दगा दे जायें उसे यार नहीं कहते हैं Khushi Funny Hindi Jokes 10

1.






दगा दे जायें उसे यार नहीं कहते हैं
ख़ुशी न दे उसे बहार नहीं कहते हैं
बस एक बार धड़कता है दिल किसी के लिये
जो दुबारा हो उसे प्यार नहीं कहते हैं।



2.






माइकल: बॉस, इस आदमी ने हमारे साथ गद्दारी की है?
अजीत: इस कुत्ते के एक हाथ में टाइटन की घड़ी; और दूसरे हाथ में "एच एम टी" की घड़ी पहनाओ।
माइकल: लेकिन बॉस, यह तो गद्दार है।
अजीत: हम जानते हैं। इसको बताना है कि अब ये दो घड़ी का मेहमान है।



3.




तुम आज हँसते हो हंस लो मुझ पर ये आज़माइश ना बार-बार होगी;
मैं जानता हूं मुझे ख़बर है कि कल फ़ज़ा ख़ुशगवार होगी;
रहे मुहब्बत में ज़िन्दगी भर रहेगी ये कशमकश बराबर;
ना तुमको क़ुरबत में जीत होगी ना मुझको फुर्कत में हार होगी।



4.




एक डाकू जीतो से, "ये सारे ज़ेवर मुझे दे दे"।
जीतो: ले, ये ले।
डाकू: पायल भी दे दे।
जीतो: यह पायल ले, झुमका ले, चूड़ियाँ ले, चैन ले, मुंदरी ले
और
.
..
...
और औरत बन जा साले, कुत्ते!
डाकू: माफ़ करना यार, तू तो ज़ज्बाती हो गई।



5.




हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ;
हम और तुम होंगे न कभी जुदा;
जीवन भर साथ देंगे अपना है यह वादा;
तुझ पर अपनी जान भी वार देंगे, ऐसा है अपना इरादा।
जन्मदिन मुबारक!



6.




हम आपके जन्मदिन पर देते हैं ये दुआ;
हम और तुम मिलकर होंगे कभी न जुदा;
जीवन भर साथ देंगे अपना है ये वादा;
तुझ पर अपनी जान भी देंगे अपना है ये इरादा।
हैप्पी बर्थडे!



7.





संता ने एयरलाइन के ऑफिस में फ़ोन किया, रिसेप्शनिस्ट ने फ़ोन उठाया।
संता: चंडीगढ़ से मुंबई तक कितनी देर का सफर है?
रिसेप्शनिस्ट: एक मिनट सर।
संता ने फ़ोन काट दिया और बड़बड़ाया, "पी कर बैठी है, कमीनी।"



8.




नहीं बन जाता कोई अपना यूँ हीं दिल लगाने से;
करनी पड़ती है दुआ रब से किसी को पाने में;
रखना संभाल कर ये रिश्ते अपने;
टूट ना जायें ये किसी के बहकाने से।



9.





हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइए;
जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो जाइए;
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका;
हकीकत में ना सही ख्वाबों में तो मिल आईये।
शुभ रात्रि!



10.




पप्पू: मम्मी मुझे नींद नहीं आ रही, मुझे कोई कहानी सुनाओ।
जीतो: थोड़ी देर ठहर जा, तुम्हारे डैडी आते ही होंगे। टाइम पर घर न आने की कहानी वो जो मुझे सुनाएंगे, तू भी सुन लेना।



11.





सूरज ने झपकी पलक और ढल गयी शाम;
रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ;
देख कर रात का यह नज़ारा कहने को शुभ रात्रि हम भी आ गए हैं साथ।
शुभ रात्रि!



12.




वो रोया तो बहुत पर मुझसे मुह मोड़ के रोया
कोई मजबूरी होगी उसकी जो दिल तोड़ के रोया||

मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े
पता लगा मेरे पीछे वो उन्हें जोड़ के रोया



13.




भगवान करे क्रिस्मस की सभी ख़ुशियाँ आपके हृदय में निवास करें;
इसीलिए हमारी तरफ से आप और आपके सभी प्रियजनों को इस सार्थक क्रिस्मस और स्वस्थ और सुंदर नए साल की शुभकामनाएं हैं।
बड़े दिन की शुभकामनाएं!



14.




पति-पत्नी दोनों एक रेस्तरां में गए।
पत्नी: सुनो जी, वहाँ जो आदमी बैठा है न, वो जो शराब पी रहा है। शादी से पहले मेरा ब्यॉयफ्रैंड था। जब से मैंने उसे छोड़ा है वो तब से पी रहा है।
पति: क्या बकवास है, कोई इतनी देर तक कैसे जश्न मना सकता है।



15.





दर्द में भी जो हँसना चाहो, तो हँस पाओगे;
टूटे फूलों को भी पानी में डालो, तो उनमें भी महक पाओगे;
ज़िंदगी किसी ठहराव में, कहीं रुकती नहीं;
हिम्मत जो करोगे तो मंज़िल खुद-ब-खुद पा जाओगे।



16.




सिंधी: तुम आज ये पार्टी क्यों दे रहे हो?
पठान: ओये मेरा स्कूटर ग़ुम हो गया है इसलिए।
सिंधी: अरे स्कूटर ग़ुम होने में कौन सी ख़ुशी की बात है?
पठान: अरे ख़ुशी की तो बात है, सोचो अगर स्कूटर पर मैं बैठा होता तो मैं भी ना गुम हो जाता।



17.




संता शराब पी कर बस में चड़ा तो एक साधु बाबा बस में बैठे थे और बोले, "तुम नर्क के रास्ते पर जा रहे हो।"
संता (चिल्लाते हुए): ओये रुको-रुको बस रोको, मैं गलत बस में चढ़ गया हूँ।



18.




पप्पू: यार मैं चाहता हूँ कि जब मैं मरने लगूं तो भगवान मुझे पांच मिनट और दे दे।
बंटी: क्यों, तू अपने पापों का प्राश्चित करना चाहते हो?
पप्पू: अबे नहीं मोबाइल भी तो फॉर्मेट करना पड़ेगा, नहीं तो मरने के बाद भी घर वाले गालियाँ देंगे।



19.





टीचर: अगर तुम्हारा इरादा पक्का हो तो जो तुम हासिल करना चाहते हो वो ज़रूर मिलता है।
पप्पू: बिलकुल नहीं मिस, अगर ऐसा होता तो आप मेरी मिस नहीं मिसिज़ होती।



20.





पप्पू (एक लड़की से): तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की: क्यों बताऊं? मैं तुम्हें जानती तक नहीं।
पप्पू: मत बताओ, मैं कौन-सा तुम्हें अपनी बीएमडब्ल्यू में बिठा रहा हूँ।
लड़की: गुड्डी, बी.कॉम सेकंड इयर। सामने वाली गली में सीधे हाथ की तरफ चौथे नंबर पर घर है मेरा - 32/बी। घर में एक छोटा भाई और मम्मी-पापा हैं। ट्यूशन का टाइम शाम 6 से 8।
पप्पू: ओके, जिस दिन बीएमडब्ल्यू खरीद लूंगा, उस दिन जरूर बिठाऊंगा।



21.




न आज लुत्फ़ कर इतना कि कल गुज़र न सके;
वह रात जो कि तेरे गेसुओं की रात नहीं;
यह आरजू भी बड़ी चीज़ है मगर हमदम;
विसाले यार फकत आरजू की बात नहीं।



22.




पठान एक मोबाइल कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया। लेकिन उसे पहले ही सवाल के जवाब में भगा दिया गया।
सवाल: सबसे लोकप्रिय नेटवर्क कौन सा है?
पठान ने जवाब दिया, "अल-क़ायदा"।



23.




डॉक्टर मरीज़ से: माफ़ करना, ऑपरेशन करते वक़्त रबर के हैंड ग्लव्स(Hand Gloves) आपके पेट में रह गए हैं, अब ऑपरेशन दोबारा करना पड़ेगा।
मरीज़: अबे पागल है क्या? ये लो 20 रूपए, नए ले आना।



24.




मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा;
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा;
दुखो की कभी काली रात ना आये;
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा;
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।



25.




सब फूलों की जुदा कहानी है;
खामोशी भी तो प्यार की निशानी है;
ना कोई ज़ख्म है, फिर भी ऐसा एहसास है;
यूँ महसूस होता है कोई आज भी दिल के पास है।



26.





हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब तो दो;
चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो;
एक दिन पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे;
सिर्फ कोशिश करके एक शुरुआत तो दो।
सुप्रभात!



27.




तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं;
सनम की याद में हर-दम ख़ुदा को याद करते हैं;
उन्हीं के इश्क़ में हम नाला-ओ-फ़रियाद करते हैं;
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं।



28.




दिल पे क्या गुज़री, वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है, वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गया, घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घौंसला, वो तूफान क्या जाने!!



29.




एक खिलौना टूट जाएगा नया मिल जाएगा;
मैं नहीं तो कोई तुझ को दूसरा मिल जाएगा;
भागता हूँ हर तरफ़ ऐसे हवा के साथ साथ;
जिस तरह सच मुच मुझे उस का पता मिल जाएगा।



30.




दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे;
हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे;
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है;
हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे।
शुभ रात्रि!



Previous Post Next Post