Viral Hindi Jokes That Will Leave You Rolling with Laughter 07

1.

Funny Hindi Jokes

साली जीजा से-
क्‍या कर रहे हो ?

जीजा-
मक्खियां मार रहा हूं

साली-
कितनी मारीं ?

जीजा-
3 मेल और 2 फीमेल

साली-
कैसे मालूम ?

जीजा-
तीन शराब की बोतल से चिपकी थीं
और दो फोन से



2.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका (प्रेमी से)- नारी को अबला कहना सरासर अपमान हैं।
प्रेमी (प्रेमिका से)- तो ठीक है, यदि भविष्य में उसे बला कहा जाए तो तुम्हें कोई आपत्ति नही होनी चाहिए।



3.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका (प्रेमी से) - कोई ऐसी बात कहो कि मेरा दिल जोर-जोर से धक्-धक् करने लगे !प्रेमी - पीछे तुम्हारे पापा आ रहे हैं…. !!!



4.

Funny Hindi Jokes

प्रेमी - “अगर वो मेरी नहीं हुई तो मैं उसे किसी और की भी नहीं होने दूंगा … !”...दोस्त – “और अगर तेरी हो गई तो सबकी होने देगा… ???”



5.

Funny Hindi Jokes

अध्यापक - भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते है, और एक दूसरे की परवाह करते हैं
इसका कोई उदाहरण दो
.
.
.
छात्र - बीमार एक होता है और खिचड़ी पूरा घर खाता है
😜😜



6.

Funny Hindi Jokes

डॉक्टर - स्वस्थ रहने के लिए आप रोज एक्सरसाइज किया करो। मरीज- डॉक्टर साहब मैं रोज फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस खेलता हूं। डॉक्टर- तुम रोज कितनी देर खेलते हो। मरीज- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नही हो जाती।



7.

Funny Hindi Jokes

आंटी (ऑन फोन) : बेटा, मम्मी है?
मे : हा जी एक मिनिट. मम्मी
मम्मी : किसका फोन है?
मे : फोन तो अपना ही है, उसपे किसी का कॉल आया है



8.

Funny Hindi Jokes

पिंकी- मम्मी मेरा टीचर कितना प्यारा है।
जीतो-बेटी टीचर बाप के बराबर होता है।
पिंकी-आप हमेशा अपने चक्कर में ही रहना, हमारे लिए ना सोचना।



9.

Funny Hindi Jokes

शराबी घोंचू लाल (अपने फ्रेंड से) - आज तब-तक पिएंगे जब तक वो सामने वाले तीन पेड़ 6 नहीं दिखने लगते।
बार टेंडर : बस करो कमीनों, सामने एक ही पेड़ है....!! अब क्या जंगल बनाओगे!!!



10.

Funny Hindi Jokes

साली: जीजा जी, पांच साल मे 7 बच्चे क्या कर रहे हो ऐसा आप?

जीजा: अरे आप ही लोगों ने तो बोला था कि बेटा मेरी बेटी को कभी खाली पेट मत रखना, देख लो एक भी महीना खाली पेट नहीं है.



11.

Funny Hindi Jokes

बस के गेट पर लटके हुए मुसाफिरों से कंडक्टर ने कहा : भाइयो, अंदर हो जाओ। इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है। लेकिन जब कोई भी अंदर न हुआ तो कंडक्टर गुस्से में बोला : तुम्हें तुम्हारी पत्नी की कसम अंदर हो जाओ! इतना सुनना था कि जो मुसाफिर सीटों पर बैठे थे वे भी गेट पर आकर लटक गए।



12.

Funny Hindi Jokes

मोनू कक्षा छ: में पढ़ता था।
लगातार 4 दिनों तक स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा- तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो?
मोनू- मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें। बच्चे गलत समझते हैं !



13.

Funny Hindi Jokes

लड़की- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई,
लड़का-तो डार्लिंग मैं कौन सा डॉक्टर या इंजीनियर बन गया हूं।



14.

Funny Hindi Jokes

परेशानी हो तो पुलिस से कहना मिनी: मम्मी ने कहा था कि कोई परेशानी हो
तो पुलिस से कहना। सिपाही: हां, कहो?
मिनी: पहले तो मेरे जूते के फीते बांध दो, फिर मेरी नाक पोंछ दो।



15.

Funny Hindi Jokes

जीजा: तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हो?

साली: क्यूंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है

जीजा: ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था.



16.

Funny Hindi Jokes

4 लड़कों को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक पुलिस ने रोका
पुलिस- ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो????,
ये सुनते ही चारों पीछे देखने लगे और एक साथ बोले- ...सालो, पांचवां कहां गिर गया??? जिसने पार्टी देनी थी



17.

Funny Hindi Jokes

विवाहित पुरुषों की नेक राय
कभी अपनी बीवी की बात न काटिए
उसे थोडी देर बोलने दीजिए
फिर वो खुद ही अपनी बात काटने लगेगी




18.

Funny Hindi Jokes

Hight of Positive Attitude
लड़का- आई लव यू…
लड़की- Ha ha ha ha !
.
लड़का (अपने दोस्त से) -देखा भाई… !
वो 4 बार ‘हां’ बोली…!



19.

Funny Hindi Jokes

Santa (B.Com) Saw A Poster At A Police Station: “Two Engineers Wanted For Rape” Santa: “Shit Man, These Engineers Always Get The Best Jobs“



20.

Funny Hindi Jokes

एक बार ‍‍बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा-
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
.......
बच्चा बहुत ही शरारती था।
वो बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?



21.

Funny Hindi Jokes

पत्नी (पति से)- कॉलेज के बारे में तुम्हारा कोई बुरा अनुभव है?
पति (पत्नी से)- हां, तुम्हारी और मेरी पहली मुलाकात कॉलेज में ही हुई थी



22.

Funny Hindi Jokes

लड़की (अपने प्रेमी को): मेरा जानू, माय बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा गोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे? बोल मेरा बच्चा…
लड़का : अरे यार…! प्रपोज कर रही है या गोद ले रही है?



23.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी (दूसरे शराबी से) – यार, मरने के बाद हम स्वर्ग जाएंगे या नरक ?दूसरा – तुम्हें जहां अच्छा लगे चले जाना । पीने के बाद मुझसे तो कहीं आया – जाया नहीं जाता।



24.

Funny Hindi Jokes

अगर रोहित शेट्टी ने Interstellar बनाई होती तो,
उसमे Spaceship की जगह Scorpio होती और स्पेस में इतने धमाके होते कि सूर्य की रौशनी भी कम लगती।



25.

Funny Hindi Jokes

संता शराब पीकर साधू से टकरा गया।
साधू गुस्से में: ऐ मुर्ख, मैं तुझे शराप दे दूंगा!
संता: रुकिए महाराज, मैं गिलास लेकर आता हूँ!



26.

Funny Hindi Jokes

शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है ? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है।
शराबी :-कौन हैं आप?
बीवी :- मुझे भूल गए।
शराबी :- नशा हर गम को भुला देता है बहन.



27.

Funny Hindi Jokes

एक लड़की छाता ठीक करवाने गयी।
दुकानदार: ऊपर का कपड़ा उतारना पड़ेगा और नीचे डण्डा डालना पड़ेगा।
लड़की: जो मर्ज़ी करो बस पानी अंदर नहीं गिरना चाहिए



28.

Funny Hindi Jokes

शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने शिव भगवान प्रकट हुए…
शिवजी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा हो, तो बताओ.
शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना, पर लीवर पूरे 32 देना.



29.

Funny Hindi Jokes

टीचर: पप्पू, तुमने आज भी अपना होमवर्क नहीं किया, बोलो क्या सजा दूँ?
पप्पू: टीचर, मेरे बगल वाली लड़की ने भी नहीं किया, हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दो प्लीज।



30.

Funny Hindi Jokes

संता - खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?
बंता - जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो,
और पीछे से टीचर आकर कहे,
कॉपी छुपा लो.पीछे वाला देख रहा है.
कसम से सीना चौड़ा हो जाता है।



Previous Post Next Post