साथ ना छूटे आप से कभी यह दुआ करता हूँ Majedar Hindi Jokes 17

1.




साथ ना छूटे आप से कभी यह दुआ करता हूँ;
हाथों में सदा आपका हाथ रहे बस यही फरियाद करता हूँ;
हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे दरमियान;
दिल से ना हों जुदा, रब्ब से यही इल्तिजा करता हूँ।
शुभ रात्रि!



2.





बंता: फिल्मी ज़िंदगी और असल ज़िंदगी में क्या अंतर है?
संता: फ़िल्म में बहुत मुश्किलों के बाद शादी होती है और असल ज़िंदगी में शादी के बाद बहुत मुश्किल होती है।



3.




पठान आँखें बंद करके शीशे के सामने बैठा था।
तो यह देखकर दुसरे पठान ने पुछा: खान भाई क्या कर रहे हो?
पठान: यार, मैं देख रहा हूँ कि हम सोता हुआ कैसा लगता है!



4.




ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई;
हमनें कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई;
हर शमां पर नाम लिख दिया दोस्ती का;
इसकी रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई;
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई।



5.





टीचर पप्पू को डाँटते हुए: तुम्हारे इतने कम नंबर क्यों हैं? कुछ पढ़ा नहीं था क्या?
पप्पू: टीचर मैं तो सुबह चार बजे उठ गया था पढ़ने के लिए।
टीचर: फिर?
पप्पू: फिर मैं बाथरूम गया और वहीं सो गया।



6.




जीतो ने सुहागरात पर प्रीतो का हाल जान ने के लिए उसे फ़ोन किया।
जीतो: "क्या चल रहा है बेबी?"
प्रीतो उदास होते हुए बोली, "यार, वो मेरे करीब आने लगे तो मैंने कहा क्या कर रहे हैं? तब से उन्होंने मुझे पोगो देखने के लिए बैठाया हुआ है।"



7.




एक औरत क़ब्र पर बैठी थी। एक राहगीर ने पूछा, "डर नहीं लगता?"
औरत: क्यों? इसमें डरने की क्या बात है। अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई।
शुभ गर्मी।



8.




मैं अनुरोध करूँगा आमिर खान से - वह एक एपिसोड "सत्यमेव जयते" का उन लोगो पर जरूर बनाये...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जो दारु नही पीते पर साथ बैठ कर सारा नमकीन खा जाते हैं।



9.




तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम;
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम;
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम;
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।
शुभ वैलेंटाइन्स दिवस।



10.




पठान: तुम हमको 3 लाख रुपये दो, हम तुम्हें 15 दिन के बाद लौटा देगा।
15 दिन के बाद आदमी बोला, "लाओ खान हो गए 15 दिन"।
पठान हैरानी से बोला: हैं, ये लो।
आदमी: अबे ये तो लोटा है?
पठान: हम भी तो यही बोला था कि 'लोटा' देगा।



11.




अजनबी रहना पर किसी का इंतज़ार मत करना;
किसी के प्यार के लिए खुद को बेकरार मत करना;
अच्छा साथी मिल जाए तो हाथ थाम लेना;
पर दिखावे के लिए किसी से प्यार मत करना।



12.




एक आदमी ने अपने फेसबुक स्टेटस में लिखा, "पत्नी चाहिए"।
2 लड़कियों ने इसे Like किया और 140 आदमियों ने Comment किया, "मेरी ले जा"।
आदमी ने दोबारा लिखा, "माँग नहीं रहा, पूछ रहा हूँ"।



13.




रुलाना हर किसी को आता है;
हसाना हर किसी को आता है;
रुला के जो मना ले, वो सच्चा यार है;
और जो रुला के खुद भी आंसू बहाए वो आपका प्यार है।



14.




जीतो बहु के घर पर आने पर बहु से बोली, "बेटी, आज से मुझे माँ और अपने ससुर को पापा कहना।"
पप्पू जब शाम को घर आया तो बहु बोली, "माँ भैया आ गये हैं।"



15.




दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे;
हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे;
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है;
हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे।
शुभ रात्रि!



16.




नयी-नयी शादी के बाद नव-विवाहित जोड़ी सब्जी लेने गयी।
सब्जीवाला: बाबूजी, बहू तो कान्वेंट में पढ़ी होंगी।
पति (पूरी तरह ख़ुशी से सीना फुला कर): भाई कैसे पहचाना?
सब्जीवाला: थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू जो रख रही हैं।



17.





पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेस्त्रां में गया तो गर्लफ्रेंड ने कहा, "मुझे बर्गर खाना है।"
पप्पू गया और बर्गर ले आया।
गर्लफ्रेंड: थैंक्स!
पप्पू: सिर्फ थैंक्स!
गर्लफ्रेंड: अच्छा और क्या चाहिए?
पप्पू: चुपचाप आधा बर्गर दे दे नहीं तो आँख फोड़ दूंगा।



18.





ना पूछो हाल मुझसे धड़कनो की रफ़्तार का;
असर आज भी है आँखों में मेरे दीदार का;
लिख दिया है अपना अफसाना लफ्ज़ो में तुझको;
सुन लो मेरी आवाज में एक नगमा प्यार का!



19.




ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है;
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है;
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी;
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक है।



20.




पती-पत्नी के बीच लड़ाई हुई तो पत्नी बाजार जा कर जहर लाई और खा गयी लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई।
पति (गुस्से से): सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो पैसे भी गए और काम भी नही हुआ।



21.




या रब तू अपना जलवा दिखा दे;
उनकी ज़िंदगी को भी अपने नूर से सज़ा दे;
बस इस दिल की यही दुआ है ऐ मालिक;
उनके सपनो को तू हक़ीक़त बना दे।
शुभ रात्रि!



22.




जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है,
दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं... क्योकि वो कठोर होते है।



23.




तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से;
लेकर आऊं तोहफा मैं फूल और बहारों से;
हर एक ख़ुशी मैं दुनिया की तेरे लिए ले आऊं;
सज़ा दूँ यह महफ़िल मैं हसीन नज़ारों से।
जन्मदिन मुबारक़!



24.




सभी लोग तो कभी अच्छे नहीं रहते;
जिनसे सच सीखा है वो भी सच्चे नहीं रहते;
क्यों ऐसा होता है ऐतबार की टूटी देहलीज़ पर;
जो बहुत अपने हैं, अक्सर अपने नहीं रहते।



25.




ना कर आसमान की हसरत, ज़मीन की तलाश कर;
सब है यहीं कहीं और ना तू कुछ तलाश कर;
पूरी हो हर आरज़ू तो क्या मज़ा है जीने का;
अगर जीना है तो किसी हसीन वजह की तलाश कर।



26.




सुबर्तो रॉय ने संजय दत्त को फ़ोन किया यह पूछने के लिए कि पैरोल का क्या जुगाड़ है?
संजय दत्त ने जवाब दिया: मुझे तो पैरोल के लिए 'मान्यता' प्राप्त है।



27.




नौकर: बीवी जी मुझे पागलखाने में ज्यादा तनख्वाह की नौकरी मिल रही है।
जीतो: लेकिन तुम्हें पागलखाने में काम करने का तजुर्बा कहां है?
नौकर: वहां का न सही आपके घर काम करने का तजुर्बा तो है।



28.




हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ;
हम और तुम मिलकर न होंगे कभी जुदा;
जीवन भर साथ देंगे अपना है यह वादा;
तुझ पर जान भी देंगे अपना है ये इरादा।
जन्मदिन की मंगलमय कामनाएं।



29.




खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है;
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है;
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से;
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुप्रभात!



30.





संता की लोटरी में पेरिस (Paris) घूमने का टिकेट निकला तो उसने जीतो को फोन किया और कहा, "जीतो, मेरे साथ पेरिस चलोगी?"
जीतो ख़ुशी से बोली, "हाँ हाँ बिलकुल, पर आप बोल कौन रहे हैं?"



Previous Post Next Post