150+ Aashiqui Hindi Shayari for Lovers | रोमांटिक और दिल छू जाने वाली शायरी कलेक्शन

Hindi Shayari


अगर आप अपने प्यार का इज़हार शायरी के ज़रिए करना चाहते हैं, तो ये कलेक्शन आपके लिए है। यहाँ आपको मिलेंगी 150 से भी ज्यादा दिल छू जाने वाली आशिकी शायरी जो मोहब्बत के हर एहसास को बयां करती हैं।

चाहे पहला प्यार हो या अधूरी मोहब्बत, दर्द भरी यादें हों या रोमांटिक पल—हर मूड के लिए खास शायरी यहाँ है। इन शायरियों को आप अपने WhatsApp Status, Instagram Captions, या प्यार भरे Messages में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।







1.


तेरे शहर में आके बेनाम हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान को खो गए
, जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे की,
जैसे तेरी आशिकी के गुलाम ही हो गए !!



2.


आदत है या तलब,
इश्क है या चाहत,
तू दिल मे है या साँसों मे,
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी,
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा,
पर जो भी है सिर्फ तू है !!



3.


जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबां पर लाओ,
और बयां कर दो आज बस तुम,
कहो और कहते ही,
जाओ हम बस सुनें ऐसे,
बेज़ुबान कर दो !!<



4.


एक आदत सी हो गयी है चोट खाने की,
भीगी हुए पलकों संग मुस्कुराने की,
काश अंजाम वफ़ा का पहले ही जानते,
तो कोशिश भी नहीं करते दिल लगाने की !!



5.


मेरी नजरों से पूछ तेरी आशिक़ी,
की हद क्या है,
जरा करीब से देख इनमें तेरी तस्वीर,
की गहराई क्या है !!



6.


कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी,
दुआ दो मुझको !!



7.


गज़ब की आशिकी है तेरी इन निगाहो में,
जब भी देखती है डूबने को,
मजबूर कर देती है !!



8.


झुकाया तुने झुके हम बराबरी ना रही,
ये बन्दगी हुई ऐ दोस्त आशिकी ना हुई !!




9.


हमें भी याद रखें जब लिखों,
तारीख गुलशन की,
की हमने भी लुटाया है चमन में,
आशियां अपना !!



10.


आदत है या तलब,
इश्क है या चाहत,
तू दिल मे है या साँसों मे,
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी,
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा,
पर जो भी है सिर्फ तू है !!



11.


वक़्त जब बुरे थे तब तुम थे मेरे साथ,
अगर आज मेरे अच्छे वक़्त में तुम नही रहोगे,
तो क्या करूँगा ये अच्छे वक़्त का !!



12.


जन्नत-ए-इश्क मैं हर बात,
अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को,
शायरी नसीब होती है !!



13.


मैने ईश्क करने का मिजाज बदल दिया है,
अब तो बस तन्हाईयों से आशिकी करते हैं !!



14.


समुंदर बहा देने का जिगर,
तो रखते है लेकिन,
हमें आशिकी की नुमाइश की,
आदत नहीं है दोस्त !!



15.


न खबर होगी तुम्हे मेरी आशिकी की,
सुना है सांसो की हद सिर्फ मौत होती है !!



16.


ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की,
सब सपना था !!



17.


गज़ब की आशिकी है,
तेरी इन निगाहो में,
जब भी देखती है डूबने को,
मजबूर कर देती है !!



18.


मैं आशिक हूं दिवाना क्या,
बिगाडे़गा मेरा जमाना,
सबको सिखा दूंगा प्यार करके,
प्यार को निभाना !!




19.


इतना करुगा मुहब्बत के तू खुद कहेगी,
देख वो मेरा आशिक जा रहा है !!



20.


हुस्न वालों की नियत,
जबसे खराब हो गई,
जिन्दगी आशिकों की तबसे,
बर्बाद हो गई !!



21.


हमारे जख्मो की वजह भो वो है,
हमारे जख्मो की दवा भी वो है,
नमक जख्मो पे लगाये भी तो किया हुआ,
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो है !!



22.


आशिकों की जिन्दगी में,
चैन नहीं बेचैनी है,
ये हम नही बेचारे महोदय,
खुद कहते हैं !!



23.


हद से गुजरने को,
बेकरार होती है,
ये तेरी आशिक़ी मुझे,
इतना क्यों बेचैन करती है !!



24.


ज़िन्दगी आशिकों की आफत में,
सजा मिली उनको इश्क मोहब्बत में !!



25.


कोई देखे नही आशिकी उम्र भर,
मनाती रही मै नाखुशी इस कदर,
नाम उसका लबों पर ना आया कभी,
यूँ निभाती रही आशिकी उम्र भर !!



26.


मोहब्बत में महबूबा संग,
आशिक आवारा हो गया,
डुबा दिया दरिया में दुश्मनों ने,
कुदरत के कमाल से किनारा हो गया !!




27.


दिसंबर की सर्दी है तेरी आशिकी जैसी,
याद भी करूँ तो पूरा बदन कांपता है !!



28.


दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी निगाह को इनकार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं !!



29.


आशिक है पागल दिल लगाने वाले,
माशूक है अब के ज़माने वाले !!



30.


फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है ये ही दुआ बार बार आपको !!



31.


आशिकी की किताब का एक उसूल बताते हैं,
मुड़ कर देखा तो इश्क़ माना जाएगा !!



32.


प्रेम यक़ीन दिलाने का मोहताज नहीं होता,
एक दिल धड़कता है तो दुजा समझता है !!



33.


जमाना चाहे कुछ भी कहे,
लेकिन आशिक़ सिर्फ इश्क़ की,
फिराक में होगा !!



34.


कोई सस्ता सा इलाज हो तो बताना,
एक गरीब को इश्क हुआ है,
मँहगाई के इस दौर में !!



35.


मिल जायेंगा हमें भी कोई,
टूट के चाहने वाला,
अब सारा शहर का शहर तो,
बेवफा नहीं हो सकता !!




36.


देख के हाल शरीफों का कि,
शराफत छोड़ दी हमने,
देखा जो हल आशिकों का कि,
मुहब्बत छोड़ दी हमने !!



37.


सच्चों की कमी झूठों की है,
भरमार जमाना ख़राब है,
झूठों के साथ साथ सच्चे,
आशिक भी बर्बाद है !!



38.


यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल न सके आपसे,
यकीन रखना अखियों में,
इंतज़ार वही रहेगा !!



39.


सुन्दर चेहरे के लिए आशिक़ो की कमी नहीं,
तलाश तो उसकी है जो दिल से प्यार करे !!



40.


ये जो तुम्हारी याद है,
बस यही एक मेरी जायदाद है !!



41.


फूल हूँ गुलाब का,
चमेली का मत समझना,
आशिक हूँ आपका,
अपनी सहेली का मत समझना !!



42.


वादा ना करो अगर निभा ना सको,
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,
पर एक खास रखो,
जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको !!



43.


कितनी है आशिकी तुमसे ये कह नहीं पाते,
बस इतना कह सकते हैं के,
तुम बिन रह नहीं पाते !!



44.


इस कदर तुझ से प्यार हुआ,
की हम बन बैठे आशिक,
तुम ही बता दो ए बेवफा,
क्या कमी थी मेरे प्यार में आखिर !!



45.


उनकी चाल हीकाफी थी इस दिल,
के होश उड़ने के लिए,
अब तो हद हो गयी जब से वो,
पाँव में पायल पहनने लगे !!



46.


प्यार वो जख्म है जो कभी भरता नही,
ये वो सफर है जो मर के भी,
ख़त्म होता नही !!



47.


सब्र करो इतना के आशिकी,
भी बेहूदा न लगे,
खुदा मेहबूब न लगे और,
मेहबूब खुदा न लगे !!



48.


तेरे होंठों पे हो बस मुस्कान ऐसा,
में कुछ आज करू,
ना होने दो कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर के तुझे प्यार करू !!



49.


इशारों में बात करनी थी तो पहले बताते,
हम शायरी को नही आँखों को सजाते !!



50.


बहुत महँगी हुई अब तो वफा,
लोग कहाँ मिलते हैं जो सच्चा प्यार करें,
मोहब्बत तो बन गई है अब सजा,
आशिक कहाँ मिलते हैं जो संग संग,
इश्क का दरिया पार करें !!



51.


वक़्त के बदलने से इश्क़ कहाँ बदलता है,
आप से प्यार था आप से ही प्यार है !!




52.


फ़ुलो के साथ कांटे नसीब होते है,
खुषी के साथ गम भी नसीब होता है,
यु तो मजबुरी ले डुबती हर आशिक को,
वरना खुषी से बेवफ़ा कौन होता है !!



53.


मैने ईश्क करने का मिजाज,
बदल दिया है,
अब तो बस तन्हाईयों से,
आशिकी करते हैं !!



54.


बच बच के निकले बिजली फिर भी गिरी,
आशियां बचाया तो मगर बचाना फिजुल था !!



55.


प्रेम यक़ीन दिलाने का मोहताज,
नहीं होता,
एक दिल धड़कता है तो,
दुजा समझता है !!



56.


मुमकिन हो तो मेरे दिल मे रह लो,
इससे हसीन मेरे पास कोई घर नही !!



57.


उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।



58.


इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।



59.


ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो।



60.


मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।



61.


मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।



62.


माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है।



63.


हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही,
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।



64.


मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक ज़िन्दगी चाहिए।



65.


सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।



66.


कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।



67.


एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए,
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए,
कर्ज़दार रहेंगे हम जन्मो जन्म,
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए।



68.


कितना प्यार करते हैं तुमसे
यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना
तुम्हारे रहना नहीं आता।



69.


खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिससे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।



70.


इश्क की उम्र नहीं होती,
ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है,
जब होता है बेहिसाब होता है।



71.


होठों पर नाम हे तेरा,
दिल में याद हे तेरी,
ज़माने से हमें क्या लेना,
जब तुझमे बसी है जान मेरी।



72.


खुदा प्यार सबको देता है,
दिल भी सबको देता है,
दिल में बसाने वाला भी सबको देता,
लेकिन दिल को समझने वाला
सिर्फ नसीब वालों को देता है।



73.


हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते,
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।



74.


दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं,
जी चाहता है कि आप को रोज़ देखु,
वह वक्त कभी आता नहीं।




75.


धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम।



76.


नजरे-करम मुझ पर इतना न कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पीला इश्क़-ये-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।



77.


हस्ती तुम हो, खुशी मेरे दिल को होती है,
तकलीफ़ में तुम होती है, तो आँखें मेरी रोती है,
दूर तुम जाओ बेचैनी मुझे होती है,
कभी आजमा कर देखो मोहब्बत ऐसे होती हैं।



78.


तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी,
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी,
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है,
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी।



79.


आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो।



80.


मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी,
मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी,
मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी,
मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी।



81.


मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा यह दिल जिसके लिए
वह मेरी जान हो तुम।



82.


प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए ,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।



83.


जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कही कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम।



84.


मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।



85.


जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से।



86.


इश्क वो नहीं जो तुझे
मेरा कर दे,
इश्क वो है जो तुझे किसी
और का ना होने दे।



87.


ना कोई परी चाहिए,
ना कोई मिस वर्ल्ड चाहिए,
मुझे तो पगली तेरे जैसे दिल में बसाने वाली
सिंपल सी क़्वीन चाहिए।



88.


काश खुशियों की कहीं दुकान होती,
और हमारी वहाँ पहचान होती,
आपका हर पल खुशियों से भर देता,
कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती।



89.


तेरी धड़कन ही ‪ज़िंदगी‬ का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी ‪‎मोहब्बत‬ तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।



90.


मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।



91.


ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है,
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।



92.


काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ।



93.


प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और
Ego हो, प्यार तो वो है,
जिसमें एक रूठने में Expert हो तो
दूसरा मनाने में Perfect हो।



94.


दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
किसी के दिल में या किसी की दुआओं में।



95.


कीमत पानी की नही प्यास की होती हैं,
कदर मौत की नही सास की होती हैं,
प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया में,
पर कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है।




96.


मै मिलने को तुमसे ‘बहाने’ करू,
तू मुस्कुराये और वजह मै बनू।



97.


ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।



98.


तेरी Lovely सी आँखों ने मुझपे ऐसा Effect किया,
की दिल ने सबको छोड़ के तुझको ही Select किया।



99.


मोहब्बत तो एक तरफा होती है,
जो हो दो तरफा तो उसे नसीब कहते है।



100.


तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।



101.


इश्क़ का इम्तिहान आसान नही,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नही,
मुदते बीत जाती है किसी के इंतजार में,
ये सिर्फ लम्हे दो लम्हे का काम नही।



102.


प्यार कहते है आशिकी कहते है कुछ लोग उसे
बंदगी कहते है मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।



103.


चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।



104.


बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों
की List
पहली भी तुम और
आख़री भी तुम।



105.


प्यार का पता नही
ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही
दिल की धड़कन हो तुम।



106.


मोहब्बत सूरत से नही होती,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है,
जिनकी कद्र दिल में होती है।



107.


कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी स्पेशल होता है, क्योंकि…
स्माइल तो सबके लिए होती है मगर
गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है जिसे
हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं।



108.


परछाई बन कर जिंदगी भर
तेरे साथ चलने का इरादा है,
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें
तेरे साथ जीने का वादा है।



109.


मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,
क्योंकि मेरे पूरी जिंदगी ही तू है।



110.


तेरी यादों की खुशबू से, हम महकते रहतें हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं, बहकते रहतें हैं।



111.


इतना प्यार करते हैं तुमसे यह कहा नहीं जाता,
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता।



112.


मोहब्बत की इंतिहां न पूछिए,
इस प्यार की वजह न पूछिए,
हर सांस में समाए रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिए।



113.


दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।



114.


बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
याद करने वाले तो बहुत है आपको,
दिल से तंग करने वाले तो सिर्फ हम हैं।



115.


जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे यह प्यार का सफर हमारा,
दुआ करो रब से कभी यह रिश्ता कम ना हो।



116.


तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती है,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।



117.


उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं,
दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
तो सच कहूँ तो एक तेरे सिवा कुछ भी खास नहीं।



118.


मुस्कान आपके होठों से कही जाए नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आए नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वह ख्वाब कभी आए नहीं।



119.


यह मोहब्बत भी अजीब होता है,
जो किसी किसी को नसीब होता है,
लोग कहते हैं इसको जिंदगी,
मगर यह मौत के बहुत करीब होता है।



120.


तुम्हारी हँसी से चाँद भी शरमा गया,
तुम्हारी खुशबू से फूल भी मुरझा गया,
किस जहाँ से आए हो तुम,
जो देखते ही मुझे तुम पर प्यार आ गया।



121.


धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों की इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला और आखरी प्यार हो तुम।



122.


मुझे उस दिन का वक्त है,
जब मेरी आँखें मम्मी की डांट से नहीं
बल्कि तुम्हारे Morning kiss से खुलेगी।



123.


कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,
थोकड थी हाथ में हौसला दिलाया आपने,
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे आशिक़ बनाया आपने।





124.


हर खुशी से खूबसूरत तेरी शान कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी,
हर बार मे यह ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ।



125.


तरसता है दिल आपकी आवाज के लिए,
आपके प्यार भरे चंद अल्फाज के लिए,
आरजू है आपकी अदा पर फना हो जाए,
बेताब है दिल एक मुलाकात के लिए।



126.


काश एक दिन ऐसा भी आए,
वक्त का पल थम जाए,
सामने बस तुम ही रहो,
और उम्र गुजर जाए।



127.


बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिए जमाने की खुशियाँ,
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी।



128.


मेरी जिंदगी तुमसे है,
इतनी मोहब्बत तुमसे है,
मांगते रहते हैं रोज खुदा से तुमको,
मुझे इतनी चाहत तुमसे है।



129.


रब से आपकी खुशियाँ मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हँसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।



130.


तुझे पाने की ख्वाहिश तो तब से और भी बढ़ गई हैं,
जब से तुम ने कहा है कि हम तेरे नहीं हो सकते।



131.


कौन कहता है कि प्यार में नशा नहीं होता,
सच्चा प्यार मिल जाए तो किसी जन्नत से कम नहीं होता,
एक बार करके तो देखो किसी खुशी से कम नहीं होता।



132.


तुम्हें देखता हूँ तो वक्त ठहर सा जाता है,
तुम्हें मिलता हूँ तो दिल की धड़कन तेज सी हो जाती है,
अब तुम्हें कैसे बताए कि तुम्हारी एक हँसी,
हमारी जिंदगी जन्नत सी जैसी हो जाती है।



133.


हम से बचकर कहा जाओगे,
अपने दिल से हमे निकालोगे कैसे,
हम वो खुशबू है जो सासो में बसते है,
खुद के सासो को रोक पाओगे कैसे।



134.


तुम्हारा इंतज़ार हमें हर पल रहता है,
हर लम्हा हमें तुम्हारा एहसास रहता है,
तुम्हारे बिना धड़कने रूक जाती हैं हमारी,
क्योंकि तुम्हारा एहसास ही हमारी धड़कन बनकर रहता है।



135.


यु तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम,
फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम,
तुम बिन कोई और नहीं है मेरा,
क्या इसी बात का फायदा उठाते हो तुम।




136.


तुम्हें देखकर जिंदगी खिल जाती है,
उदास चेहरे पर हँसी छा जाती है,
यह सांसे तो यूं ही चलती है,
मेरे जीने की वजह तो तुम्हारी खुशी है।



137.


फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होंठो से नहीं कहते,
यह फसाना तो निगाहों से बयां होता है।



138.


आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहाँ की खुशियाँ तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो।



139.


दो पल की इस जिंदगी में,
खुदा से सिर्फ मांगा है तुम्हें,
दुनिया की इस भीड़ में काश खुदा मिला दे हमें।



140.


मैं मुसाफिर बनु रास्ता हो तेरा,
मंजिलों से मेरी वास्ता हो तेरा,
रोशनी से तेरी हो सवेरा मेरा,
तू जहाँ भी रहे हो बसेरा मेरा।



141.


पहली मोहब्बत के लिए दिल किसे चुनता है,
वह अपना हो ना हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।



142.


सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा,
दिल में रहो प्यार का एहसास सदा जिंदा,
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।



143.


कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
कल बेवफा यह जुबान इजहार कर बैठी।



144.


खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पर आकर,
क्या ढूंढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है,
इंसान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई।



145.


आँखो की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़कर हदे में आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ।



146.


परछाई तेरी मेरे दिल में बसी है,
यादें तेरी मेरी आँखों में बसी है,
कैसे भूल जाऊं तुझे मैं ए सनम,
मोहब्बत तेरी मेरी सांसों में बसी है।



147.


आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जिए भी तो कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है।



148.


बेताब सा रहने की आदत सी पड़ गई,
दिल में उनके प्यार की खुशबू बिखर गई,
आँखों से गुजरे थे वह एक ख्वाब की तरह,
उनकी हँसी सूरत मेरे दिल में उतर गई।



149.


सपना कभी साकार नहीं होता,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता,
सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में,
मगर दोबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।




150.


मेरी मोहब्बत है वह कोई मजबूरी तो नहीं,
वह मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नहीं,
यह कुछ सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नहीं,
कम है कि बसा है मेरी सांसों में वो।



151.


इश्क करना है किसी से तो बेहद कीजिए,
हदे और सरहदे तो ज़मीन की होती है,
दिलों की नहीं।



152.


तुझको पाने की तम्मना में गुजारी होती,
एक जान और भी होती तो तुम्हारी होती।



153.


ना जाने किस उमर को शायरी कहते हो तुम,
हम तो वो लिखते हैं जो तुमसे कह नहीं पाते।



154.


कभी आओ इस कदर की आने में लम्हा,
और जाने में जिंदगी गुजर जाए।



155.


काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से।



156.


सिर्फ दिल चुराए हो अभी बहुत कुछ बाकी है,
मोहब्बत मुकम्मल नहीं है अभी निगाह बाकी है।



157.


प्यार भी करते हैं,
गुस्सा भी करते हैं,
पर तेरे बिना रह नहीं सकते,
जो भी करते हैं तेरे लिए करते हैं।



158.


अभी आए, अभी बैठे, अभी दामन संभाला है, तुम्हारी जाऊं जाऊं ने हमारा दम निकाला है।



Post a Comment

Previous Post Next Post