Top Hindi Jokes Guaranteed to Make You Smile 02

1.

Funny Hindi Jokes

Class Mein Ek Nayi Ladki Aayi To Pappu Ka Tharki Mann Mein Usko Patane Ka Khayal Aya Vo Us Ladki Ke Pass Gaya Aur Bola Pappu: “Agar Tum 1 Minute Mein Apna Weight 500grams Kam Kar Do To, Tum Bahut Hi Jyada Sunder Aur Sexy Lagogi, Aur Main Tumhe Pyar Bhi Karunga” Ladki Khush Hoke Boli: “Achha, Iske Liye Mujhe Kya Karna Hoga?” Pappu: “Bas Apne Kapde Utaar Do“



2.

Funny Hindi Jokes

संता को 3 दिन बाद एक लड़की के साथ डेट पर जाना था.वह जिम पहुँचा और ट्रेनर से बोला – “मुझे अपनी नई गर्ल-फ्रेंड को इम्प्रेस करना है … इन मशीनों में से कौनसी इस्तेमाल करूँ कि वो मुझे देखते ही लट्टू हो जाए ?”ट्रेनर बोला – “इन मशीनों से कुछ नहीं होगा … जिम के बाहर एटीएम मशीन लगी है उसका इस्तेमाल करो … लड़की तो लड़की उसकी पूरी फेमिली लट्टू हो जायेगी !!!”



3.

Funny Hindi Jokes

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं , आज दिन में कैसे निकल आया ?
लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था , आज दिन में कैसे बोल रहा हैं



4.

Funny Hindi Jokes

लड़का : कल तुम्हारे घर गया था.
मुझे नहीं लगता हमारी शादी होगी..!
लड़की : क्यों ..?? पापा से मिले??
लड़का : नहीं.. तुम्हारी बेहेन से मिला..
सॉलिड लगती है..!!



5.

Funny Hindi Jokes

पति और पत्नी में क्या फर्क होता है ?यही कि …पति कोई भी बात एक कान से सुनता हैऔर दूसरे कान से निकाल देता है …जबकि पत्नी दोनों कानों से सुनती है औरमुंह से निकालती है… !



6.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी की सोच -वैसे तो हम ज्यादा पीते नहीं …थोड़ी सी ज्यादा हो भी जाए,तो हमें नशा होता नहीं …और नशा हो भी जाए,तो हम नाले में गिरते नहीं …अगर नाले में गिर भी जाएँ,तो कुत्ते हमें चाटते नहीं …और अगर कुत्ते चाट भी लें,...तो हमें कौनसा पता लग जाता है यार !!!



7.

Funny Hindi Jokes

रलदु का छोरा आज अखबार पढै कै नयु बोलया-
बाबु सिरसा आला बाबा नै फिल्म की मशुहरी खातिर
12 करोड रपिये खरच कर दिये़
रलदु -- जे बाबा ईतना का युरिया का खाद बांट देता
तो सारे जमीदार बाबा के गुण गाते हांडै ऐ



8.

Funny Hindi Jokes

टीचर- इकबाल के इस शेर का मतलब बताओ खोल आंख जमीन देख, फलक देख फिजा देख मशरिक से उभरते हुए, सूरज को जरा देख स्टूडेंट- सर इकबाल कह रहे हैं.... गुड मॉर्निंग



9.

Funny Hindi Jokes

लोकेश जी चुनाव जीत गए खुशी -खुशी घर पहुंचे तो चिल्लाए मैं चुनाव जीत गया हूं
उनकी पत्नी को कतई विश्वास नहीं था कि जीत जाएंगे
सो आश्चर्य से पूछा - ईमानदारी से ?लोकेश जी झुंझलाकर बोले - ईमानदारी से या बेईमानी से , यह पूछने का यही समय है क्या ?



10.

Funny Hindi Jokes

लड़का बोला : दिलरुबा
लड़की बोली : पिज़्ज़ा खिला
लड़का बोला : पैसे नहीं
लड़की बोली : कैसे नहीं
लड़का बोला : महंगाई है
लड़की बोली : तो फिर आज से तू मेरा भाई है.



11.

Funny Hindi Jokes

लड़का: ऐ, तु मुझ से शादी करेगी.
लड़की: नहीं करुंगी.
लड़का: कर ले ना.
लड़की: नहीं.
लड़का: देख मैं तुझे रोज एक इक्लेयर्स दूंगा.
लड़की: इसलिए तो नहीं करूंगी, कल एक से डेरी मिल्क में बात हो गई है.



12.

Funny Hindi Jokes

क्या आपको पता है भूकंप क्यों आते हैं?
और सही जवाब है कि रजनीकांत जब अपना फोन
वाइब्रेशन मोड में रखते हैं तो भूकंप आ जाता है।



13.

Funny Hindi Jokes

तीन मूर्ख ट्रेन से यात्रा कर रहे थे अचानक किसी ने चेन खींच दी | गाडी रुकी तो पहला मूर्ख बोला - यार, गाडी लगता है गाडी पंक्चर हो गई |दूसरा मूर्ख बोला- गाडी का टायर बर्स्ट हो गया है |तीसरा - मूर्ख बोला - मैं नीचे उतरकर देखता हूं , उसने देखा और आश्चर्य से बोला - अरे यार ,गाडी के पहिये में से टायर ही निकलकर भाग गए |



14.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा -अपनी शादी के लिए ! तुम मां से मिलकर देखों |प्रेमी बोला - नहीं डियर ! अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |



15.

Funny Hindi Jokes

बूढ़ा मच्छर to युवा मच्छर…
“तुम क्या जानो स्ट्रगल क्या होती है,
हमारे जमाने में औरतों को काटने के लिए इतनी खुली जगह कहाँ मिलती थी..?!”



16.

Funny Hindi Jokes

जो लोग रोज मंदिर जाते हैं,

भगवान को याद करते हैं,

वे यह भी ध्यान रखें कि,
.
.
.
.
.

कभी गलती से भगवान ने याद कर लिया तो,

लेने के देने पड़ जाएंगे।



17.

Funny Hindi Jokes

पप्पू दबंग देखकर स्कूल में आया तो मास्टर जी बोले, बेटा तुम्हारे सारे उत्तर तो गलत हैं नंबर दें तो कहाँ?पप्पू: कमाल है मास्टर जी, नंबर ही तो मांग रहे हैं, चुप चाप दे दो, वर्ना हम थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं
मास्टर: बदतमीज़
पप्पू: बदतमीज़ से याद आया आपके पापा कैसे हैं?मास्टर: निकल जा मेरी क्लास से
पप्पू: चुपचाप से नंबर दे दो वर्ना उत्तर पुस्तिका में इतने छेद करेंगे कि कंफ्यूज हो जाओगे कि नंबर कहाँ दें और जीरो कहाँ दें



18.

Funny Hindi Jokes

नए-नए दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई हुई।
लड़ाई के बाद प्रेमिका भगवान से बोली-
हे भगवान मेरी मदद करो। मैं इनकी लड़ाई से तंग आ गई हूं। अगर ये गलत हैं तो इन्हें उठा लो और अगर मैं गलत हूं तो मुझे विधवा बना दो।



19.

Funny Hindi Jokes

टीचर - बच्चों एक साल में कितनी रात्रि 🌜🌜 होते हैं??
पप्पू - मैम 10...
टीचर - 10 कैसे???
पप्पू - 9 नवरात्रि... 1 शिवरात्रि!



20.

Funny Hindi Jokes

पप्पू का होटल में हंगामा
पप्पू के जोक्स हिंदी मेंवेटर : आपका बिल सर !..पप्पू : मेरा कार्ड ले लो !वेटर : लेकिन सर , ये तो आपकी शादी का कार्ड है !पप्पू : तो फिर बहार क्या मज़ाक लिखा हुआ है ?सभी कार्ड एक्सेप्टेड हैं !!



21.

Funny Hindi Jokes

😂😂
संता: ये तुम हर पेग के बाद जेबसे निकालकर क्या देखते हो?
बंता: बिवी की फ़ोटो, जब सुंदर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी है ðŸ



22.

Funny Hindi Jokes

कल पुरे दिन फोन बजता रहा आराम भी ना कर पाया
आज दिमाग मे विचार आया,
सभी को एक मेसेज डाला
मुझे 5,00,000/- कि जरूरत है
कसम से दोस्तो, पूरे दिन चैन कि नींद सोया
एक काल भी नही आया,
जिसको लगाया उसने भी नही उठाया



23.

Funny Hindi Jokes

अध्यापक- बाबर भारत मे कब आया? बंटी- पता नही सर। अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है। बंटी- मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।



24.

Funny Hindi Jokes

एक लड़का और लड़की रात के अंधेरे में...
झाड़ियों के पीछे, छुप-छुप के, दबा-दबा के...
चुसकियां ले-ले के, चूस-चूस के...
फ्रूटी पी रहे थे.. आप लोगों ने क्या सोचा था?



25.

Funny Hindi Jokes

Santa Chemist Shop Pe Gaya Aur Bola: “Bhai Sahib Ek Condom Dena Mujhe Meri Girlfriend Ko Gift Dena Hai” Shopkeeper: “Ispar Cover Chada Doon Kya?” Santa: “Oye Nahi Gadhe Ye Hi To Cover Hai Gift To Mere Pass Hai“



26.

Funny Hindi Jokes

रमेश अपनी पत्नी के साथ पिकनिक पर गया। एक पानी के तालाब के पास पत्नी ने कहा- यह जगह बहुत सुंदर है, हमें यहीं रुकना चाहिए।
रमेश बोला- निश्चित ही। हजारों मच्छर गलत नहीं हो सकते।



27.

Funny Hindi Jokes

Girl – “तुम क्या काम करते हो ?”
Boy– “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …”
Girl- “छोड़ क्यूँ दिया ? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”
Boy– “अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए …!!!”



28.

Funny Hindi Jokes

संता को फांसी पुलिस संता को फांसी के ए‍क दिन पहले जेल में बंद करते हुए।
पुलिस: कल सुबह 5 बजे ही ही तुम्‍हें फांसी दे दी जायेगी।
संता: हंसते हुए, कोई बात नहीं।
पुलिस: तुझे डर नहीं लग रहा हैं।
संता: इसमें डरने की क्‍या बात है, कल मै 8 बजे सो कर उठूंगा।



29.

Funny Hindi Jokes

बंता- पानी में विस्की मिलाओ तो नशा चढ़ता है; पानी में रम मिलाओ तो नशा चढ़ता है; पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चढ़ता है; साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है



30.

Funny Hindi Jokes

लड़की : यार आंसर शीट पर सबसे पहले क्या लिखू ?

लड़का : यही कि, इस आंसर शीट पर लिखे गए सभी उत्तर काल्पनिक है, जिनका किसी भी book से कोई संबंध नहीं है



Previous Post Next Post