसू सहन नही कर सका

चींटु -वह कौन -सी शक्ति थी , जिसने तुम्हें अपनी प्रेमिका से समझौता करने पर विवश किया ? मींटू- जल सक्ति |चींटु - यार ठीक -ठीक बताओ , मजाक मत करो | मींटू - मै सच कह रहा हूं | मै उसके आंसू सहन नही कर सका
13.

पति-हिप्नोटाइज करना क्या होता है ?
पत्नी- किसी को अपने कंट्रोल में कर के अपनी मर्जी के काम करवाना
पति- चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं।

पति-हिप्नोटाइज करना क्या होता है ?
पत्नी- किसी को अपने कंट्रोल में कर के अपनी मर्जी के काम करवाना
पति- चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं।
14.

पति - सुनों मैंने आज सपने में देखा कि मुझे 0 रू.मिले हैं |पत्नी - सपने में 0 रू. ! बहुत अच्छा फिर क्या हुआ ?पति - मेरी नींद खुल गई |पत्नी - तुम तो मुर्ख हो , जागने से पहले बैंक में जमा करा देने थे |

पति - सुनों मैंने आज सपने में देखा कि मुझे 0 रू.मिले हैं |पत्नी - सपने में 0 रू. ! बहुत अच्छा फिर क्या हुआ ?पति - मेरी नींद खुल गई |पत्नी - तुम तो मुर्ख हो , जागने से पहले बैंक में जमा करा देने थे |
15.

संता को रोड और खम्बो पर लगे पोस्टर पड़ने का बहुत शौक था.जब वह पोस्टर पड़ने के लिये खम्बे पर चड़ा तो उस पर लिखा था -
खम्बे पर नया पेंट किया है उस पर हाथ मत लगाना...

संता को रोड और खम्बो पर लगे पोस्टर पड़ने का बहुत शौक था.जब वह पोस्टर पड़ने के लिये खम्बे पर चड़ा तो उस पर लिखा था -
खम्बे पर नया पेंट किया है उस पर हाथ मत लगाना...
16.

पत्नियों की एक विशेषता यह भी होती है कि जो कुछ वे स्वयं को चालाक जाहिर करके प्राप्त नहीं कर पातीं, वही वे स्वयं को मूढ़ जाहिर करके प्राप्त कर लेती हैं.

पत्नियों की एक विशेषता यह भी होती है कि जो कुछ वे स्वयं को चालाक जाहिर करके प्राप्त नहीं कर पातीं, वही वे स्वयं को मूढ़ जाहिर करके प्राप्त कर लेती हैं.
17.

एक अधेड़ आयु के बॉस ने जब अपनी सेक्रेटरी से प्यार का इज़हार किया तो नौजवान सेक्रेटरी तुनक गई – “कुछ तो शर्म कीजिये सर, आपके बाल सफ़ेद हो गए हैं.”बॉस (मुस्कुरा कर) – “अगर ऊपर सफ़ेद राख का ढेर हो तो ये नतीजा नहीं निकालना चाहिए कि नीचे आग नहीं होगी !”

एक अधेड़ आयु के बॉस ने जब अपनी सेक्रेटरी से प्यार का इज़हार किया तो नौजवान सेक्रेटरी तुनक गई – “कुछ तो शर्म कीजिये सर, आपके बाल सफ़ेद हो गए हैं.”बॉस (मुस्कुरा कर) – “अगर ऊपर सफ़ेद राख का ढेर हो तो ये नतीजा नहीं निकालना चाहिए कि नीचे आग नहीं होगी !”
18.

दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है

दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है
19.

पत्नी ने पति को समझाते हुए कहा- देखो जी, तुम्हारा दोस्त जिस लड़की से शादी करना चाहता है वह लड़की अच्छी नहीं है, आप अपने दोस्त को मना क्यों नहीं करते?
पति- मैं क्यों मना करूं ? उसने मुझे मना किया था क्या?

पत्नी ने पति को समझाते हुए कहा- देखो जी, तुम्हारा दोस्त जिस लड़की से शादी करना चाहता है वह लड़की अच्छी नहीं है, आप अपने दोस्त को मना क्यों नहीं करते?
पति- मैं क्यों मना करूं ? उसने मुझे मना किया था क्या?
20.

कमलेश (मित्र से श्याम से ) - यार मेरी पत्नी तो एकदम पागल है | हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती हैं | परसों एक साड़ी लाने को कह रही थी | आज सुबह
फिर एक साड़ी मांग रही थी |
श्याम - अजीब बात हैं | वह इतनी साड़ियों का क्या करती हैं ?
कमलेश - पता नहीं | मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं |

कमलेश (मित्र से श्याम से ) - यार मेरी पत्नी तो एकदम पागल है | हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती हैं | परसों एक साड़ी लाने को कह रही थी | आज सुबह
फिर एक साड़ी मांग रही थी |
श्याम - अजीब बात हैं | वह इतनी साड़ियों का क्या करती हैं ?
कमलेश - पता नहीं | मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं |
21.

सहेलियां बातों में मग्न थीं |एक सहेली- ये पुरुष आपस में क्या बातें करतें हैं ?दूसरी सहेली - वही , जो हम आपस में करती हैं |तीसरी सहेली - अम्मा री , कितने निर्लज्ज होते हैं ये पुरुष ?

सहेलियां बातों में मग्न थीं |एक सहेली- ये पुरुष आपस में क्या बातें करतें हैं ?दूसरी सहेली - वही , जो हम आपस में करती हैं |तीसरी सहेली - अम्मा री , कितने निर्लज्ज होते हैं ये पुरुष ?
22.

बादल हो या बियर का नशा… अचानक से छा ही जाता है…
प्यार हो या चेहरे पे पिंपल…सबकी नज़र मे आ ही जाता है..
दाँत का दर्द हो या गर्ल फ्रेंड की शादी, आँखो मे आँसू आ ही जाते है.

बादल हो या बियर का नशा… अचानक से छा ही जाता है…
प्यार हो या चेहरे पे पिंपल…सबकी नज़र मे आ ही जाता है..
दाँत का दर्द हो या गर्ल फ्रेंड की शादी, आँखो मे आँसू आ ही जाते है.
23.

बीवी शराबी पति को सुधारने के लिए
काले कपड़े पहनकर घर के बाहर खड़ी हो गई
पति:तुम कौन हो?
पत्नी:चुड़ैल
पति : हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति

बीवी शराबी पति को सुधारने के लिए
काले कपड़े पहनकर घर के बाहर खड़ी हो गई
पति:तुम कौन हो?
पत्नी:चुड़ैल
पति : हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति
24.

पति (पत्नी को आवाज़ लगाते हुए) – “आज मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है … ज़रा पड़ोस वाले शर्माजी के घर से विक्स की डिब्बी तो मांग लाना … ?”पत्नी – “अरे वो नहीं देंगे … ”पति – “साले एक नंबर के कंजूस हैं … चलो अपनी ही निकाल लो … मेरी टेबल की दराज में पड़ी है …. !”

पति (पत्नी को आवाज़ लगाते हुए) – “आज मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है … ज़रा पड़ोस वाले शर्माजी के घर से विक्स की डिब्बी तो मांग लाना … ?”पत्नी – “अरे वो नहीं देंगे … ”पति – “साले एक नंबर के कंजूस हैं … चलो अपनी ही निकाल लो … मेरी टेबल की दराज में पड़ी है …. !”
25.

जीतो: जो मेरी बात मानेगा और मेरे आगे कुछ नहीं बोलेगा, मैं उसे इनाम दूँगी
पप्पू: लो जी, ऐसे तो सारे इनाम पापा ही ले जायेंगे

जीतो: जो मेरी बात मानेगा और मेरे आगे कुछ नहीं बोलेगा, मैं उसे इनाम दूँगी
पप्पू: लो जी, ऐसे तो सारे इनाम पापा ही ले जायेंगे
26.

दो दोस्त आपस में बातचीत करते हुए |पहला दोस्त - तुम्हें कैसे पता चला कि आने वाले पति-पत्नी है या प्रेमी -प्रेमिका ?दूसरा दोस्त - जो चुपचाप खरीदारी करें वो प्रेमी- प्रेमिका है . और जो केवल मोल -तोल करते हुए झगडें -वे पति-पत्नी |

दो दोस्त आपस में बातचीत करते हुए |पहला दोस्त - तुम्हें कैसे पता चला कि आने वाले पति-पत्नी है या प्रेमी -प्रेमिका ?दूसरा दोस्त - जो चुपचाप खरीदारी करें वो प्रेमी- प्रेमिका है . और जो केवल मोल -तोल करते हुए झगडें -वे पति-पत्नी |
27.

पत्नी (पति से)- तुम्हें नही लगता की जरा सी समझदाराी से लाखों तलाक के मामले रोके जा सकते हैं।
पति (पत्नी से)- जरा सी समझदारी से शादियां भी तो रोकी जा सकती है।

पत्नी (पति से)- तुम्हें नही लगता की जरा सी समझदाराी से लाखों तलाक के मामले रोके जा सकते हैं।
पति (पत्नी से)- जरा सी समझदारी से शादियां भी तो रोकी जा सकती है।
28.

पप्पू की माँ : उठ पप्पू , भूकंप आ रहा है !सारा घर गिर रहा है !पप्पू : सो जा माँ , तू फ़िक्र मत कर ,घर गिरेगा तो मकान मालिक का गिरेगा,हम तो किरायेदार हैं !पप्पू की माँ बेहोश !

पप्पू की माँ : उठ पप्पू , भूकंप आ रहा है !सारा घर गिर रहा है !पप्पू : सो जा माँ , तू फ़िक्र मत कर ,घर गिरेगा तो मकान मालिक का गिरेगा,हम तो किरायेदार हैं !पप्पू की माँ बेहोश !
29.

टीचर: एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जायेंगे पृथ्वी तबाह हो जायेगी.
पप्पू :सर तो क्या उस दिन ट्यूशन आना है?.....

टीचर: एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जायेंगे पृथ्वी तबाह हो जायेगी.
पप्पू :सर तो क्या उस दिन ट्यूशन आना है?.....
30.

पति - ऐसे जीवन से तो अच्छा है कि मैं मर जाऊं ! भगवान आप मुझे उठा लो | पत्नी - भगवान इनसे पहले मुझे स्वर्ग दें दो |पति - हे भगवान , आप इसकी सुन लो , मैं अपनी अर्जी वापस लेता हूं |

पति - ऐसे जीवन से तो अच्छा है कि मैं मर जाऊं ! भगवान आप मुझे उठा लो | पत्नी - भगवान इनसे पहले मुझे स्वर्ग दें दो |पति - हे भगवान , आप इसकी सुन लो , मैं अपनी अर्जी वापस लेता हूं |
Tags:
Daily Hindi Jokes