Ultimate Compilation of Hindi Best Funny Jokes for All Ages 05

1.

Funny Hindi Jokes

पत्नी (पति से)- शादी के पहले आप मेरे लिए रोज गिफ्ट लाते थे, पर अब नहीं लाते, क्यों?
पति (पत्नी से)- कभी तुमने किसी मछुआरे को मछली पकड़ने के बाद उसे दाना डालते हुए देखा है ?



2.

Funny Hindi Jokes

Santa: “Dr. Sahab I Am Suffering From Loose Motions” Doctor: “Kitni Patli Aati Hai??” Santa: “Samajh Lo Ki Aap Usse Gargle Kar Sakte Ho“



3.

Funny Hindi Jokes

रमेश अपनी पत्नी के साथ पिकनिक पर गया। एक पानी के तालाब के पास पत्नी ने कहा- यह जगह बहुत सुंदर है, हमें यहीं रुकना चाहिए।
रमेश बोला- निश्चित ही। हजारों मच्छर गलत नहीं हो सकते।



4.

Funny Hindi Jokes

ओबामा का आगरा दौरा रद्द हो गया है और ताजमहल यह सोचकर घबराया हुआ है कि अब कहीं उसे दिल्ली पेश होने का आदेश न दे दिया जाए।



5.

Funny Hindi Jokes

लडका ( अपनी गर्लफ्रेँड से)
मेरे पास मेरे दोस्त की जैसी कार तो नहीँ पर मैँ
तुम्हे अपनी पलको पर बिठा के घुँमाऊँगा,
मेरे पास उसके जैसा घर तो नहीँ पर मैँ तुम्हे अपने
दिल मेँ रखुँगा,
मेरे पास मेरे दोस्त की तरह पैसे तो नहीँ पर मैँ
तुम्हे मजदुरी करके खिलाऊँगा
और क्या चाहिये तूम्हे
लडकी_ बस कर पगले रुलाएगा क्या,
चल अपने दोस्त का नम्बर दे।ðŸ˜



6.

Funny Hindi Jokes

वक्ता ( सुनने वाले से )- सच-सच बताओं तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा ? सुनने वाला - उसका अंत कितना सुंदर था |वक्ता - सच , में सुंदर था |सुनने वाला - बहुत देर परेशान होने के बाद भाषण का अंत आया |



7.

Funny Hindi Jokes

एक मरीज से, जिसे एक गंभीर ऑपरेशन के बाद अभी अभी होश आया ही था, डॉक्टर ने कहा – ”मुझे लगता है कि तुम्हारा ऑपरेशन दुबारा करना पड़ेगा।””क्यों” – मरीज ने पूछा।”क्योंकि मेरे रबर के दस्ताने नहीं मिल रहे हैं। शायद वो तुम्हारे पेट में छूट गये हैं।””यदि केवल रबर के दस्तानों के लिये आप दुबारा ऑपरेशन करने जा रहे हैं तो प्लीज मत कीजिये। मैं आपको उनकी कीमत अदा कर दूंगा।”



8.

Funny Hindi Jokes

संता एग्जाम देने गया तो अपने साथ प्लंबर को भी ले गया।
क्यों?
क्योंकि उसे खबर मिली थी कि पेपर लीक हो गया है!



9.

Funny Hindi Jokes

पागलखाना अस्पताल में एक लडकी से पूछा गया बेटी तुम कौ सी कक्षा में पढती हो ?
लडकी -उस ने कहा -नइन ओ क्लॉक |



10.

Funny Hindi Jokes

पति पत्नी में लड़ाई हुई। पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वो मरे नहीं बीमार हो गए।
पत्नी (गुस्से में बोली) - सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसा भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ



11.

Funny Hindi Jokes

डॉक्टर (बेहोश मरीज को देखकर)- यह तो मर गया है।
मरीज (होश में आकर)- मैं तो जीवित हूं।
मरीज की पत्‍‌नी (मरीज पति से)- कुछ तो सोच समझकर बोला कीजिये। इतने बड़े डॉक्टर हैं, झूठ बोलेंगे क्या?



12.

Funny Hindi Jokes

Santa Ek Baar Ek Ladki Ke Saath Sex Karne Laga To Ladki Santa Ka L.oda Dekh Kar Boli: “Itna Bada” Santa Khushi Se Bola: “Oh Ji Hum Punjabi Hain Hamara To Sub Kuch Hi Bada Hota Hai” Jab Ladki Ne Apni Salwaar Utaari To Santa Uski Cho.ot Dekh Kar Bola “Oye! Tusi Vi Punjabi Ho“



13.

Funny Hindi Jokes

तीन चींटीया रास्ते में बैंठकर बाते कर रही थी | कि अचानक उस रास्ते से हाथी गुजरता है | वहीं बैठी एक चींटी हाथी से बोलती है - ए हाथी मुझसे कुश्ती लडोगे , ,,,, बाकी चींटीया बोली अरे रहने दो ये बे्चारा अकेला हैं |



14.

Funny Hindi Jokes

राहुलः लोकसभा स्पीकर का नाम चेंज होना चाहिए। मोदी जी देश को और धोखा नहीं दे सकते।
मोदीः क्यों ऐसा क्यों होना चाहिए?
राहुलः यह सरासर गलत है जनता को धोखा देना है। लोकसभा में जिसे स्पीकर कहते हैं वह तो बस बैठ जाओ, शांत रहो कहती हैं। जिसे कोई सदस्य नहीं सुनता। जब स्पीकर में गाने बजते हैं तब सभी लोग सुनते हैं। इसलिए स्पीकर का नाम बदल देना चाहिए।



15.

Funny Hindi Jokes

Ek admi ki nyi nyi shadi hui,phir bhi sham mai use ghr jane ki koi jaldi nahi rehti,woh der tak office mai hi rehta tha

boss ne pucha kya baat hai

usne bataya ki meri bivi bhi job krti hai,aur jo ghar jaldi jata hai khana bhi usi ko banana padta hai



16.

Funny Hindi Jokes

एक दोस्त ने वकील से कहा - वकील साहब , कोर्ट में तो आप अच्छे -अच्छों की बोलती बंद कर देते हैं , लेकिन नाई की हर बात में हां में हां मिलाते जा रहे हैं , ऐसा क्यों ?वकील बोला - भला ऐसे आदमी से व्यर्थ बहस क्यों करूं जिसके कैंची और उस्तरे के बीच में मेरा सिर हो | 



17.

Funny Hindi Jokes

एक आदमी दारू पीकर अपने घर गया और दरवाजा खटखटाया. पत्नी ने दरवाजा खोला.पति ने पूछा – “तू कौन है ?”पत्नी ने कहा – “मुझे ही भूल गए ?”पति बोला – “दारू पीकर आदमी हर गम भूल जाता है ….. !”



18.

Funny Hindi Jokes

पति ने पत्नी का घूंघट उलटते हुए प्यार से कहा -प्रिय , चन्द्रमा -सा मुखडा तो दिखाओ, मगर चेहरा देखते ही वह भडक उठा तुम्हारे चेहरे पर ये काले धब्बे और गढ्ढे हैं
पत्नी - नई खोज में तो यही रूप सामने आया है ,पत्नी ने सरलता से उत्तर दिया




19.

Funny Hindi Jokes

मॉ-बेटा क्या कर रहे हो ?बेटा- पढ़ रहा हूं|मॉ- शाबास! क्या पढ रहे हो?बेटा- जी फिल्म शोले की स्टोरी| 



20.

Funny Hindi Jokes

एक औरत इंटरव्यू के लिए किसी बड़े शहर में गई... इंटरव्यू में सलेक्शन के बाद उसने सोचा पति चिंता न करें, इसलिए एसएमएस कर दूं. उसका मैसेज गलती से किसी और नंबर पर चला गया. जिस आदमी को वह मैसेज मिला वह अभी-अभी अपनी पत्नी का दाह-संस्कार कर के आ रहा था. एसएमएस पढ़ते ही वह बेहोश हो गया…... क्यों?.. मैसेज कुछ यूं लिखा था… .’मैं सही सलामत पहुंच गई हूं, यहां रहने की भी अच्छी सुविधा है, आप चिंता मत करना…1-2 दिन में आपको भी बुला लूंगी.’



21.

Funny Hindi Jokes

मरीज-डाक्टर मैं बहुत खुश रहता हूं नींद सूकून से आती है, हर काम में दिल भी लगता है और कोई परेशानी भी नहीं है ऐसा क्यों?
डाक्टर- मैं आप की बीमारी समझ गया हूं, आपकी जिंदगी में विटामिन 'सी' की कमी है।



22.

Funny Hindi Jokes

मैं जब भी मित्रो को ऑनलाइन देखता हूं
दिल में बहुत सकून होता है
.
.
.
की मैं अकेला ही फुर्सत में नहीं बैठा हूँ
धंधा इनके पास भी नहीं है



23.

Funny Hindi Jokes

एक तरफ नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए पैसे देने पड़ेंगे, दूसरी तरफ़ लोग पैसे लेकर भी राहुल गांधी को सुनने नहीं जाते.......बहुते नाइंसाफी है रे ई तो!



24.

Funny Hindi Jokes

संता बंता से: 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता: क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता: नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।



25.

Funny Hindi Jokes

केजरीवाल के फैलाए सारे रायते को अगर एक जगह समेट लिया जाए तो दुनिया को आठवां महासागर मिल सकता है।



26.

Funny Hindi Jokes

महिला (डॉक्टर से)- इनकी बीमारी ठीक करो, ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं।
डॉक्टर- आप तो बहुत लक्की हो।
महिला- नही, कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है।



27.

Funny Hindi Jokes

लडका- तुम पर भी भूत का साया आता है क्या?
लडकी - क्या मतलब?
लडका- तुम्हारी बाल बिखेरे प्रोफाइल फोटो देखी?
लडकी - दुष्ट, नहाने के बाद सेल्फी ली थी वो।



28.

Funny Hindi Jokes

मरीज – डॉ. साहब जोड़ों में दर्द रहता है क्या करूँ ?
डॉ. (मरीज को गले लगते हुए) – जोड़े तो भगवान बनाता है पगले इसमें हम डॉ. क्या कर सकते हैं?



29.

Funny Hindi Jokes

टीचर(स्टूडेंट से)-जिस आदमी के दोनों हाथ न हो उसे हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे?
संता-हिंदी में ठाकुर और इंग्लिश में हैंड्स फ्री।



30.

Funny Hindi Jokes

एक युवती अपने बेटे को अपनी सास के पास छोड़कर मायके चली गई.तीसरे ही दिन सास का टेलीग्राम पहुंचा – “जल्दी लौटो… लड़का उदास है !”युवती ने वापस टेलीग्राम भेजा – “किसका लड़का उदास है ?… आपका या मेरा ?”



Previous Post Next Post